हुडंई इण्डिया ने जारी किए क्रेटा के ऑफिशियल स्केच (एक्सटिरियर और इंटिरियर)

प्रकाशित: जून 10, 2015 12:12 pm । raunakहुंडई क्रेटा 2015-2020

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

हुडंई मोटर्स इण्डिया ने अपनी अपकमिंग काॅम्पेक्ट एसयूवी क्रेटा के ऑफिशियल स्केच जारी किए हैं। यह कार चाइना की एक्सक्लूसिव ix25 पर बेस्ड है जो भारत में अगले महिने 21 जुलाई को लाॅन्च होने जा रही है। आपको बता दें कि पहले हुडंई क्रेटा को इस साल के बीच में भारतीय कार बाजार में उतारे जाने की खबरें थी लेकिन मारूति सुज़ुकी एस-क्राॅस जुलाई में आ रही है जिसे देखते हुए कंपनी ने अपनी इस काॅम्पेक्ट एसयूवी को जुलाई माह में लाॅन्च करने का निर्णय किया है।

आॅवरआॅल लुक की बात करें तो क्रेटा कोरियन कंपनी की फ्लूडिक स्कल्प्चर 2.0 (FS 2.0) डिज़ाइन फिलोस्पी पर बेस्ड है जिसे हम एलीट आई10 और सेन्टोफे सहित हुडंई की नई कारों में देख चुके हैं। फ्रन्ट में देखने पर हैक्सेग्नल 3-स्लेट ग्रिल, हैडलेम्प्स से जुड़ी हुई नजर आती है, वहीं प्रोजेक्टर हैडलेम्प्स के साथ DRLs भी दिए गए हैं। साइड प्रोफाइल में कार के चारों ओर क्लेडिंग और डायमंड कट अलाॅय व्हील्स काफी खूबसूरत हैं।

वहीं केबिन में ड्यूल टोन इंटिरियर और बाकी के फीचर्स हुडंई वरना और एलीट आई-10 की तरह एक समान होने की उम्मीद की जा सकती है। चाइना में इस माॅडल सीरीज़ में मौजूद मल्टीपल डेशबोर्ड प्लेट कलर ऑप्शन को देखते हुए संभावना है कि हुडंई इसी तर्ज पर भारत में भी इसे लाॅन्च करे, जैसा कि हम एक्टिव आई-20 में देख चुके हैं। ऑफिशियल डिजाइन में हुडंई ने नाॅन-टचस्क्रीन आॅडियो यूनिट को प्रदर्शित किया है लेकिन इस फीचर के आने की उम्मीद की जा सकती है। इसके अलावा, स्टेरिंग व्हील नया है लेकिन हुडंई वरना से मिलता-जुलता है, वहीं कार में काफी स्पेस भी दिखता है। इसके साथ ही सुविधा के लिए हैंडब्रेक के पास दो कप होल्डर और रियर एसी वेन्ट्स भी लगे हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience