हुंडई 25 फीसदी तक बढ़ाएगी क्रेटा का प्रोडक्शन
प्रकाशित: अगस्त 24, 2016 05:23 pm । alshaar
- 11 Views
- Write a कमेंट
एसयूवी सेगमेंट में हुंडई की क्रेटा किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इसे शुरूआत से ही अच्छी प्रतिक्रिया मिलती आई है। हुंडई ने अब इसका प्रोडक्शन 25 फीसदी तक बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी का मानना है कि आने वाले त्यौहारी सीज़न में क्रेटा की मांग और ज्यादा बढ़ेगी ऐसे में बढ़ी मांग को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रोडक्शन बढ़ाना ही एक रास्ता बचता है।
इससे पहले अप्रैल महीने में भी कंपनी ने क्रेटा का प्रोडक्शन बढ़ाया था। उस समय प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला इसके लम्बे वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए लिया गया था।
पिछले महीने यानी जुलाई में हुंडई की क्रेटा टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में 11वें स्थान पर थी। जुलाई में इसकी 7,981 यूनिट बिकीं। जुलाई 2015 की तुलना में क्रेटा को 18 फीसदी की ग्रोथ हासिल हुई।
इसके साथ ही हुंडई की योजना क्रेटा (विदेशी बाजारों में आईएक्स25) को 92 देशों में निर्यात करने की भी है। फिलहाल भारत में बनी हुंडई क्रेटा को 45 देशों में निर्यात किया जा रहा है, जिसमें अफ्रीका, लैटिन अमेरिका जैसे बाजार शामिल हैं।