• English
  • Login / Register

जीएसटी के बाद कितने कम हुए हुंडई क्रेटा के दाम, जानिये यहां

प्रकाशित: जुलाई 10, 2017 05:46 pm । cardekhoहुंडई क्रेटा 2015-2020

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा काफी लोकप्रिय है, इसे हर महीने करीब 10,000 बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं। क्रेटा की पॉपुलर्टी को भुनाने के लिए कंपनी समय-समय इस पर स्पेशल ऑफर देती आई है, जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) लागू होने के बाद यह एसयूवी और भी सस्ती हो गई है। आइए जानते हैं जीएसटी के बाद हुंडई क्रेटा के दाम कितने कम हुए हैं...

हुंडई क्रेटा के दाम दिल्ली में 36,000 रूपए से लेकर 63,000 रूपए तक कम हुए हैं, जबकि मुंबई में इसके दाम 90,000 रूपए से लेकर 1.4 लाख रूपए तक कम हुए हैं। कंपनी का कहना है कि अलग-अलग शहरों में कीमतों में अलग-अलग कटौती हो सकती है।

दिल्ली में ये हैं हुंडई क्रेटा के दाम

मॉडल वेरिएंट जीएसटी से पहले की कीमत जीएसटी के बाद की कीमत अंतर
हुंडई क्रेटा ई पेट्रोल 9.28 लाख रूपए 8.92 लाख रूपए 36,000 रूपए
हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ) डीज़ल 14.56 लाख रूपए 13.93 लाख रूपए 63,000 रूपए

मंबई में ये हैं हुंडई क्रेटा के दाम

मॉडल वेरिएंट जीएसटी से पहले की कीमत जीएसटी के बाद की कीमत अंतर
हुंडई क्रेटा ई पेट्रोल 9.81 लाख रूपए 8.91 लाख रूपए 90,000 रूपए
हुंडई क्रेटा एसएक्स (ओ) डीज़ल 15.4 लाख रूपए 14 लाख रूपए 1.4 लाख रूपए

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं, सड़क पर आते-आते इनके दाम बढ़ जाएंगे, ऑन-रोड प्राइस में फैक्ट्री कॉस्ट के अलावा जीएसटी, इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन शुल्क भी शामिल हैं। जीएसटी लागू होने के बाद इंश्योरेंस 3 फीसदी महंगा हो गया है।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हुंडई क्रेटा में तीन इंजनों का विकल्प दिया गया है, इन में दो डीज़ल और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प शामिल है। डीज़ल में पहला है 1.4 लीटर का इंजन जो 90 पीएस की पावर और 220 एनएम का टॉर्क देता है। दूसरा है 1.6 लीटर का इंजन जो 128 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क देता है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर का इंजन लगा है जो 123 पीएस की पावर और 151 एनएम का टॉर्क देता है। सभी इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि 1.6 लीटर इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी रखा गया है। इस में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे काम के फीचर भी दिए गए हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience