हुंडई लाएगी क्रेटा पेट्रोल और आई-20 के ऑटोमैटिक वेरिएंट

प्रकाशित: अप्रैल 04, 2016 07:32 pm । sumitहुंडई क्रेटा 2015-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

कोरियाई कार कंपनी हुंडई ने संकेत दिए हैं कि वो जल्द ही क्रेटा के पेट्रोल वर्जन और प्रीमियम हैचबैक एलीट आई-20 को ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन के साथ उतार सकती है। फिलहाल क्रेटा के 1.6 लीटर डीज़ल इंजन वाले वेरिएंट में ही 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं एलीट आई-20 केवल मैनुअल गियर ट्रांसमिशन में ही उपलब्ध है।

हुंडई के एक प्रवक्ता के मुताबिक क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देने की काफी संभावाएं मौजूद हैं। हमें अपने डीलरों से काफी इनपुट और ग्राहकों की ओर से काफी पूछताछ भरे सवाल मिले हैं। हुंडई प्रवक्ता ने यह साफ किया कि कंपनी अपनी कारों में एएमटी (ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) नहीं देगी। कारों में या तो मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा या फिर पूरी तरह से ऑटोमैटिक गियरबॉक्स। कंपनी को उम्मीद है कि अगर क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की पेशकश की जाती है तो इसकी बिक्री में 30 फीसदी का इजाफा होगा। इसके साथ ही प्रवक्ता ने यह भी कहा कि कंपनी एलीट आई-20 के पेट्रोल वेरिएंट में भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प ला सकती है।

कंपनी की ओर से यह घोषणा ऐसे वक्त में हुई है जब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों की मांग घरेलू कार बाजार में जोर पकड़ रही है। महिन्द्रा टीयूवी-300 की बिक्री के आंकड़ों में आधे से ज्यादा संख्या ऑटोमैटिक वेरिएंट की है। दरअसल शहरी ड्राइविंग में ऑटोमैटिक कारें आरामदायक साबित होती हैं और शहरों में बढ़ते ट्रैफिक की वजह से लोग ऑटोमैटिक कारों को ज्यादा अहमियत देने लगे हैं। इसीलिए कार कंपनियों ने एंट्री लेवल हैचबैक कारों में भी ऑटोमैटिक वेरिएंट देने की शुरुआत कर दी है।

क्रेटा, हुंडई के लिए शुरू से ही अच्छी सफलता लेकर आई है। इसे एक लाख से ज्यादा बुकिंग मिली हैं। क्रेटा को 92 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाना है। क्रेटा ने साल 2016 का 'कार ऑफ द ईयर' अवॉर्ड भी अपने खाते में डाला है। वहीं एलीट आई-20 के साथ भी कुछ ऐसा ही मामला है। मारूति की बलेनो के आने से पहले अपने सेगमेंट में यह बादशाह बनी हुई थी। बलेनो के आने के बाद इसकी राहें थोड़ी मुश्किल जरूर हुई हैं।

क्रेटा का मुकाबला मारूति की एस-क्रॉस, हाल ही में लॉन्च हुई विटारा ब्रेज़ा और  रेनो की नई डस्टर से है। क्रेटा के डीज़ल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 15.1 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) है। माना जा रहा है कि पेट्रोल वर्जन में क्रेटा के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत दो लाख रूपए तक कम यानी  13.1 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) हो सकती है।

यह भी पढ़ें : मई तक लॉन्च होगी नई हुंडई एलांट्रा
 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience