हुडंई क्रेटा लाॅन्च, कीमत 8.59 लाख रूपए

संशोधित: जुलाई 21, 2015 01:49 pm | akshit | हुंडई क्रेटा 2015-2020

हुडंई इण्डिया ने काफी समय से चर्चा में चल रही अपनी काॅम्पेक्ट प्रिमियम एसयूवी ‘क्रेटा’ को आज लाॅन्च कर दिया है जिसकी कीमत 8.59 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। कंपनी ने इसके 10 वेरिएंट इण्डियन आॅटो मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएं हैं।  3 साल की अनलिमिटेड वाॅरंटी के साथ ही 2 साल की अतिरिक्त वाॅरंटी एक एडवाॅटेज है। कोरियन कंपनी की यह नई कार अपने सेग्मेंट में रेनो डस्टर, फोर्ड ईकोस्पोर्ट के साथ ही मारूति सुजु़की की अपकमिंग एस क्राॅस से सीधी टक्कर लेगी।

क्रेटा को सेन्टा-फे की डिजाइन पर पूरी तरह से एक प्रिमियम काॅम्पेक्ट एसयूवी का दर्जा दिया गया है। फ्रंट में ट्रिपल स्लेट क्रोम हेक्सागोनल रेडियेटर ग्रिल और अग्रेसिव लुक में स्वेप्टबैक प्रोजेक्टर हैडलेम्प्स के साथ एलईडी डीआरएलएस (केवल टाॅप वेरिएंट) और वर्टिकल (सीधे खड़े) फोग लेम्प्स काफी आकर्षक है। बम्पर पर फाॅक्स स्किडप्लेट इसे एक वास्तविक एसयूवी का लुक देती है। साइड प्रोफाइल में 17-इंच डायमंड.कट एलाॅय व्हील, हाई शोल्डर लाइनए स्लोपिंग रूफ लाइन और रूफ रेल्स इसके लुक को और भी निखारते हैं, वहीं चारों ओर ब्लैक प्लास्टिक की बाॅडी क्लेडिंग, ब्लैक कलर स्कीम में ए और बी पिलर भी लुभावने हैं। रियर पार्ट में बूट पर क्रोम गार्निश, रेपराउण्ड टेललेम्प्स और शोल्डर लाइन काफी खूबसूरत है। ।

केबिन काफी स्पेसी है जिसमें 5 लोग आराम से बैठ सकते हैंए वहीं गहरा बड़ा बूट स्पेस लम्बे सफर में ले जाने वाले काफी सारे लगेज़ के लिए पर्याप्त है। टाॅप वेरिएंट में नेविगेशन-टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स, पुश बटन स्टार्ट, स्टेरिंग माउण्डेड कंट्रोल्स, रियर पार्किंग असिस्ट, रिवर्स कैमरा सहित ड्यूल एयरबैग के साथ ही सेगमेंट में पहली बार साइड और कर्टन एयरबैग (कुल 6 एयरबैग) के साथ एबीएस-इएससी जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। म्यूजिक लवर्स के लिए टाॅप क्वालिटी का म्यूजिक सिस्टम के साथ 6-स्पीकर्स और 1-जीबी इनबिल्ड आॅडियो मैमोरी दी गई है जो काफी मजेदार अहसास दिलाते हैं।

बेसिक सेफ्टी फीचर्स में एबीएस सभी वेरिएंट में स्टैण्डर्ड फीचर के रूप में मौजूद है, वहीं ईबीडी के साथ, टाॅप वेरिएंट में इलेक्ट्रिक स्टेब्लिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेब्लिटी मेनेज़मेंट (VSM) , हिल स्ट्रार्ट-असिस्ट कंट्रोल (HAC) भी दिए गए हैं। वहीं 6 एयरबैग (साइड और कर्टन एयरबैग सहित) केवल एसएक्स वेरिएंट में ही दिया गया है, वहीं एस प्लस में केवल ड्राइवर व पेसेन्जर एयरबैग तथा बेस सहित एस वेरिएंट में कोई एयरबैग उपलब्ध नहीं है।

हुडंई ने ग्राहकों की पसंद में इजाफा करने के लिए  क्रेटा के प्रत्येक वेरिएंट में पोलर व्हाईट, सिल्क सिलवर, माईस्टीक ब्लू, रेड पैशन, फेन्टम ब्लैक, स्टारडस्ट और पर्ल ब्रिज सहित कुल 7 आकर्षक कलर ऑप्शन दिए गए हैं। साथ ही दो व्हील ऑप्शन भी हैं जिनमें पहला 16-इंच क्लीन सिल्वर और दूसरा 17-इंच डायमंड कट अलाॅय व्हील (टाॅप वेरिएंट) हैं जिन्हें क्रमश: 205/65 R16 और 215/60 R17 साइज़ के टायरों से ढका गया है।

हुडंई क्रेटा को 1.6 लीटर और 1.4 लीटर सीआरडीआई (CRDi) डीज़ल और 1.6 लीटर पेट्रोल सहित तीन इंजन ऑप्शन में उतारा जा सकता है। इसका 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन 121.3bhp पावर और 1.6 लीटर डीज़ल इंजन 126.3bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। 6-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम ऑप्शन भी यहां दिया गया है। माइलेज पर एक नज़र डाले तो इसका 1.4 लीटर डीज़ल माॅडल 21.38 किमी प्रति लीटर की बेहतर माइलेज देता है, वहीं 1.6 लीटर पेट्रोल 15.29 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। दूसरी ओर, इसका 1.6 लीटर मेनुअल ट्रांसमिशन डीज़ल माॅडल 19.69 किमी प्रति लीटर तथा आॅटोमेटिक माॅडल 17.01 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा।

यह है वेरिएंट और कीमत:-

हुडंई क्रेटा 1.6 लीटर पेट्रोल

बेस वेरिएंट : 8.59 लाख रूपए

एस वेरिएंट : 9.57 लाख रूपए

एसएक्स प्लस वेरिएंट : 11.19 लाख रूपए

हुडंई क्रेटा 1.4 लीटर सीआरडीआई डीज़ल

बेस वेरिएंट : 9.46 लाख रूपए

एस वेरिएंट : 10.42 लाख रूपए

एस प्लस वेरिएंट : 11.45 लाख रूपए

हुडंई क्रेटा 1.6 लीटर सीआरडीआई डीज़ल

एस प्लस वेरिएंट : 11.59 लाख रूपए

एसएक्स प्लस वेरिएंट : 12.67 लाख रूपए

एसएक्स प्लस-एटी वेरिएंट : 13.57 लाख रूपए

एसएक्स (ओ) वेरिएंट : 13.60 लाख रूपए

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience