आठ महीने में क्रेटा को मिले 50 हजार ग्राहक, एक लाख लोग वेटिंग लिस्ट में
संशोधित: मार्च 17, 2016 06:03 pm | akshit | हुंडई क्रेटा 2015-2020
- 17 Views
- Write a कमेंट
हुंडई क्रेटा को लॉन्च के बाद से ही बाज़ार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉन्चिंग के आठ महीनों में 50 हजार से ज्यादा क्रेटा कारें बिक चुकी हैं और करीब एक लाख ग्राहक इसका इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इस सफलता पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वाईके कू ने कहा, 'हम अपने ग्राहकों के शुक्रगुज़ार हैं जिन्होंने क्रेटा को इतना पसंद किया। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है। घरेलू बाजार की तरह ही इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को ग्लोबल मार्केट में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके लिए 28 हजार से ज्यादा बुकिंग मिली हैं। क्रेटा का वेटिंग पीरियड कम करने के लिए इसका प्रोडक्शन तीस फीसदी बढ़ा कर 13000 कारों का प्रति माह कर दिया गया है। इनमें से 10 हजार कारें घरेलू बाजार के लिए होंगी।'
ह्युंडई क्रेटा को लैटिन अमेरिका, मिडिल-ईस्ट और अफ्रीकी बाजारों में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि बढ़ती डिमांड की वजह से गाड़ी का वेटिंग टाइम भी बढ़ता जा रहा है।
8.59 लाख रूपए से 13.60 लाख रूपए तक के प्राइस टैग में आने वाली क्रेटा का मुकाबला रेनो की डस्टर, फोर्ड की ईकोस्पोर्ट, निसान की टेरानो और हाल ही में लॉन्च हुई विटारा ब्रेज़ा से है। हुंडई क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध है जिसमें 1.6 गामा डुअल वीटीवीटी, 1.6-लीटर यू2 सीआरडीआई वीजीटी और 1.4-लीटर सीआरडीआई इंजन शामिल है। इसके अलावा क्रेटा ऑटोमेटिक वेरिएंट भी उपलब्ध है।