Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई क्रेटा ईवी की लॉन्च टाइमलाइन हुई कंफर्म

संशोधित: जून 18, 2024 04:06 pm | सोनू | हुंडई क्रेटा ईवी

अप्रैल 2024 में हमें यह जानकारी मिली कि अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी का प्रोडक्शन इस साल के आखिर तक शुरू होगा। अब यह कंफर्म हो चुका है कि इलेक्ट्रिक हुंडई क्रेटा को वित्तीय वर्ष 2024-25 की आखिरी तिमाही में उतारा जाएगा, जिसका मतलब कि इसे जनवरी और मार्च 2025 के बीच पेश किया जाएगा। क्रेटा ईवी की अब तक क्या कुछ जानकारी आई सामने, जानिए यहांः

डिजाइन अपडेट

हुंडई इलेक्ट्रिक कार को अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, और कई बार यह भारत में भी नजर आ चुकी है, जिससे इसके नए डिजाइन से जुड़ी कई अहम जानकारी सामने आ चुकी है। इसके एक्सटीरियर में सबसे बड़े अपडेट के तौर पर क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, नया बंपर, और एयरोडायनामिक डिजाइन अलॉय व्हील मिलेंगे। टेस्टिंग मॉडल में आईसीई पावर्ड क्रेटा फेसलिफ्ट की तरह डबल एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल देखे गए हैं। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें रेगुलर क्रेटा की तरह कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट सेटअप और नया बंपर दिया जा सकता है।

केबिन अपडेट

अब तक सामने आए टेस्टिंग मॉडल के अनुसार क्रेटा इलेक्ट्रिक का केबिन लेआउट इसके आईसीई वर्जन जैसा होगा। टेस्टिंग मॉडल की मानें तो इसमें जाना पहचाना ड्यूल-टोन केबिन थीम और ड्यूल-टोन इंटीग्रेटेड डिजिटल डिस्प्ले दी जाएगी। सामने आई फोटो के अनुसार इलेक्ट्रिक क्रेटा में नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा।

फीचर और सेफ्टी

हुंडई इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दे सकती है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (सभी वेरिएंट्स में), 360 डिग्री कैमरा, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2024 में न्यू जनरेशन एपल कारप्ले से उठा पर्दा, जानिए इसबार क्या कुछ मिलेगा खास

क्रेटा ईवी पावरट्रेन

क्रेटा ईवी के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, हालांकि हमारा मानना है कि इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है। हुंडई इसे कई बैटरी पैक ऑप्शन में पेश कर सकती है।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

हुंडई क्रेटा ईवी की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग टाटा कर्व ईवीमारुति ईवीएक्स से रहेगा। इसके अलावा क्रेटा इलेक्ट्रिक को टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से ज्यादा प्रीमियम विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 199 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

हुंडई क्रेटा

पेट्रोल17.4 किमी/लीटर
डीजल21.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View June ऑफर

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत