Cardekho.com

हुंडई क्रेटा ईवी फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, केबिन की दिखी झलक

प्रकाशित: अप्रैल 10, 2024 06:58 pm । सोनू
1316 Views

Hyundai Creta EV Spied

  • इसमें नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जबकि गियर सिलेक्टर को स्टीयरिंग के पीछे पोजिशन किया गया है।

  • एक्सटीरियर डिजाइन काफी हद तक रेगुलर मॉडल जैसा है, हालांकि इसमें नए अलॉय व्हील और क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल मिलेगी।

  • इसमें स्टैंडर्ड क्रेटा वाले फीचर दिए जा सकते हैं।

  • इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

हुंडई क्रेटा ईवी को भारत की सड़कों पर फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार क्रेटा इलेक्ट्रिक कार के केबिन की झलक सामने आई है। इसमें क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः

केबिन अपडेट

Hyundai Creta EV Steering Wheel

क्रेटा ईवी की फोटो से साफ पता चल रहा है कि इसका केबिन लेआउट रेगुलर क्रेटा जैसा होगा। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल की तरह व्हाइट और ब्लैक केबिन थीम, और वैसा ही ड्यूल-इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप (इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) दिया गया है।

हालांकि इसमें अलग तरह का स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिस पर हुंडई लोगो नजर नहीं आ रहा है। इसके बजाए इसमें गोल क्रोम रिंग दी गई है जिस पर छोटी क्रोम प्लेट दी गई है, शायद यहां पर कार का नाम लिखा जा सकता है। आयोनिक 5 की तरह क्रेटा ईवी में भी ड्राइव सिलेक्टर स्टीयरिंग व्हील के पीछे दिया जा सकता है।

एक्सटीरियर डिजाइन

टेस्ट मॉडल को कवर से ढ़का हुआ था लेकिन फिर भी हमें इस इलेक्ट्रिक एसयूवी से जुड़ी कुछ चीजें दिखी है। इसके लाइटिंग सेटअप की झलक दिखाई दे रही है। क्रेटा ईवी में रेगुलर क्रेटा की तरह कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और वैसा ही टेललाइट सेटअप दिया गया है।

यह भी पढ़ें: हुंडई और किया मोटर्स ने ईवी बैटरी प्रोडक्शन के लिए एक्साइड एनर्जी के साथ की पार्टनरशिप

हालांकि इस इलेक्ट्रिक कार में ज्यादा एयरोडायनामिक अलॉय व्हील दिए गए हैं। क्रेटा ईवी में क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल भी दी जाएगी, हालांकि इसकी झलक कैमरे में कैद नहीं हुई है।

फीचर और सेफ्टी

क्रेटा इलेक्ट्रिक कार के फीचर से पर्दा नहीं उठा है, लेकिन हमारा मानना है कि इसमें आईसीई वर्जन से मिलते-जुलते फीचर दिए जाएंगे। इसमें ड्यूल 10.25-इंच डिजिटल डिस्प्ले (टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले), ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में मल्टी-लेवल रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ व्हीकल-टू-व्हीकल और व्हीकल-टू-लोड फंक्शनैलिटी भी मिल सकती है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिल सकते हैं। इसके अलावा इसमें एडीएएस भी दिया जाएगा, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिल सकते हैं।

बैटरी पैक और रेंज

अभी तक इलेक्ट्रिक क्रेटा के बैटरी पैक और मोटर से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि इसकी प्राइस और कंपेरिजन को देखते हुए यह जरूर कहा जा सकता है कि इसमें बड़ा बैटरी पैक मिलेगा, जिसकी फुल चार्ज में रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है। यह डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

प्राइस और कंपेरिजन

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी और टाटा कर्व ईवी से रहेगा।

यह भी देखेंः हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

Share via

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत