• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक vs टाटा कर्व ईवी: कौनसी इलेक्ट्रिक कार खरीदें?

प्रकाशित: जनवरी 27, 2025 02:02 pm । स्तुतिहुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

  • 191 Views
  • Write a कमेंट

टाटा कर्व ईवी की तरह क्रेटा इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं और इसकी प्राइस भी कर्व ईवी के लगभग बराबर है। इन दोनों में से कौनसी कार ज्यादा बेहतर साबित होती है जानेंगे यहां

Hyundai Creta Electric vs Tata Curvv EV

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च हो चुकी है। इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी से है। इस गाड़ी की डिजाइन रेगुलर क्रेटा से काफी मिलती जुलती है और इसमें क्रेटा जैसे कई सारे फीचर भी दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं। यहां हमनें प्राइस, साइज, पावरट्रेन और फीचर के मामले में इन दोनों कारों का कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में जानेंगे आगे: 

कीमत

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 

17.99 लाख रुपए से 23.50 लाख रुपए 

टाटा कर्व ईवी 

17.49 लाख रुपए से 21.99 लाख रुपए 

*सभी कीमतें इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार हैं।

Hyundai Creta Electric

क्रेटा इलेक्ट्रिक कार कर्व ईवी से ज्यादा महंगी है। क्रेटा ईवी का एंट्री लेवल वेरिएंट कर्व ईवी के बेस वेरिएंट से 50,000 रुपए ज्यादा महंगा है, जबकि क्रेटा इलेक्ट्रिक के टॉप वेरिएंट की प्राइस कर्व ईवी के फुल लोडेड वेरिएंट से 1.51 लाख रुपए ज्यादा है।

साइज

Tata Curvv EV

 

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 

टाटा कर्व ईवी 

अंतर 

लंबाई 

4340 मिलीमीटर 

4310 मिलीमीटर 

+ 30 मिलीमीटर 

चौड़ाई 

1790 मिलीमीटर 

1810 मिलीमीटर 

(- 20 मिलीमीटर)

ऊंचाई 

1655 मिलीमीटर 

1637 मिलीमीटर 

+ 18 मिलीमीटर 

व्हीलबेस 

2610 मिलीमीटर 

2560 मिलीमीटर 

+ 50 मिलीमीटर 

ग्राउंड क्लियरेंस 

200 मिलीमीटर 

190 मिलीमीटर तक 

+ 10 मिलीमीटर 

साइज के मामले में कर्व ईवी के मुकाबले क्रेटा इलेक्ट्रिक कार ज्यादा बड़ी है, जिससे इसमें ज्यादा केबिन स्पेस भी मिलता है। इस गाड़ी का ग्राउंड क्लियरेंस भी कर्व ईवी से ज्यादा है।

बैटरी पैक और रेंज

Hyundai Creta Electric

 

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 

टाटा कर्व ईवी 

बैटरी पैक 

42 केडब्ल्यूएच 

51.4 केडब्ल्यूएच 

45 केडब्ल्यूएच 

55 केडब्ल्यूएच 

इलेक्ट्रिक मोटर 

1

1

1

1

पावर 

135 पीएस 

171 पीएस 

150 पीएस 

167 पीएस 

टॉर्क 

200 एनएम 

200 एनएम 

215 एनएम 

215 एनएम 

सर्टिफाइड रेंज 

390 किलोमीटर 

473 किलोमीटर 

430 किलोमीटर 

502 किलोमीटर 

ड्राइवट्रेन 

एफडब्ल्यूडी*

एफडब्ल्यूडी

एफडब्ल्यूडी

एफडब्ल्यूडी

*एफडब्ल्यूडी = फ्रंट-व्हील-ड्राइव 

टाटा कर्व कार में बड़े बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं जिससे यह गाड़ी हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के मुकाबले ज्यादा बेहतर रेंज देती है। क्रेटा इलेक्ट्रिक के स्मॉल बैटरी पैक मोटर की तुलना में कर्व ईवी में स्मॉल बैटरी पैक के साथ मिलने वाली मोटर 15 पीएस की ज्यादा पावर और 15 एनएम का ज्यादा टॉर्क जनरेट करती है। जबकि, बड़े बैटरी पैक के साथ यह दोनों इलेक्ट्रिक कार एक जैसी पावर देती है, लेकिन क्रेटा इलेक्ट्रिक के मुकाबले कर्व ईवी ज्यादा टॉर्क देती है।

फीचर

Hyundai Creta Electric Cabin
Tata Curvv EV dashboard

इंटीरियर 

  • ग्रे और नेवी ब्लू डुअल-टोन इंटीरियर

  • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • लेदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • सभी सीटों के लिए हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • 2-स्टेप रिक्लाइन फंक्शन के साथ 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट

  • रियर पार्सल ट्रे

  • 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

  • कूल्ड स्टोरेज स्पेस के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

  • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • एलईडी बूट लैंप

  • सनग्लास होल्डर

  • रियर विंडो सनशेड

  • डुअल-टोन केबिन थीम (वेरिएंट अनुसार)

  • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • लेदरेट रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • सभी सीटों के लिए हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • 2-स्टेप रिक्लाइन फंक्शन के साथ 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीटें

  • रियर पार्सल ट्रे

  • इलुमिनेटेड लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

  • स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • रियर पार्सल ट्रे

कंफर्ट 

  • 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले

  • ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (आरईआरवीएम)

  • रियर वेंट्स के साथ डुअल-जोन ऑटो एसी

  • ड्राइव मोड: इको, नॉर्मल और स्पोर्ट

  • रीजेनरेटिव ब्रेकिंग लेवल के लिए पैडल शिफ्टर्स

  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • ऑटो फोल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • फ्रंट व रियर पैसेंजर के लिए टाइप-सी यूएसबी चार्जर

  • फ्रंट पैसेंजर के लिए 12वोल्ट पावर आउटलेट

  • ऑल फोर पावर विंडो

  • वेंटिलेटिड फ्रंट सीट

  • मेमोरी फंक्शन के साथ 8-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • बॉस मोड फ़ंक्शन के साथ 8-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • पैनोरमिक सनरूफ़

  • व्हीकल-2-लोड (वी2एल)

  • 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले

  • ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम)

  • रियर वेंट्स के साथ डुअल-ज़ोन ऑटो एसी

  • ड्राइव मोड: इको, नॉर्मल और स्पोर्ट

  • रीजेनरेटिव ब्रेकिंग लेवल के लिए पैडल शिफ्टर्स

  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • ऑटो फोल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम्स

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • फ्रंट व रियर पैसेंजर के लिए टाइप-सी यूएसबी चार्जर

  • फ्रंट पैसेंजर के लिए 12वोल्ट पावर आउटलेट

  • ऑल फोर पावर विंडो

  • वेंटिलेटिड फ्रंट सीट

  • मेमोरी फंक्शन के साथ 8-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • बॉस मोड फंक्शन के साथ 8-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल को-ड्राइवर सीट

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • पैनोरमिक सनरूफ

  • व्हीकल-2-लोड (वी2एल)

  • व्हीकल-2-व्हीकल (वी2वी) चार्जिंग 

इंफोटेनमेंट 

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन

  • 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

  • वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • इन-कार पेमेंट 

  • 12.3-इंच टचस्क्रीन

  • 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम

  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

सेफ्टी 

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ईपीबी)

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम)

  • हिल-स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • ऑल फोर डिस्क ब्रेक

  • सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • बर्गलर अलार्म

  • रियर डिफॉगर

  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस)

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • ऑटो होल्ड के साथ ईपीबी

  • ईएससी

  • लेवल 2 एडीएएस

  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • टीपीएमएस

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • रियर डिफॉगर

  • ऑल-फोर डिस्क ब्रेक

  • हिल-स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल

  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

  • हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और टाटा कर्व ईवी में ऑल-एलईडी लाइटिंग, डुअल-टोन केबिन थीम, एडजस्टेबल हेडरेस्ट के साथ लेदरेट सीटें और 10.25-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। इन दोनों कारों में पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, वी2एल, 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा और लेवल-2 एडीएएस जैसे फीचर भी मिलते हैं।

Hyundai Creta Electric Driver's Display

  • क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी में एक्टिव एयर फ्लैप्स, मेमोरी फंक्शन के साथ 8 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, बॉस मोड के साथ 8 तरह से एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट और डुअल-जोन एसी जैसे फीचर भी दिए गए हैं जो कर्व ईवी के साथ नहीं मिलते है। 

Tata Curvv EV touchscreen

  • वहीं, कर्व ईवी में बड़े 18-इंच अलॉय व्हील, बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन और वी2वी चार्जिंग जैसे फीचर दिए गए हैं जो क्रेटा इलेक्ट्रिक में नहीं मिलते हैं।

कौनसी इलेक्ट्रिक कार खरीदें?

Hyundai Creta Electric Rearहुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार में एक्टिव एयर फ्लैप्स, फ्रंट सीट फंक्शन सूट, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल डिजिटल स्क्रीन और डुअल-जोन एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, लेवल-2 एडीएएस, 360-डिग्री कैमरा और टीपीएमएस जैसे फीचर मिलते हैं। इस गाड़ी में टाटा कर्व ईवी के मुकाबले ज्यादा बेहतर केबिन स्पेस भी मिलता है। हालांकि, कर्व ईवी की इलेक्ट्रिक पावरट्रेन परफॉर्मेंस क्रेटा इलेक्ट्रिक से ज्यादा बेहतर है। यदि आप कोई फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक कार चाहते हैं जो अच्छी परफॉर्मेंस दे तो क्रेटा इलेक्ट्रिक को चुन सकते हैं।

Tata Curvv EV

वहीं, टाटा कर्व ईवी में यूनीक बॉडी स्टाइलिंग मिलती है और इसके इलेक्ट्रिक पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन भी काफी इम्प्रेसिव हैं। यह गाड़ी क्रेटा इलेक्ट्रिक के मुकाबले ज्यादा बेहतर रेंज देती है और इसमें पावरफुल मोटर दी गई है। यह एक फीचर लोडेड कार है, लेकिन इसमें टाटा की दूसरी कारों की तरह कभी-कभी टेक्निकल समस्याएं देखने को मिलती है। यदि आप आकर्षक डिजाइन वाली कोई कार चाहते हैं जो अच्छी परफॉर्मेंस दे तो टाटा कर्व ईवी को चुन सकते हैं। 

यह भी देखें: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience