• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक vs टाटा कर्व ईवी vs एमजी जेडएस ईवी vs महिंद्रा बीई 6: प्राइस कंपेरिजन

संशोधित: जनवरी 22, 2025 12:28 pm | स्तुति | हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

  • 134 Views
  • Write a कमेंट

क्रेटा इलेक्ट्रिक एमजी जेडएस ईवी और महिंद्रा बीई 6 से क्रमश: 2.94 लाख रुपये और 3.4 लाख रुपये ज्यादा सस्ती है

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को भारत में ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च किया जा चुका है। यह हुंडई की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और महिंद्रा बीई 6 से है। कीमत के मोर्चे पर क्रेटा इलेक्ट्रिक मुकाबले में मौजूद कारों को कहां तक टक्कर देती है, जानेंगे आगे:

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 

टाटा कर्व ईवी 

एमजी जेडएस ईवी

महिंद्रा बीई 6

 

क्रिएटिव 45 - 17.49 लाख रुपये 

 

 

एग्जीक्यूटिव एमआर - 17.99 लाख रुपये 

 

 

 

 

अकंपलिश्ड 45 - 18.49 लाख रुपये 

 

 

स्मार्ट एमआर -19 लाख रुपये 

अकंपलिश्ड 55 - 19.25 लाख रुपये 

एग्जीक्यूटिव - 18.98 लाख रुपये 

पैक वन - 18.90 लाख रुपये 

 

अकंपलिश्ड प्लस एस 45 - 19.29 लाख रुपये 

 

 

स्मार्ट (ओ) एमआर - 19.50 लाख रुपये 

 

 

 

 

अकंपलिश्ड प्लस एस 55 - 19.99 लाख रुपये 

 

 

प्रीमियम एमआर - 20 लाख रुपये 

 

 

 

 

 

एक्साइट प्रो - 20.48 लाख रुपये 

 

स्मार्ट (ओ) एलआर - 21.50 लाख रुपये 

एम्पावर्ड प्लस 55 - 21.25 लाख रुपये 

 

 

 

एम्पावर्ड प्लस ए 55 - 21.99 लाख रुपये 

 

 

एक्सीलेंस एलआर - 23.50 लाख रुपये 

 

 

 

 

 

एक्सक्लूसिव प्लस - 25.15 लाख रुपये 

 

 

 

एसेंस - 26.44 लाख रुपये 

 

 

 

 

पैक थ्री - 26.90 लाख रुपये 

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक डीलरशिप पर पहुंचना हुई शुरू

Hyundai Creta Electric Front

  • हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का बेस वेरिएंट एमजी जेडएस ईवी और महिंद्रा बीई 6 के एंट्री लेवल वेरिएंट्स से 1 लाख रुपये सस्ता है। हालांकि, क्रेटा इलेक्ट्रिक बेस वेरिएंट टाटा कर्व ईवी के बेस वेरिएंट से 50,000 रुपये ज्यादा महंगा है।

  • इस कंपेरिजन की सभी कारों के मुकाबले एमजी जेडएस ईवी की शुरूआती कीमत (18.98 लाख रुपये) सबसे ज्यादा है।

  • क्रेटा इलेक्ट्रिक का टॉप वेरिएंट एमजी जेडएस ईवी और महिंद्रा बीई 6 के टॉप वेरिएंट से क्रमशः 2.94 लाख रुपये और 3.4 लाख रुपये ज्यादा सस्ता है।

  • क्रेटा इलेक्ट्रिक का टॉप वेरिएंट टाटा कर्व ईवी के फुल लोडेड वेरिएंट से 1.5 लाख रुपये ज्यादा महंगा है।

Tata Curvv EV review

  • क्रेटा इलेक्ट्रिक के बेस से ऊपर वाले स्मार्ट एमआर वेरिएंट की कीमत कर्व ईवी के मिड-वेरिएंट अकंप्लिश्ड एलआर (लॉन्ग रेंज) के करीब है। इस प्राइस पॉइंट पर इन दोनों कारों में ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन दी गई है, जबकि क्रेटा इलेक्ट्रिक के इस वेरिएंट में वायरलैस फोन चार्जर मिलता है।

  • महिंद्रा बीई 6 एसयूवी के पैक वन वेरिएंट की कीमत क्रेटा इलेक्ट्रिक के स्मार्ट एमआर वेरिएंट के करीब है। महिंद्रा की इस एसयूवी कार में डुअल-स्क्रीन सेटअप, ऑटो एसी, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • इस लिस्ट की सभी इलेक्ट्रिक कार के मुकाबले बीई 6 का टॉप वेरिएंट सबसे ज्यादा फीचर लोडेड है। इसमें सेल्फी कैमरा, ऑगमेंटेड रिएलिटी बेस्ड - हेड-अप डिस्प्ले, ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर और ऑटो पार्क असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • क्रेटा इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शन : 42 केडब्लूएच और 51.4 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। इसका स्मॉल बैटरी पैक वर्जन 390 किलोमीटर की रेंज देता है, जबकि बड़े बैटरी पैक वर्जन की सर्टिफाइड रेंज 473 किलोमीटर है।

  • टाटा कर्व ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन : मीडियम रेंज 45 केडब्ल्यूएच और लॉन्ग रेंज 55 केडब्ल्यूएच दिए गए हैं। इसके मीडियम रेंज वर्जन की एमआईडीसी (पार्ट I+II) सर्टिफाइड रेंज 430 किलोमीटर है, जबकि लॉन्ग-रेंज वर्जन की सर्टिफाइड रेंज 502 किलोमीटर है।

  • महिंद्रा बीई 6 एसयूवी में दो बैटरी पैक 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच की चॉइस दी गई है। इसके स्मॉल बैटरी पैक वर्जन की एमआईडीसी (पार्ट I+II) सर्टिफाइड रेंज 535 किलोमीटर है, जबकि बड़े बैटरी पैक वर्जन की सर्टिफाइड रेंज 682 किलोमीटर है।

  • एमजी जेडएस ईवी में 50.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी 461 किलोमीटर की रेंज देती है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

यह भी देखें: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience