Login or Register for best CarDekho experience
Login

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में आईसीई मॉडल के मुकाबले मिलेंगे ज्यादा फीचर्स, जानिए इनके बारे में

प्रकाशित: जनवरी 09, 2025 06:03 pm । भानुहुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक


  • पावर्ड बॉस मोड के साथ पावर्ड को-ड्राइवर सीट और ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन दिया गया है हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में
  • 433 लीटर बूट और बोनट के अंदर 22 लीटर का फ्रंक भी दिया गया है इसमें
  • 2610 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है क्रेटा इलेक्ट्रिक में जो कि स्टैंडर्ड मॉडल में भी मिलता है।
  • 17 जनवरी के दिन ऑटो एक्सपो 2025 में कीमत से उठेगा पर्दा

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान 17 जनवरी 2025 के दिन लॉन्च किया जाएगा। मगर इससे पहले इस नई इलेक्ट्रिक कार के बारे में हमें कुछ और भी अपडेट्स मिले हैं। कंपनी ने क्रेटा ईवी में मिलने वाले कुछ और फीचर्स की भी जानकारी शेयर की है और इसके व्हीलबेस और प्रैक्टिकैलिटी की भी जानकारी सामने आई है।

जो लोग क्रेटा इलेक्ट्रिक को बुक कराना चाहते हैं वो ऑनलाइन या फिर नजदीकी डीलरशिप पर जाकर 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करा सकते हैं। हुंडई क्रेटा ईवी को 4 वेरिएंट्स: एग्जिक्यूटिव,स्मार्ट,प्रीमियम और एक्सीलेंस में पेश किया जाएगा।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक: व्हीलबेस और फ्रंक डीटेल्स

हुंडई ने जानकारी दी है कि क्रेटा ईवी के व्हीलबेस की लंबाई 2,610 मिलमीटर होगी जो कि इसके इंटरनल कंब्सशन इंजन वाले मॉडल के बराबर ही है। इसके बाकी के साइज से अभी पर्दा उठना बाकी है मगर हमारा मानना है कि ये स्टैंडर्ड क्रेटा के बराबर ही होगी जिसकी लंबाई 4,330 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,790 मिलीमीटर और उंचाई 1,635 मिलीमीटर है।

क्रेटा इलेक्ट्रिक में 433 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा जो कि आईसीई मॉडल के बराबर ही है। इसके साथ ही क्रेटा इलेक्ट्रिक के बोनट के अंदर 22 लीटर का फ्रंक मिलेगा जिसमें आप अपनी चार्जिंग के​बल या छोटे मोटे आइटम्स रख सकते हैं।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक: अन्य फीचर्स से भी उठा पर्दा

हुंंडई ने रेगुलर क्रेटा के मुकाबले क्रेटा इलेक्ट्रिक में मिलने वाले कुछ अन्य फीचर्स से भी पर्दा उठाया है। क्रेटा इलेक्ट्रिक में बॉस मोड के साथ 8 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली 8 वे पावर्ड को-ड्राइवर सीट,ड्राइवर की पावर्ड सीट के लिए मेमोरी फंक्शन और स्मार्ट फोन के जरिए कार को लॉक/अनलॉक करने के लिए डिजिटल की जैसे फीचर्स मिलेंगे। हुंडई ने कहा है कि क्रेटा ईवी में ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल के कंट्रोल के लिए टच बेस्ड यूनिट दी जाएगी जबकि रेगुलर मॉडल में फिजिकल बटन दिए गए हैं।

इसके अलावा नई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।

पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और लेवल -2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे ।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक: पावरट्रेन ऑप्शंस

हुंडई क्रेटा ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शंस:42 केडब्लूयूएच और 51.4 केडब्ल्यूएच के ऑप्शंस दिए गए हैं। छोटे बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ 135 पीएस की पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर और बड़े बैटरी पैक के साथ 171 पीएस की पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक स्टैंडर्ड रेंज

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक लॉन्ग रेंज

पावर

135 पीएस

171 पीएस

बैटरी पैक

42 केडब्ल्यूएच

51.4 केडब्ल्यूएच

एआरएआई दावाकृत रेंज

390 किलोमीटर

473 किलोमीटर

डीसी फास्ट चार्जर की मदद से क्रेटा इलेक्ट्रिक को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 58 मिनट लगेंगे हैं, वहीं ये 11 किलोवॉट एसी चार्जर से 4 घंटे में 10 प्रतिशत से फुल चार्ज हो जाएगी।

कीमत और कंपेरिजन


हुंडई क्रेटा ईवी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में 17 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की कीमत 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा बीई 6, एमजी जेडएस ईवी, टाटा कर्व ईवी और अपकमिंग मारुति ई विटारा से रहेगा।

Share via

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत