• English
  • Login / Register

अपकमिंग हुडंई क्रेटा का ब्रोशर हुआ लीक

संशोधित: जुलाई 21, 2015 11:11 am | अभिजीत | हुंडई क्रेटा 2015-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

हुडंई की अपकमिंग काॅम्पेक्ट एसयूवी क्रेटा की लाॅन्चिंग कल है और उससे पहले ही क्रेटा का स्पेसिफिकेशन ब्रोशर लीक हो गया है जिसमें इस कार के बारे में सभी जानकारी मौजूद है। हुडंई की यह बहुप्रतिक्षित कार कल लाॅन्च होनी है और इसकी प्रि-बुकिंग काफी पहले ही शुरू हो चुकी थी। इस क्रोसोवर की संभावित कीमत 8.5 लाख रूपए से 13.5 लाख रूपए तक बताई जा रही है।

डायमेंशन

लम्बाई : 4270एमएम

चौड़ाई : 1780 एमएम

उंचाई : 1630एमएम

व्हीलबेस : 2590एमएम

इंजन

  • 1.6 लीटर सीआरडीआई (CRDi) डीज़ल, जो 125.3 बीएचपी की पावर के साथ 260एनएम का टाॅर्क जनरेट करेगा।
  • 1.4 लीटर सीआरडीआई (CRDi) डीज़ल, जो 88.8बीएचपी की पावर और 220एमएन टाॅर्क जनरेट करेगा।
  • 1.6 लीटर वीटीवीटी (VTVT) पेट्रोल, जो 121.3बीएचपी की पावर तथा 151एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

वेरिएंट

ब्रोशर के अनुसार क्रेटा के 9 वेरिएंट आॅटो मार्केट में उतारे जाएंगे। इनमें से 3 वेरिएंट 1.6 लीटर VTVT पेट्रोल, 3 वेरिएंट 1.4 लीटर CRDi डीज़ल और इतने ही वेरिएंट 1.6 लीटर CRDi डीज़ल इंजन माॅडल में उपलब्ध होंगे। इनमें से 6 ट्रिम बेस, एस (S), एस प्लस (S+), एसएक्स (SX), एसएक्स प्लस(SX+) और एसएक्स (ओ) SX (o)  हैं।

सेफ्टी

देश में क्रेटा की लाॅन्चिंग क्रोसोवर सेग्मेंट में एक नया बैंचमार्क साबित हो सकती है। इसमें बेसिक सेफ्टी फीचर्स में एबीएस, ईबीडी, स्टैण्डर्ड एयरबैग जैसे फंक्षन के साथ, टाॅप वेरिएंट में इलेक्ट्रिक स्टेब्लिटी कंट्रोल (ESC), व्हीकल स्टेब्लिटी मेनेज़मेंट (VSM) , हिल स्ट्रार्ट-असिस्ट कंट्रोल (HAC) और साईड तथा कर्टन एयरबैग दिए गए हैं।

कलर

हुडंई ने ग्राहकों की पसंद में इजाफा करने के लिए क्रेटा को पोलर व्हाईट, सिल्क सिलवर, माईस्टीक ब्लू, रेड पैशन, फेन्टम ब्लैक, स्टारडस्ट और पर्ल ब्रिज सहित कुल 7 आकर्षक रंगों में उतारने का फैसला किया है। साथ ही दो व्हील ऑप्शन भी दिए गए हैं जिनमें पहला 16-इंच क्लीन सिल्वर और दूसरा 17-इंच डायमंड कट अलाॅय व्हील हैं जिन्हें क्रमश: 205/65 R16 और 215/60 R17 साइज़ के टायरों से ढका गया है।

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience