• English
    • Login / Register

    हुंडई अल्कजार का प्लेटिनम (ओ) वेरिएंट 7-सीटर कॉन्फिग्रेशन में हुआ लॉन्च, कीमत 19.63 लाख रुपये

    प्रकाशित: सितंबर 03, 2021 06:24 pm । स्तुति

    • 4.4K Views
    • Write a कमेंट

    • प्लेटिनम (ओ) 7-सीटर फिलहाल इस एसयूवी के केवल डीजल लाइनअप के साथ ही दिया गया है।

    • इसकी प्राइस 19.63 लाख रुपये है जो इसके 6-सीटर वर्जन से 15,000 रुपये कम है।

    • हुंडई अल्कजार में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं।

    • भारत में हुंडई अल्कजार की प्राइस 16.30 लाख रुपये से 20.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

    हुंडई ने अल्कजार एसयूवी का मिड-वेरिएंट प्लेटिनम (ओ) 7-सीटर लेआउट में लॉन्च कर दिया है। 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन फिलहाल डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध है। भारत में प्लेटिनम (ओ) डीजल 7-सीटर की प्राइस 19.63 लाख रुपये रखी गई है जो इसके 6-सीटर वर्जन से 15,000 रुपये कम है।  

    अल्कजार एसयूवी वेरिएंट अनुसार 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिग्रेशन में आती है। इस अपडेट के साथ इस कार का प्लेटिनम (ओ) वेरिएंट एकमात्र वेरिएंट बन गया है जो इसके डीजल लाइनअप में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और दोनों सीटिंग लेआउट के साथ आता है। यह गाड़ी कुल आठ वेरिएंट प्रेस्टीज, प्रेस्टीज (ओ), प्लेटिनम, प्लेटिनम (ओ), सिग्नेचर, सिग्नेचर (ओ), सिग्नेचर ड्यूल टोन और सिग्नेचर (ओ) ड्यूल टोन में उपलब्ध है। 

    वेरिएंट 

    सीटिंग कॉन्फिग्रेशन

     

    पेट्रोल 

    डीजल 

    प्रेस्टीज एमटी 

    6- और 7-सीटर 

    6- और 7-सीटर 

    प्रेस्टीज (ओ) एटी   

    6-सीटर 

    7- सीटर 

    प्लेटिनम एमटी 

    7-सीटर 

    7- सीटर 

    प्लेटिनम (ओ)  

    6- सीटर 

    6-सीटर और 7-सीटर (नया) 

    सिग्नेचर एमटी (डीटी समेत)  

    6- सीटर 

    6-सीटर 

    सिग्नेचर (ओ) एटी (डीटी समेत) 

    6-सीटर 

    6-सीटर 

    इस एसयूवी कार में दो इंजन ऑप्शंस: 2.0-लीटर पेट्रोल (159 पीएस/191 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं। इस कार के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स के साथ तीन ड्राइव मोड इको, सिटी और स्पोर्ट और तीन ट्रैक्शन मोड स्नो, सैंड और मड भी मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें : टाटा सफारी Vs हुंडई अल्कजार : स्पेस कंपेरिजन

    हुंडई की इस कार में 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 8-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस-ऑपरेटेड पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम (ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पैडल शिफ्टर्स, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम सबवूफर के साथ, 360-डिग्री कैमरा और एयर प्यूरीफायर भी मिलते हैं। साथ ही इसमें छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स भी दिए गए हैं।

    भारत में हुंडई अल्कजार की प्राइस 16.30 लाख रुपये से 20.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी700 से है। 

    यह भी देखें: हुंडई अल्कजार ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    हुंडई अल्कजार 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on हुंडई अल्कजार 2021-2024

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience