बंद हो चुकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी को टाटा एआईजी के साथ कैसे करें रिन्यू, जानिए यहां
प्रकाशित: नवंबर 24, 2023 07:31 pm । cardekho
- 1K Views
- Write a कमेंट
टाटा एआईजी के आसान ऑनलाइन प्रोसेस और कस्टमर सपोर्ट से आप अपनी बंद हो चुकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी को कुछ मिनट में बिना किसी परेशानी के रिन्यू कर सकते हैं
भारत में कार ड्राइव करने के लिए कार इंश्योरेंस एक जरूरी दस्तावेज है जो आपके पास होना आवश्यक है। कार इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी उसे समय-समय पर रिन्यू कराना भी है।
आमतौर पर एक कार इंश्योरेंस पॉलिसी एक साल के लिए वैलिड होती है और उसके मालिक या ड्राइवर को किसी भी परेशानी से बचने के लिए पॉलिसी बंद होने से पहले उसे रिन्यू करना चाहिए। कई लोग कार इंश्यारेंस रिन्यू कराने को अतिरिक्त खर्चा मानते हैं।
हालांकि, इंश्योरेंस खरीदने और रिन्यू कराने के कई फायदे हैं। इससे आपको ना केवल लंबे समय तक नियमों का पालन करने में मदद मिलती है बल्कि आपके सुरक्षा का दायरा भी बढ़ता है।
टाटा एआईजी की ऑनलाइन सुविधा की दो बड़ी खूबी है, एक कीमत और दूसरी आसान प्रोसेस। इससे अब ऑनलाइन कार इंश्योरेंस खरीदना और रिन्यू कराना आसान हो गया है।
इस आर्टिकल में हम नीचे बात करेंगे कि एक्सपायर कार इंश्योरेंस का क्या मतलब है, आपको इसे रिन्यू क्यों कराना चाहिए और टाटा एआईजी से ऑनलाइन कार इंश्योरेंस रिन्यू कराने की प्रोसेस क्या है।
एक्सपायर कार इंश्योरेंस क्या है?
प्रत्येक फोर व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी एक निश्चित समय के लिए मान्य होती है और उसके समाप्त होने की एक तारीख होती है। अगर आप एक्सपायरी डेट से पहले पॉलिसी रिन्यू नहीं कराते हैं तो इसे एक्सपायर, लेप्स और ब्रेक-इन पॉलिसी कहा जाता है। आपकी पॉलिसी का ग्रेस पीरियड निकलने के बाद आपको कोई अतिरिक्त समय नहीं मिलता है, इसलिए पॉलिसी को फंक्शनल रखने के लिए इसे रिन्यू करना होगा।
एक्सपायर के बाद कार इंश्योरेंस रिन्यू कराने का अवधि
आमतौर पर इंश्योरेंस कंपनियां पॉलिसी खत्म होने के बाद कुछ वक्त देती है जिससे पॉलिसीहोल्डर अपने नो क्लेम बेनेफिट और अन्य डिस्काउंट गंवाएं बिना कार इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करवा सकते हैं। इस पीरियड को ग्रेस पीरियड कहा जाता है। हालांकि हमेशा एक्सपायरी डेट से पहले पॉलिसी रिन्यू कराने का सुझाव दिया जाता है, लेकिन कुछ मामलों में अगर आप पॉलिसी रिन्यू कराने से चूक जाते हैं तो आपके पास ग्रेस पीरियड का समय होता है।
टाटा एआईजी इंश्योरेंस एक्सपायर होने के बाद 90 दिन के ग्रेस पीरियड की पेशकश करती है। अगर आप इस ग्रेस पीरियड में अपनी कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू करते हैं तो आपको रिवॉर्ड के रूप में मिले नो क्लेम बेनेफिट और अन्य ऑफर बरकरार रहते हैं। आप सभी बेनेफिट का फायदा लेना चाहते हैं और ज्यादा प्रीमियम से बचना चाहते हैं तो आपको इस पीरियड में पॉलिसी को रिन्यू कराना होगा।
टाटा एआईजी के साथ समाप्त हो चुकी बीमा पॉलिसी को ऑफलाइन कैसे रिन्यू करें
आपकी टाटा एआईजी कार इंश्योरेंस पॉलिसी को ऑफलाइन और ऑनलाइन दो तीरके से रिन्यू किया जा सकता है।
ऑफलाइन प्रोसेस के लिए आप अपनी केवाईसी और पॉलिसी से जुड़े दस्तावेजों के साथ नजदीकी टाटा एआईजी ब्रांड ऑफिस पर विजिट कर सकते हैं। ध्यान रहे कि पॉलिसी को आगे फंक्शनल रखने के लिए ग्रेस पीरियड के अंदर ही यह प्रोसेस पूरी हो जाए। ब्रांच में आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरना है और चेक, नकद या ऑनलाइन फीस का भुगतान करना है। फॉर्म और अन्य दस्तावेज जमा कराने के बाद आपकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
टाटा एआईजी के साथ एक्सपायर कार इंश्योरेंस ऑनलाइन रिन्यू कैसे करें
कई लोग अपनी कार इंश्योरेंस पॉलिसी को एक्सपायर होने से पहले रिन्यू कराना भूल जाते हैं। एक्सपायर कार इंश्योरेंस को रिन्यू कराना अब कोई चुनौतीपूर्ण कार्य नहीं है। टाटा एआईजी जैसी इंश्योरेंस कंपनियां तनाव-मुक्त और फास्ट प्रोसेस के लिए ऑनलाइन कार इंश्योरेंस रिन्यू कराने की सुविधा दे रही है।
टाटा एआईजी के साथ एक्सपायर कार इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन रिन्यू कराने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप फॉलो करनी हैः
स्टेप 1ः टाटा एआईजी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
स्टेप 2ः ऑल प्रोडक्ट टेब पर जाएं और कार इंश्योरेंस चुनें।
स्टेप 3ः आपको कंपनी के कार इंश्योरेंस पेज पर निर्देशित किया जाएगा। पेज के शीर्ष पर आपको एक छोटा फॉर्म दिखाई देगा। यहां अपनी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और ‘रिन्यू’ पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अपनी पर्सनल डीटेल्स भरें।
स्टेप 5: अपनी जरूरत के हिसाब से ऐड ऑन्स सलेक्ट करें। आपके कॉम्प्रिहेंसिव प्लान कवरेज को बढ़ाने के लिए टाटा एआईजी 12 यूनीक ऐड ऑन्स की पेशकश कर रहा है।
स्टेप 6: कार का नाम और मॉडल, आरटीओ ऑफिस नंबर आदि जैसी कार संबंधी डीटेल्स दर्ज करें। आपको पिछले साल उठाए गए क्लेम के साथ साथ पॉलिसी एक्सपायरी डेट की जानकारी भी देनी होगी।
स्टेप 7: आपका कार इंश्योरेंस प्रीमियम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 8: ऑनलाइन सिक्योर पेमेंट करें और आपकी पॉलिसी रिन्यू हो जाएगी।
स्टेप 9: आपके वॉट्सएप नंबर या ईमेल एड्रेस पर आपको आपके पॉलिसी डॉक्यूमेंट्स और दूसरी डीटेल्स मिल जाएंगी।
कार इंश्योरेंस एक्सपायर होने पर इन चीजों का रखें ध्यान
एक आदर्श स्थिति में आपको एक्सपायरी डेट से पहले ही फोर व्हीलर इंश्योरेंस रिन्यू करा लेना चाहिए। हालांकि कुछ केस में यदि आपका इंश्योरेंस इनेक्टिव है तो नीचे कुछ चीजें दी गई हैं जो आपको ध्यान में रखनी चाहिए।
-
टाटा एआईजी आपको अपनी फोर व्हीलर इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू करने के लिए 90 दिनों का ग्रेस पीरियड देती है, मगर जितना जल्दी आप रिन्यू कराएं उतना बेहतर है।
-
एक एक्टिव और लीगल इंश्योरेंस पॉलिसी के बिना कार ड्राइव करने पर आप पुलिस द्वारा पकड़े जा सकते हैं, जिसके एवज में आपसे भारी जुर्माना वसूला जाएगा।
-
रिन्युअल से पहले ऑप्शंस का आकलन करें।
-
ऑनलाइन कार इंश्योरेंस लेने के बारे में सोचें जो आपको प्रीमियम को कैलकुलेट करने और कंपेयर करने में मदद करेगा और आसान और पेपरलेस प्रक्रिया देगा।
-
रिन्यू कराते समय आप लॉन्ग टर्म पॉलिसी भी चुन सकते हैं जिससे हर साल आपको पॉलिसी रिन्यू कराने का झंझट नहीं रहेगा।
एक्सपायरी से पहले क्यों करानी चाहिए कार इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू
मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अनुसार हर फोर व्हीलर ड्राइवर के पास भारत की सड़कों पर अपना वाहन चलाने के लिए एक वैध इंश्योरेंस पॉलिसी का होना बेहद जरूरी है। यदि आप पॉलिसी रिन्यू कराने में फेल हो जाते हैं तो आपको इसके वित्तीय और कानूनी नुकसान झेलने पड़ सकते हैं।
एक्सपायर हो चुके कार इंश्योरेंस को रिन्यू कराने के कारण कुछ इस प्रकार से है:
आपको हुए नुकसान की कोई भरपाई नहीं होगी: कार इंश्योरेंस खरीदने का एक महत्वपूर्ण कारण ये है कि इससे आप खुद को, अपनी कार या थर्ड पार्टी को किसी दुर्घटना में पहुंचने वाले नुकसान से बचा सकते हैं। यदि आप थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराते हैं तो आपको आपके द्वारा दूसरी पार्टी को पहुंचे नुकसान का कवर मिलेगा और कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस में आपको अलग अलग परिस्थितियों के अनुसार कवरेज दिया जाता है। हालांकि यदि आपकी पॉलिसी लैप्स हो जाती है तो आपको कोई कवरेज नहीं मिलेगा और पूरे के पूरे नुकसान की भरपाई आपको ही करनी होगी।
कानूनी कार्रवाई का करना पड़ सकता है सामना: आपके पास कम से कम थर्ड पार्टी इंश्योरेंस तो होना ही चाहिए। बिना वैलिड इंश्योरेंस के पकड़े जाने पर आपसे भारी जुर्माना वसूला जा सकता है। महाराष्ट्र में बिना इंश्योरेंस के ड्राइव करने पर 2000 रुपये का जुर्माना वसूला जाता है और यदि आप दोबारा भी इस स्थिती में पाए जाते हैं तो फिर आपको 3 महीने की जेल भी हो सकती है। यदि आप बार बार यही जुर्म करते हैं तो फिर आपको 4000 रुपये जुर्माना या 3 महीने की जेल हो सकती है।
नो क्लेम बोनस: अगर आप सालभर कोई भी क्लेम नहीं उठाते हैं तो इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से आपको नो क्लेम बोनस एक रिवॉर्ड के तौर पर दिया जाता है। यह रिवॉर्ड आपके अगले साल के प्रीमियम में डिस्काउंट के रूप में मिलता है। टाटा एआईजी अधिकतम 5 साल तक क्लेम नहीं उठाने पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट देती है। यदि आपको डिस्काउंट मिल रहा है और फिर भी आपने पॉलिसी रिन्यू नहीं कराई है तो आपको ये बोनस नहीं मिलेगा। इसका सीधा मतलब है कि आपको ज्यादा प्रीमियम भरना पड़ेगा।
फिर से गुजरना होगा इंस्पैक्शन की प्रक्रिया से: यदि आपकी वर्तमान इंश्योरेंस पॉलिसी एक्सपायर हो गई है तो वो रिन्यू हो सकती है। हालांकि फिर इसके लिए आपको इंस्पैक्शन की प्रक्रिया से दोबारा गुजरना पड़ेगा।
निष्कर्ष
भारत की सड़कों पर एक वैलिड कार इंश्योरेंस के साथ ड्राइव करना काफी जरूरी है। ये आपकी और थर्ड पार्टी सेफ्टी के लिए काफी जरूरी है। कार इंश्योरेंस रिन्युअल एक्सपायरी के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए पॉलिसी के एक्सपायर होने से पहले ही उसे रिन्यू करा लें। टाटा एआईजी की आसान ऑनलाइन प्रक्रिया और कस्टमर सपोर्ट से आप मिनटों में एक्सपायर हो चुकी कार इंश्योरेंस पॉलिसी को बिना किसी तनाव के रिन्यू करा सकते हैं।