• English
    • Login / Register

    होंडा बीआर-वी को मिलीं 4,000 बुकिंग

    प्रकाशित: मई 12, 2016 03:36 pm । sumitहोंडा बीआर-वी

    • 13 Views
    • Write a कमेंट

    होंडा बीआर-वी, कंपनी की पहली मिड साइज एसयूवी है। यह नए डिजायन और आकर्षक फीचर्स के कारण शुरू से ही चर्चा में बनी हुई है। 5 मई को लॉन्च हुई बीआर-वी की बुकिंग अप्रैल में शुरू हुई थी। अब तक इसे 4,000 बुकिंग मिल चुकी हैं। संभावना है कि जल्द ही इसकी डिलिवरी भी शुरू हो जाएंगी।

    होंडा बीआर-वी की शुरूआती कीमत 8.75 लाख रूपए है, जो 12.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसे चार वेरिएंट में उतारा गया है। बीआर-वी को होंडा  शुरू से ही एसयूवी के तौर पर प्रोजेक्ट करती आई है। लेकिन हर मामले में यह एमपीवी जैसी है। लंबी साइड प्रोफाइल और सेवन सीटर होना इसे एमपीवी कैटेगरी में डालते हैं। वहीं बोल्ड स्टाइल का चौड़ा बोनट, दो हिस्सों में बंटी क्रोम ग्रिल, बड़ी क्लैडिंग और स्किड प्लेटें इसे एसयूवी जैसा बनाते हैं।

    पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बीआर-वी में होंडा सिटी वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। इसके पेट्रोल इंजन की पावर 119 पीएस और टॉर्क 145 एनएम का है। डीज़ल इंजन 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। पेट्रोल वर्जन में सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है।

    कंपनी ने इसके प्रोडक्शन का सालाना लक्ष्य फिलहाल 40,000 यूनिट का रखा है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में इसकी बुकिंग का आंकड़ा और बढ़ जाएगा।

    यह भी पढ़ें : होंडा बीआर-वी का कौन सा वेरिएंट रहेगा बेहतर, जानिये यहां

    was this article helpful ?

    होंडा बीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience