• English
  • Login / Register

होंडा बीआर-वी का कौन सा वेरिएंट रहेगा बेहतर, जानिये यहां

संशोधित: मई 06, 2016 06:53 pm | abhishek | होंडा बीआर-वी

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

होंडा ने बीआर-वी के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रख दिए हैं। बीआर-वी पेट्रोल की शुरूआती कीमत 8.75 लाख रूपए होगी, यह 11.99 लाख रूपए (एक्स शो-रूम, दिल्ली) तक जाएगी। डीज़ल वेरिएंट की कीमत 9.90 लाख रूपए से शुरू होगी और 12.90 लाख रूपए (एक्स, शो-रूम दिल्ली) तक जाएगी। इसे पेट्रोल में पांच और डीज़ल में चार वेरिएंट में उतारा गया है। होंडा बीआर-वी ऐसे ग्राहकों के लिए अच्छा विकल्प है जो कम बज़ट में बड़ी गाड़ी की चाहत रखते हैं। अगर आप भी बीआर-वी खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट और वेरिएंट को लेकर कंफ्यूज हैं तो यहां हम लाए हैं हर वेरिएंट और उसमें मिलने वाले फीचर्स की जानकारियां जो आपके फैसले को थोड़ा आसान बना देंगी।

 ई वेरिएंट (पट्रोल- 8.75 लाख, डीज़ल-9.90 लाख रूपए)

यह बीआर-वी का बेस वेरिएंट है। जिनको बड़ी गाड़ी ही लेनी है लेकिन बज़ट टाइट है उनके लिए यह वेरिएंट अच्छा रहेगा। होंडा के साथ अच्छी बात यह है कि सेफ्टी के मामले में कंपनी ने कोई समझौता नहीं किया है। बेस वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे। हालांकि पेट्रोल वर्जन के बेस वेरिएंट में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) नहीं दिया गया है। डीज़ल वेरिएंट में इन्हें स्टैंडर्ड रखा गया है। इनके अलावा प्रोजेक्टर हैंडलैंप्स भी बेस वेरिएंट से ही मिलेंगे।

ई वेरिएंट की फीचर लिस्ट 

  • फ्रंट ड्यूल एसआरएस एयरबैग्स
  • एबीएस और ईबीडी (केवल डीज़ल में)
  • फ्रंट और रियर पावर विंडो
  • टिल्ट एडजस्टमेंट वाला स्टीयरिंग
  • प्रोजेक्टर हैडलैंप्स
  • एलईडी टेल लाइट गाइड
  • फ्रंट ग्रिल और पिछली तरफ क्रोम फिनिशिंग
  • रूफ रेल्स
  • बॉडी कलर डोर मिरर और हैंडल
  • एडजस्टेबल हैडरेस्ट (हर सीट पर)
  • फोल्ड होने वाली पिछली सीटें
  • डिजिटल एसी कंट्रोल्स
  • ईको लैंप

एस वेरिएंट (पट्रोल- 9.90 लाख, डीज़ल-10.99 लाख रूपए)

एस वेरिएंट में बेस वेरिएंट से थोड़े ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। एस वेरिएंट में 2-डिन ऑडियो सिस्टम, ऑक्स-यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलेंगे। इनमें सबसे अहम स्टीयरिंग माउंटेड, ऑटोमैटिक एसी और एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर्स है। अगर आपका बजट 10 लाख से ज्यादा है तो यह वेरिएंट आपके लिए बेहतर रहेगा।  

एस वेरिएंट के फीचर्स 

  • 2-डिन इंटीग्रेटेड ऑडियो सिस्टम (एम/एफएम/एमपी-3/यूएसबी/ऑक्स-इन)     
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एचएफटी
  • स्लाइड होने वाली पिछली सीटें  
  • एबीएस और ईबीडी (पेट्रोल-डीज़ल)
  • ऑटो एसी और पिछली तरफ एसी वेंट्स
  • ड्राइवर सीट हाईट एडजेस्टमेंट
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम
  • प्रीमियम सीट फैब्रिक
  • रियर डिफॉगर
  • रियर वाइपर और वॉशर
  • ट्रिम व्हील

वी वेरिएंट (पट्रोल/ऑटोमैटिक-10.90/11.99 लाख, डीज़ल-10.99 लाख रूपए)

वी वेरिएंट, एस वेरिएंट से करीब एक लाख रूपए महंगा है। अगर आपको ऑटोमैटिक गाड़ी लेनी है तो यहां सिर्फ पेट्रोल में ही यह विकल्प मिलेगा और कीमत भी बढ़ जाएगी। इसके अलावा इस वेरिएंट में पुश बटन स्टार्ट, मल्टी इंफॉरमेशन डिस्प्ले और अलॉय व्हील जैसे फीचर भी मिलेंगे।

वी वेरिएंट में दिए गए फीचर्स

  • पुश स्टार्ट-स्मार्ट एंट्री
  • अलॉय व्हील
  • पैडल शिफ्टर्स (सीवीटी/ऑटोमैटिक वेरिएंट में )
  • इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम
  • ओआरवीएम पर टर्न इंडीकेटर्स
  • स्पोर्टी 3डी स्पीडोमीटर-मल्टी इंफॉरमेशन डिस्प्ले 
  • फ्रंट फॉग लैंप्स
  • सेकंड रो की सीटों में आर्मरेस्ट
  • सिक्योरिटी अलार्म
  • फ्रंट/रियर मडगार्ड 
  • ट्विटर्स
  • स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
  • इपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक
  • क्रोम डोर हैंडल्स

वीएक्स वेरिएंट  (पेट्रोल-11.84 लाख, डीज़ल-12.90 लाख रूपए)

वीएक्स वेरिएंट उन्हीं ग्राहकों के लिए बेहतर है जिनके पास बजट की कमी नहीं और उन्हें गाड़ी में सभी कंफर्ट और प्रीमियम फीचर्स चाहिये। उदाहरण के लिए लैदर सीटें, लैदर कवर वाला स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब। 

वीएक्स वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स

  • हीट अब्जॉर्बिंग विंडशील्ड
  • ऑटो अप ड्राइवर साइड पावर विंडो
  • एलईडी पोजिशन लैंप्स
  • लैदर सीटें
  • लैदर कवर वाला स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब
  • डोर आर्मरेस्ट पर लैदर पैड
  • क्रोम साइड प्रोटेक्टर्स
  • फ्रंट और रियर बंपर पर सिल्वर गार्निश

तो ये थे बीआर-वी के वेरिएंट, फीचर्स और उनकी कीमत, वैसे देखा जाए तो हर वेरिएंट में एक-दूसरे के मुकाबले फीचर्स का अंतर कम है। बजट में बड़ी गाड़ी चाहने वाले ग्राहकों के लिए एस और वी वेरिएंट अच्छे हैं क्योंकि इनमें ज्यादातर जरूरी फीचर्स मौजूद हैं। 

यह भी पढ़ेंः मोबिलियो से कितनी अलग है होंडा बीआर-वी, जानिये यहां

was this article helpful ?

होंडा बीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience