• English
  • Login / Register

मोबिलियो से कितनी अलग है होंडा बीआर-वी, जानिये यहां

संशोधित: मई 03, 2016 05:50 pm | raunak | होंडा बीआर-वी

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

होंडा जल्द ही एक नई क्रॉसओवर एसयूवी/एमपीवी बीआर-वी लाने वाली है। यह भी अमेज़ और मोबिलियो की तरह ब्रियो के प्लेटफार्म पर बनी है। होंडा ने बीआर-वी को तैयार करने में प्लेटफार्म के अलावा इनके काफी पार्ट्स भी इसमें इस्तेमाल किए हैं। इसके बावजूद कंपनी ने पूरी कोशिश की है कि यह मोबिलियो से अलग लगे। होंडा इसमें सफल भी हुई है। हालांकि कीमत के मामले में बीआर-वी मोबिलियो से थोड़ी महंगी होगी। यहां हम जानेंगे कि मोबिलियो के मुकाबले क्या नए बदलाव लेकर आई है होंडा बीआर-वी।

स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स

होंडा बीआर-वी के पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। 1.5 लीटर के आई-वीटेक पेट्रोल इंजन के लिए नया 6-स्पीड गियरबॉक्स तैयार किया गया है। दरअसल यही इंजन सिटी सेडान और मोबिलियो में भी दिया गया है, जो फिलहाल 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध हैं। इसके अलावा डीज़ल इंजन की टॉप स्पीड को भी बढ़ाया गया है। अमेज़ और मोबिलियो की तरह यह 140 किलोमीटर प्रति घंटा पर सीमित नहीं होगी।

पेट्रोल इंजन में ऑटोमैटिक और पैडल शिफ्ट  

होंडा बीआर-वी के पेट्रोल इंजन में नए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पैडल शिफ्टर्स का विकल्प भी मिलेगा। यह ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होंडा सिटी और जैज़ जैसा ही होगा। इसके ऑटोमैटिक वर्जन का माइलेज 16 किमी प्रति लीटर और मैनुअल वर्जन का माइलेज 15.4 किमी प्रति लीटर होगा।

बड़े टायर और 210 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस

ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो यहां भी होंडा बीआर-वी में मोबिलियो से कुछ ज्यादा मिलेगा। मोबिलियो का ग्राउंड क्लीयरेंस 189 एमएम है, जबकि होंडा बीआर-वी में 210 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। बीआर-वी का ग्राउंड क्लीयरेंस मोबिलियो से 21 एमएम अधिक है। होंडा बीआर-वी में 195/60 आर16 और मोबिलियो में 185/65 आर15 साइज के टायर दिए गए हैं।

एलईडी टेललैंप्स

होंडा बीआर-वी में पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं। इन्हें रिफ्लेक्टर स्ट्रिप से जोड़ा गया है। यही वजह है कि पीछे की तरफ से यह काफी चौड़ी, दमदार और आकर्षक नजर आती है।

नया डैशबोर्ड

मोबिलियो में दिए गए ब्रियो के डैशबोर्ड से ज्यादातर लोगों ने नाखुशी जाहिर की थी।  लिहाजा बीआर-वी में होंडा ने पूरी तरह से नया डैशबोर्ड दिया है। यह मोबिलियो की तुलना में ज्यादा आकर्षक और स्टाईलिश है। बीआर-वी का डैशबोर्ड होंडा सिटी और जैज़ से प्रेरित है।

यह भी पढ़ें : होंडा बीआर-वी के इंजन, माइलेज़ और फीचर्स से उठा पर्दा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा बीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience