• English
  • Login / Register

होंडा बीआर-वी के इंजन, माइलेज़ और फीचर्स से उठा पर्दा

संशोधित: अप्रैल 28, 2016 06:55 pm | sumit | होंडा बीआर-वी

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

होंडा बीआर-वी लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीआर-वी को 5 मई को दिल्ली में और 6 मई को मुंबई में लॉन्च किया जाना है। होंडा ने इसके इंजन स्पेसिफिकेशन, माइलेज़ और कुछ फीचर्स से पर्दा हटा दिया है।

हमारे अनुमान के मुताबिक ही बीआर-वी में सिटी सेडान का 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिया गया है। जो क्रमशः 100 पीएस और 119 पीएस की पावर देगा। पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा। जबकि डीज़ल वेरिएंट में केवल मैनुअल गियरबॉक्स ही आएगा। लेकिन यह पांच के बजाए 6-स्पीड गियरबॉक्स होगा। पहले अटकलें थी कि बीआर-वी में सिटी और मोबिलियो की तरह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आएगा। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले वक्त में होंडा की दूसरी कारों में भी 6-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है।

होंडा का दावा है कि बीआर-वी का डीज़ल इंजन इस सेगमेंट में सबसे बेहतर माइलेज देगा। इसका एआरएआई सर्टिफाइड माइलेज 21.9 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं मैनुअल गियरबॉक्स वाला पेट्रोल इंजन 15.4 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक पेट्रोल वर्जन 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।

हाईटेक फीचर्स की चाहत रखने वालों को होंडा बीआर-वी से थोड़ी निराशा हो सकती है। क्योंकि इसमें टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है। हालांकि म्यूजिक लवर्स के लिए ऑडियो सिस्टम जरूर दिया गया है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग और म्यूजिक स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करेगा।

लॉन्चिंग के बाद होंडा बीआर-वी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर और मारूति एस-क्रॉस से होगा। इस सेगमेंट में सभी कारें 5-सीटर लेआउट में है, जबकि बीआर-वी 7-सीटर है। यह एक बड़ा एडवांटेज है, जिसका फायदा होंडा बीआर-वी को मिलेगा। अगर इसे प्रतिस्पर्धी कीमत पर उतारा जाता है तो यह निश्चित तौर पर अपनी अलग जगह बनाने में कामयाब हो सकती है।

यह भी पढ़ें : खरीदनी है होंडा बीआर-वी, लॉन्च से पहले जानें कुछ अहम बातें

 

was this article helpful ?

होंडा बीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience