Login or Register for best CarDekho experience
Login

होंडा एलिवेट प्राइस एनालिसिस: क्या मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन से सस्ती होगी ये कार? जानिए यहां

प्रकाशित: अगस्त 29, 2023 11:38 am । स्तुतिhonda elevate

होंडा एलिवेट एसयूवी के वेरिएंट, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारियां सामने आ चुकी है

होंडा एलिवेट कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में जल्द एंट्री करने वाली है। कंपनी इस गाड़ी की पावरट्रेन, माइलेज और फीचर्स से जुड़ी काफी कुछ जानकारियां साझा कर चुकी है। भारत में इस कार को 4 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। सामने आई जानकारियों के आधार पर हमनें होंडा एलिवेट एसयूवी की वेरिएंट वाइज़ कीमतों का अनुमान लगाया है जिसके बारे में जानेंगे आगे:

सबसे पहले नज़र डालते हैं इसकी पावरट्रेन व फीचर पर:

स्पेसिफिकेशन

होंडा एलिवेट

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल

पावर

121 पीएस

टॉर्क

145 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी/ सीवीटी

माइलेज

15.31 किलोमीटर प्रति लीटर / 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर

एलिवेट एसयूवी में सिटी सेडान वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी ने इसमें डीजल इंजन और पेट्रोल-हाइब्रिड ऑप्शन नहीं दिया है।

इस अपकमिंग कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और लेन वॉच कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और एडीएएस (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां

यहां देखें होंडा एलिवेट कार की वेरिएंट वाइज़ संभावित कीमतें:

एलिवेट

एमटी

सीवीटी

एसवी

10.99 लाख रुपये

-.

वी

11.90 लाख रुपये

13.15 लाख रुपये

वीएक्स

13 लाख रुपये

14.25 लाख रुपये

जेडएक्स

14.25 लाख रुपये

15.50 लाख रुपये

एलिवेट कार की कीमत मुकाबले में मौजूद कारों की तरह ही 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू हो सकती है। इसके सीवीटी वेरिएंट्स मैनुअल वेरिएंट से 1.25 लाख रुपये के आसपास महंगे हो सकते हैं। इसके सभी वेरिएंट के बीच प्राइस में अंतर 1 लाख रुपये से ज्यादा का रहेगा।

यहां देखें एलिवेट एसयूवी और इसके कंपेरिजन में मौजूद कारों की कीमत में अंतर:

होंडा एलिवेट (संभावित)

मारुति ग्रैंड विटारा

टोयोटा हाइराइडर

हुंडई क्रेटा

किया सेल्टोस

स्कोडा कुशाक

फोक्सवैगन टाइगन

एमजी एस्टर

11 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये

10.70 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये

10.86 लाख रुपये से 19.99 लाख रुपये

10.87 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये

10.90 लाख रुपये से 20 लाख रुपये

11.59 लाख रुपये से 19.69 लाख रुपये

11.62 लाख रुपये से 19.46 लाख रुपये

10.82 लाख रुपये से 18.69 लाख रुपये

*सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं।

अनुमान है कि होंडा एलिवेट के टॉप वेरिएंट्स की कीमत मुकाबले में मौजूद कारों के टॉप वेरिएंट की तुलना में कम रखी जा सकती है। एलिवेट कार में सिंगल पेट्रोल पावरट्रेन दी जाएगी, जबकि इसकी प्रतिद्वंदी कारों में दो पावरट्रेन ऑप्शंस मिलते हैं। मारुति-टोयोटा कारों में हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प भी रखा गया है।

एलिवेट कार में प्रतिद्वंदियों की तुलना में कई प्रीमियम फीचर्स का अभाव है जिनमें वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और प्रीमियम साउंड सिस्टम शामिल हैं।

होंडा एलिवेट कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह एसयूवी कार डीलरशिप पर पहुंचना भी शुरू हो गई है।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 876 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत