असल में कितना माइलेज देता है होंडा एलिवेट का पेट्रोल-सीवीटी मॉडल? जानिए यहां
प्रकाशित: मार्च 07, 2024 06:50 pm । भानु । honda elevate
- 510 Views
- Write a कमेंट
सितंबर 2023 में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में होंडा एलिवेट की एंट्री हुई थी जिसमें 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ केवल एक ही तरह के पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। हाल ही में हमनें एलिवेट सीवीटी को ड्राइव किया है और इसका हाईवे व सिटी में माइलेज टेस्ट किया जिसके नतीजे आप जानेंगे आगे:
मगर सबसे पहले डालिए नजर होंडा एलिवेट सीवीटी की टेक्निकल डीटेल्स पर:
इंजन |
1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
पावर |
121 पीएस |
टॉर्क |
145 एनएम |
ट्रांसमिशन |
सीवीटी |
सर्टिफाइड माइलेज (सीवीटी) |
16.92 किलोमीटर प्रति लीटर |
सिटी में टेस्ट करने के बाद मिला माइलेज |
12.60 किलोमीटर प्रति लीटर |
हाईवे पर टेस्ट करने के बाद मिला माइलेज |
16.40 किलोमीटर प्रति लीटर |
हमारी ओर से किए गए टेस्ट में सिटी में होंडा एलिवेट सीवीटी ने दावे के उलट 4.5 किलोमीटर प्रति लीटर कम माइलेज दिया। हालांकि हाईवे पर इसने दावे के अनुसार ही माइलेज दिया।
अब डालिए नजर अलग अलग कंडीशन में इसके माइलेज के आंकड़ों पर:
माइलेज |
सिटी:हाईवे (50:50) |
सिटी:हाईवे (25:75) |
सिटी:हाईवे (75:25) |
14.25 किलोमीटर प्रति लीटर |
15.25 किलोमीटर प्रति लीटर |
13.37 किलोमीटर प्रति लीटर |
यदि आप होंडा एलिवेट सीवीटी मॉडल का ज्यादातर इस्तेमाल हाईवे पर ही करते हैं तो ये आपको 13 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे देगी। दूसरी तरफ यदि आप इसे ज्यादातर हाईवे पर ड्राइव करते हैं तो आप इससे 15 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज की उम्मीद कर सकते हैं।
मिक्स्ड ड्राइविंग कंडीशन में एलिवेट सीवीटी 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल लेती है।
यह भी पढ़ें: होंडा कार डिस्काउंट ऑफरः मार्च 2024 में एलिवेट, अमेज और सिटी पर पाएं एक लाख रुपये से ज्यादा की छूट
बता दें कि किसी कार का माइलेज ड्राइविंग स्टाइल, रोड कंडीशन और कार की अपनी कंडीशन पर निर्भर करता है। यदि आपके पास भी होंडा एलिवेट सीवीटी है तो कमेंट बॉक्स में उसका माइलेज हमें जरूर बताएं।
यह भी देखेंः होंडा एलिवेट ऑन रोड प्राइस