• English
  • Login / Register

होंडा बीआर-वी को क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग

प्रकाशित: अप्रैल 02, 2016 01:25 pm । sumitहोंडा बीआर-वी

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

होंडा की नई कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर बीआर-वी को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल हुई है। बीआर-वी को न्यू कार एसेस्मेंट प्रोग्राम फॉर साउथईस्ट एशियन कंट्रीज़ (आसियान एनकैप) में व्यस्क पैसेंजर सुरक्षा के लिए 5 स्टार और बच्चों की सुरक्षा के मामले में 4 स्टार रेटिंग दी गई।

बीआर-वी का आगे और साइड से क्रैश टेस्ट किया गया था। व्यस्क पैसेंजर सुरक्षा के मामले में इसे 16 में से 14.79 पॉइंट हासिल हुए और बच्चों की सुरक्षा के मामले में यह 72 फीसदी तक कारगर रही। टेस्ट में उतारी गई बीआर-वी में आगे की तरफ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम दिया गया था।

कारों में दिए जाने वाले सेफ्टी फीचर्स अलग-अलग देशों के मुताबिक तय होते हैं। ऐसे में आसियान एनकैप के महासचिव खैरिल अनवर ने बीआर-वी को मिली इस रेटिंग पर थोड़ा संदेह जताया है। अनवर ने कहा कि ' यहां ध्यान देने वाली बात है कि बीआर-वी के केवल ऊंचे वेरिएंट में ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं। जबकि हमारा मकसद कारों के सबसे निचले मॉडलों में भी बेहतर सुरक्षा मुहैया कराना है। ताकि हर वर्ग के ग्राहक को अच्छी सुरक्षा मिल सके।' खास बात यह भी है कि अगर स्टैंडर्ड सेफ्टी किट के साथ आने वाले बीआर-वी मॉडल का क्रैश टेस्ट किया जाए तो इसे सेफ्टी के मामले में 2-स्टार ही मिलेंगे।

हालांकि इन सब बातों के बावजूद बीआर-वी की क्रैश रेटिंग सुबारु एक्सवी और मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट से बेहतर है। इन दोनों कारों को 16 पॉइंट में से क्रमशः 14.31 और 12.08 पॉइंट ही हासिल हुए हैं। बीआर-वी को जनवरी में थाईलैंड में लॉन्च किया गया था। इसे हाल में आयोजित बैंकॉक मोटर शो-2016 में भी शो-केस किया गया। भारत में मई 2016 तक इसके आने की उम्मीद है। यहां बीआर-वी में होंडा सिटी में दिए जा रहे इंजन दिए जाएंगे। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और नई डस्टर से होगा।

देखें वीडियो : आॅटो एक्सपो-2016 में नजर आई होंडा बीआर-वी

यह भी पढ़ेंः थाईलैंड में लॉन्च हुई होंडा बीआर-वी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

होंडा बीआर-वी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience