Login or Register for best CarDekho experience
Login

क्या फर्क है नई और पुरानी होंडा ब्रियो में, जानिये यहां

प्रकाशित: अगस्त 06, 2018 03:28 pm । raunakहोंडा ब्रियो 2019

Second-gen Honda Brio

होंडा ने हाल ही में इंडोनेशिया में दूसरी जनरेशन की ब्रियो हैचबैक से पर्दा उठाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कंपनी भारतीय मॉडल से भी पर्दा उठाने वाली है। भारत में नई ब्रियो को 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। यहां हमने पहली जनरेशन की ब्रियो की तुलना नई ब्रियो से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

Honda Brio: Old vs New

कद-काठी

फर्स्ट जनरेशन (भारतीय मॉडल) दूसरी जनरेशन (इंडोनेशिया मॉडल)
लंबाई 3610 एमएम 3815 एमएम
चौड़ाई 1680 एमएम 1680 एमएम
ऊंचाई 1500 एमएम 1485 एमएम
व्हीलबेस 2345 एमएम 2405 एमएम
बूट स्पेस 175 लीटर 258 लीटर

डिजायन

Honda Brio: Old vs New

डिजायन के मोर्चे पर पहली जनरेशन की ब्रियो हैचबैक काफी पुरानी पड़ चुकी है, जबकि दूसरी जनरेशन की ब्रियो को मौजूदा समय के हिसाब से मॉर्डन बनाया गया है। नई ब्रियो के हैडलैंप्स, बोनट और बूट लिड में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है।

second-gen Honda Brio

2018 अमेज़ की तरह नई ब्रियो में फ्लेट और लंबा बोनट, पतले स्विपिंग हैडलैंप्स और होंडा की नई ग्रिल दी गई है। साइड वाला हिस्सा पहले से ज्यादा साफ-सुथरा है। इसके पीछे वाले दरवाजों को बड़ा रखा गया है। रूफलाइन को स्वूपिंग लेआउट में रखा गया है। छत पर पीछे की तरफ एंटीना भी लगा है।

Honda Brio: Old vs New

नई ब्रियो में पारंपरिक बूट लिड दी गई है, जबकि पहली जनरेशन की ब्रियो में ऑल-ग्लास बूट लिड दिया गया है। इसके टेल लैंप्स भी नए हैं।

Honda Brio: Old vs New

इंजन और गियरबॉक्स

दूसरी जनरेशन की होंडा ब्रियो में मौजूदा मॉडल वाला 1.2 लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन लगा है। यही इंजन भारत में उपलब्ध होंडा जैज़ और अमेज़ में भी लगा है। इसकी पावर 90 पीएस और टॉर्क 110 एनएम है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रखा गया है। भारतीय मॉडल में 5-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है। इंडोनेशिया में पेश की गई नई ब्रियो में 7-स्टेप सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। देखने वाली बात ये होगी कि कंपनी भारत आने वाली नई ब्रियो में डीज़ल इंजन का विकल्प देती है या नहीं। हमारे हिसाब से भारत आने वाली ब्रियो में डीज़ल इंजन का विकल्प मिलने की संभावनाएं कम ही हैं।

फीचर

इंडोनेशिया में पेश की गई नई ब्रियो की फीचर लिस्ट में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। इसका डैशबोर्ड भी मौजूदा मॉडल से लिया गया है। 2018 होंडा अमेज़ की बात करें तो इसके डैशबोर्ड का लेआउट नया है।

Honda Brio: Old vs New

इंडोनेशिया मॉडल में ब्लूटूथ इनेबल म्यूजिक सिस्टम और 6.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम को ऊपर वाले वेरिएंट से स्टैंडर्ड रखा गया है। इनके अलावा इस में रेग्यूलर हैलोजन मल्टी-रिफ्लेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी लाइट गाइड, 14 इंच व्हील (आरएस वर्जन में 15 इंच), ड्यूल एयरबैग, एबीएस और ईबीडी जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

भारत आने वाली नई ब्रियो में कुछ फीचर नई अमेज़ से लिए जा सकते हैं। इस लिस्ट में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच डिजिपेड 2.0 इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पैसिव की-लैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप और 15 इंच अलॉय व्हील शामिल है।

यह भी पढें : क्या फर्क है नई और पुरानी होंडा जैज़ में, जानिये यहां...

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 49 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा ब्रियो 2019 पर अपना कमेंट लिखें

U
ujjal kumar chakraborti
Oct 28, 2020, 6:56:47 PM

Good car but we donot know exact launch date. We are waiting for itto buy. Please reply me.

M
manish bairagi
Jun 30, 2019, 6:16:25 AM

Avverage of new brio both varients

Read Full News

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत