होंडा ने अकॉर्ड फेसलिफ्ट से उठाया पर्दा

प्रकाशित: फरवरी 22, 2016 01:24 pm । manishहोंडा न्यू अकॉर्ड

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

Honda Accord Facelift

जापानी कार कंपनी होंडा ने नई अकॉर्ड से आधिकारिक तौर पर पर्दा उठा दिया है। फेसलिफ्ट अकॉर्ड को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाना है। इस प्रीमियम सेडान को इंडियन ऑटो एक्सपो में भी शो-केस किया गया था। हालांकि वो अकॉर्ड का फेसलिफ्ट से पहले वाला वर्जन था। 

नई अकॉर्ड को काफी सारे कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं। कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में यह बदलाव देखने को मिलेंगे। इन बदलावों की बात करें तो कार के फ्रंट में नई क्रोम ग्रिल दी गई है। हैडलाइट यूनिट में नए एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं। कार के बंपर को भी नया डिजायन दिया गया है। यह पहले के मुकाबले ज्यादा अग्रेसिव नज़र आता है। बंपर पर एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं। नई एकॉर्ड के पीछे की तरफ भी एलईडी लाइटों का इस्तेमाल हुआ है। इसकी टेललाइट्स भी एलईडी लैंप्स देखने को मिलेंगे। 

इंटीरियर की बात करें तो कार के केबिन को बहुत ज्यादा नहीं बदला गया है। लेकिन यहां पियानो ब्लैक और वुडन ट्रिम्स दी गई हैं। केबिन में 7.7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मौजूद है। इसमें वाई-फाई हॉट स्पॉट कनेक्शन की सुविधा दी गई है। इसके अलावा एपल कार-प्ले और मिररलिंक फीचर्स दिए गए हैं। केबिन में सबसे बड़ा अपडेट है इसमें दी गई रिमोट इग्निशन की सुविधा। इसके जरिये कार को बिना चाभी लगाए स्टार्ट किया जा सकता है। 
 
नई अकॉर्ड के पावरप्लांट की बात करें तो इसमें 2.4 लीटर और 2.0 लीटर के दो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेंगे। यह इंजन 172बीचएपी और 153बीएचपी की ताकत देंगे। इनके अलावा होंडा नई अकॉर्ड का पेट्रोल हाईब्रिड वेरिएंट भी लाएगी। ये वेरिएंट टोयोटा की हाईब्रिड कैमरी को टक्कर देगा। प्रीमियम सेडान सेगमेंट में कुछ वक्त से कैमरी का दबदबा बना हुआ है। टोयोटा ने कैमरी को आकर्षक कीमत पर काफी अच्छे फीचर्स के साथ उतारा हुआ है।

यह भी पढ़ें : भारत में दोबारा लॉन्च हो सकती है नई होंडा सिविक

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा न्यू अकॉर्ड पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहाइब्रिड कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience