Login or Register for best CarDekho experience
Login

आईओएस16 के साथ एप्पल कारप्ले में मिलेंगे ये 5 नए फीचर

प्रकाशित: जून 07, 2022 08:22 pm । सोनू

एप्पल के हाल ही में आयोजित हुए इवेंट में ऑटोमोटिव सेक्टर को कंपनी ने कई सौगात दी है। आईओएस16 के साथ अपडेट एप्पल कारप्ले में कंपनी ने कई नए फीचर शामिल किए हैं जिनसे कार एक्सपीरियंस काफी बेहतर और प्रीमियम हो जाएगा। एप्प्पल कारप्ले लैंड रोवर, मर्सिडीज-बेंज, पोर्श, निसान, फोर्ड, ऑडी, वोल्वो और होंडा जैसी कंपनियों की कारों में काम कर रहा है और 2023 के आखिर तक रेनो भी एप्पल कारप्ले को अपनी कारों में शामिल करेगी।

अपडेट एप्पल कारप्ले के साथ मिलेंगे ये टॉप 5 फीचर्सः

1. ड्राइवर डिस्प्ले में इंटीग्रेट होगा कारप्ले

एप्पल कारप्ले अब इंफोटेनमेंट के अलावा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले में भी इंटीग्रेट किया जाएगा। इस इंटीग्रेशन के बाद अब गाड़ी का ऑनबोर्ड सिस्टम कंपनी के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की जगह कारप्ले का इंटरफेस दिखाएगा। डिस्प्ले में स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, माइलेज, ट्रिपमीटर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, करंट मीडिया और कई अन्य इंफोर्मेशन मिलेगी।

2. कंस्टमाइजेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर थीम

एप्पल कारप्ले का इस्तेमाल कर ग्राहक अपनी कार में स्मार्ट वॉच की तरह डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की थीम को भी अपने हिसाब से चेंज कर सकेंगे। इसमें थीम में कई तरह की स्टाइल मिलेगी जिनमें रोटरी डायल, डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ सभी ड्राइविंग इंफोर्मेशन और क्रिएटिव इंटरफेस जो कंपनियां नहीं देती है। इसके लिए आप अलग-अलग गॉज डिजाइन को अपने आईफोन से डाउनलोड कर सकेंगे।

3. नए विजेट

न्यू एप्पल कारप्ले में नए विजेट के साथ कई नई फंक्शनैलिटी मिलेगी जिससे आपको एक ही डिस्प्ले में कई सारी जानकारी मिल जाएगी, और आपको अलग-अलग स्क्रीन में देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें ट्रिप इंफोर्मेशन, वैदर फोरकास्ट, केलेंडर, एयर क्वालिटी इनडेक्स, इमेल, ऑनलाइन ऑर्डर, न्यूज हेडलाइन्स, ऑनलाइन पेमेंट और कई अन्य जानकारियां शामिल होंगी। स्मार्टफोन की तरह इसमें भी आप कस्टमाइज विजेट करके इंफोर्मेटिव इंटरफेस तैयार कर सकेंगे।

4. बिना कारप्ले इंटरफेस के इन-केबिन कंट्रोल्स

नई जनरेशन के एप्पल कारप्ले में यूजर्स केबिन के कई फंक्शन को बिना इन-केबिन कंट्रोल्स कर सकेंगे। आमतौर पर मॉडर्न व्हीकल में क्लाइमेट कंट्रोल और सीट कंट्रोल्स को कार के सेंट्रल टचस्क्रीन से ऑपरेट किया जाता है। इन फंक्शन को आप कारप्ले से ही ऑपरेट कर सकेंगे।

5. अलग-अलग साइज के अनुकूल

नया एप्पल कारप्ले अलग-अलग साइज के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेंट्रल टचस्क्रीन पर काम कर सकेगा। इसका इंटरफेस सभी नए फंक्शन के साथ लैंडस्केप और पोर्टरेट मोड, और मल्टी डिस्प्ले पर भी वर्क करेगा। इसका लेआउट हर टाइप की स्क्रीन पर अलग-अलग होगा और आपको इसमें छोटी साइज के बावजूद फीचर से कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा। इन विभिन्न क्षमताओं के चलते जल्द ही कई अन्य कार कंपनियां अपनी गाड़ियों में एप्पल कारप्ले को शामिल कर सकती है।

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 785 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.10.44 - 13.73 लाख*
इलेक्ट्रिक
फेसलिफ्ट
Rs.67.65 - 71.65 लाख*
फेसलिफ्ट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत