• English
    • Login / Register

    गिरनार सॉफ्टवेयर को गूगल कैपिटल से मिली फंडिंग

    संशोधित: मार्च 22, 2016 01:26 pm | cardekho

    21 Views
    • Write a कमेंट

    देश की अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनी गिरनार सॉफ्टवेयर को गूगल कैपिटल से फंडिंग मिली है। गिरनार सॉफ्ट देश के अग्रणी और लोकप्रिय ऑटोमोबाइल पोर्टल कारदेखो डॉट कॉम, गाड़ी डॉट कॉम और जिगव्हील्स डॉट कॉम की पेरेन्ट कंपनी है। गूगल कैपिटल की ओर से यह निवेश मौजूदा निवेशक हिलहाऊस कैपिटल की भागीदारी के साथ किया गया है।

    देश में नई और यूज़्ड कारों के व्यवसाय से जुड़े समाधान और सुविधाएं मुहैया कराने में कार देखो ऑटो पोर्टल पहले पायदान पर है। ऐसे में नई फंडिंग का इस्तेमाल नई टेक्नोलॉज़ी तैयार करने, रिसर्च-डेवलपमेंट के अलावा कंपनी का विस्तार देश के दूसरे हिस्सों के अलावा कई विदेश बाजारों में करने के लिए किया जाएगा। अभी कंपनी ने मलेशिया, थाईलैंड, वियतनाम, फिलिपींस और इंडोनेशिया में कारबे डॉट कॉम के नाम से अपना इंटरनेशनल ऑटो पोर्टल शुरू किया है। अब गिरनार सॉफ्ट का मकसद एशिया के दूसरे बड़े बाजारों के अलावा मिडिल-ईस्ट में भी मजबूती के साथ उतरने का है।

    इस निवेश के बारे में जानकारी देते हुए गिरनार सॉफ्टवेयर के को-फाउंडर और सीईओ अमित जैन ने कहा कि ‘गूगल कैपिटल दुनिया में सबसे सम्मानित ग्रोथ इक्विटी इन्वेस्टर कंपनी है। इस निवेश से हमें वित्तीय संसाधनों के अलावा दुनिया की सबसे बहुमूल्य टेक्नोलॉज़ी कंपनी की विशेषज्ञताओं का फायदा भी मिलेगा। इन से जुड़ कर हमें अपनी टेक्नोलॉजी के मापदंडों को और ऊपर ले जाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही दूसरे उभरते बाजारों में हम खुद को एक प्रीमियर ऑटोमोटिव डिजिटल पोर्टल के तौर पर स्थापित कर पाएंगे।’

    गूगल कैपिटल के पार्टनर डेविड लॉई ने निवेश के इस फैसले पर कहा कि ‘हम गिरनार सॉफ्टवेयर में निवेश कर काफी उत्साहित महसूस कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे इस निवेश और सहयोग के जरिये  ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में कंपनी की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी। इसके साथ ही उन्हें नए बाजारों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत पहचान बनाने का मौका मिलेगा।’

    इस फंडिंग के तहत गिरनार सॉफ्टवेयर को 50 मिलियन डॉलर का निवेश हिलहाऊस कैपिटल, सिकोया कैपिटल और टेबॉर्न कैपिटल से मिला है। इनके अलावा एचडीएफसी बैंक और टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने भी गिरनार सॉफ्टवेयर में निवेश किया हुआ है।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience