• English
  • Login / Register

टाटा कार डिस्काउंट ऑफर्स: इस महीने उठाएं 65,000 रुपये तक के फायदे

प्रकाशित: फरवरी 09, 2022 02:52 pm । भानुटाटा नेक्सन 2020-2023

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

Tata offers february 2022

  • टियागो और टिगॉर पर कंपनी दे रही 28,000 रुपये तक का डिस्काउंट
  • नेक्सन डीजल पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट
  • हैरियर और सफारी पर 65,000 और 60,000 रुपये तक के दिए जा रहे फायदे
  • अल्ट्रोज, पंच, टिगॉर ईवी, नेक्सन ईवी और ​हाल ही में लॉन्च हुए टियागो और टिगॉर के सीएनजी वेरिएंट्स पर इस महीने कोई ऑफर नहीं

टाटा अपने लाइनअप में मौजूद नेक्सन, सफारी, हैरियर, टियागो और टिगॉर पर 65,000 रुपये तक के फायदों की पेशकश कर रही है। हालांकि इस महीने कंपनी की अल्ट्रोज, पंच और नेक्सन इलेक्ट्रिक एवं टिगॉर ईवी पर कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है। कंपनी अपने मॉडल ईयर 2021 और 2022 मॉडल्स पर अलग अलग ऑफर लेकर आई है जिनमें 2022 मॉडल्स पर सीमित ऑफर्स की पेशकश ही की जा रही है। 

टाटा मोटर्स के मॉडल वाइज ऑफर्स इस प्रकार से हैं:

टाटा टियागो/टिगॉर

Tata Tigor CNG

ऑफर्स

मॉडल ईयर 2021

मॉडल ईयर 2022

कैश डिस्काउंट

10,000 रुपये

10,000 रुपये

एक्सचेंज डिस्काउंट

15,000 रुपये

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये

3,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

28,000 रुपये तक

23,000 रुपये तक

  • यदि आप टाटा टियागो और टिगॉर के 2021 में मैन्युफैक्चर्ड हुए मॉडल खरीदते हैं तो इसपर आपको अतिरिक्त 5000 रुपये की बचत का मौका मिलेगा। 
  • इन कारों के हाल ही में लॉन्च हुए सीएनजी वेरिएंट्स पर कंपनी कोई छूट नहीं दे रही है। 
  • टियागो हैचबैक की प्राइस 5.19 लाख रुपये से लेकर 7.64 लाख रुपये के बीच है। 
  • सब कॉम्पैक्ट सेडान टिगॉर की कीमत 5.79 लाख रुपये से लेकर 8.41 लाख रुपये के बीच है। 

टाटा नेक्सन

ऑफर्स

मॉडल ईयर 2021

एक्सचेंज डिस्काउंट

15,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

20,000 रुपये

  • 2022 मे मैन्युफैक्चर हुई नेक्सन पर कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है। 
  • ऊपर बताए गए सभी ऑफर्स केवल इस कार के डीजल वेरिएंट्स के लिए ही मान्य हैं। 
  • नेक्सन की प्राइस 7.39 लाख रुपये से लेकर 13.34 लाख रुपये के बीच है। 

टाटा हैरियर

ऑफर्स

मॉडल ईयर2021

मॉडल ईयर2022

कैश डिस्काउंट

20,000 रुपये

-

एक्सचेंज डिस्काउंट

40,000 रुपये

40,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये

5,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

65,000 रुपये तक

45,000 रुपये तक

  • 2021 में मैन्युफैक्चर हुई हैरियर पर 20,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। 
  • इस एसयूवी की प्राइस 14.49 लाख रुपये से लेकर 21.34 लाख रुपये के बीच है। 

 टाटा सफारी

Tata Brings Ventilated Front And Rear Seats To XZ+ and XZA+ Trims 

ऑफर्स

मॉडल ईयर 2021

मॉडल ईयर 2022

कैश डिस्काउंट

20,000 रुपये

-

एक्सचेंज डिस्काउंट

40,000 रुपये

40,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

60,000 रुपये तक

40,000 रुपये तक

  • 2022 में मैन्युफैक्चर हुई टाटा सफारी पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। 
  • इस 3 रो एसयूवी पर कोई कॉर्पोरेट बेनिफिट भी नहीं दिया जा रहा है। 
  • टाटा सफारी की प्राइस 14.99 लाख रुपये से लेकर 23.29 लाख रुपये के बीच है। 

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

नोट: बता दें कि ये ऑफर इन कारों के कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स पर ही लागू है जो अलग अलग राज्यों के हिसाब से अलग भी हो सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए अपनी नजदीकी टाटा डीलरशिप्स पर संपर्क करें।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा नेक्सन 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
b
binoy
Feb 9, 2022, 7:44:32 PM

It's a alrounder car

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience