• English
  • Login / Register

पेट्रोल 1.42 रुपए और डीजल 2.01 रुपए प्रति लीटर सस्ता

प्रकाशित: अगस्त 01, 2016 02:21 pm । nabeel

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

वैश्विक तेल बाजार में नरमी और डॉलर-रुपया विनिमय दर में नए संतुलनों के बीच पेट्रोल के दाम में 1.42 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल के मूल्य में 2.01 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। इस महीने यह तीसरा अवसर है जब पेट्रोलियम ईंधन के दाम कम किए गए हैं।

देश की सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने कहा कि पेट्रोल का दाम मध्यरात्रि से 61.09 रुपये लीटर होगा। अभी यह 62.51 रुपये प्रति लीटर है। इस तरह डीजल 52.27 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध होगा जो फिलहाल 54.28 रुपये लीटर है।

इससे पहले 16 जुलाई को पेट्रोल की कीमत में 2.25 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। उस दिन डीजल के दाम में 0.42 रुपये लीटर की कमी की गई थी। उससे पहले, एक जुलाई को पेट्रोल 89 पैसे तथा डीजल 49 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था।

जुलाई में इन कटौतियों से पहले एक मई से चार बार ईंधन के दाम बढ़ाए गए थे। कुल मिलाकर चार बार में पेट्रोल के दाम 4.52 रुपये लीटर तथा डीजल 7.72 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की गई थी।

आईओसी ने एक बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमत के मौजूदा स्तर तथा रुपया-डालर विनिमय दर को देखते हुए दोनों ईंधन के दाम में कटौती की गई।

नए दाम इस प्रकार है :

शहर पेट्रोल (प्रति लीटर) डीज़ल (प्रति लीटर) कीमत में अंतर
दिल्ली 61.09 रूपए 52.27 रूपए 8.82 रूपए
बेंगलुरू 65.58 रूपए 55.97 रूपए 9.61 रूपए
जयपुर 63.49 रूपए 56.22 रूपए 7.27 रूपए
मुम्बई 65.70 रूपए 57.47 रूपए 8.23 रूपए
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience