• English
  • Login / Register

पुरानी मस्टैंग से कितनी अलग है नई फोर्ड मस्टैंग, जानिये यहां

प्रकाशित: जनवरी 27, 2017 12:27 pm । akasफोर्ड मस्टैंग 2016-2020

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

फोर्ड की मस्टैंग किसी पहचान की मोहताज नहीं है। दमदार परफॉर्मेंस की बदौलत फोर्ड की इस कार ने दुनियाभर में बिक्री के अच्छे आंकड़ों के अलावा अच्छी-खासी शोहरत भी हासिल की है।

मस्टैंग को भारत में पिछले साल उतारा गया था लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह सन् 1964 से मौजूद है। कंपनी ने हाल ही में अमेरिका में नई मस्टैंग से पर्दा उठाया है। यहां हम जानेंगे कि पुरानी मस्टैंग से कितनी अलग है नई मस्टैंग...

आगे का डिजायन

शुरूआत करते हैं आगे के डिजायन से... यहां सबसे अहम बदलाव हुए है बोनट और फ्रंट ग्रिल में, बंपर पहले के मुकाबले थोड़ा कम चौड़ा और इस पर वेंट्स भी दिए गए हैं। आगे वाले बंपर में भी बदलाव देखने को मिलेगा। आगे की तरफ ऑल एलईडी लाइटों वाला क्लस्टर दिया गया है। इसमें कंपनी की पारंपरिक लाइटिंग, लो-बीम, टर्न सिग्नल और प्रोजेक्टर हाई-बीम की सुविधा मिलेगी। नई मस्टैंग में एलईडी फॉग लैंप्स का विकल्प भी जोड़ा गया है।

साइड का डिजायन

साइड का डिजायन लगभग पुरानी मस्टैंग जैसा ही है, यहां बदलाव केवल व्हील में हुए हैं। नई मस्टैंग में अलॉय व्हील के लिए 12 डिजायनों का विकल्प मिलेगा। नई मस्टैंग तीन नए कलर में भी मिलेगी। राइडिंग और हैंडलिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें नए मैग्नेराइड सस्पेंशन लगाए गए हैं।

पीछे का डिजायन

पीछे की तरफ भी कुछ नए बदलाव हुए हैं। यहां एलईडी टेललैंप्स लगे हैं। पिछले बंपर का भी डिजायन नया है। नई मस्टैंग में नए स्पॉइलर और एक्टिव वॉल्व एग्जॉस्ट सिस्टम का विकल्प भी दिया गया है। ईकोबूस्ट इंजन वाले वर्जन में दो एग्जॉस्ट आउटलेट और वी8 इंजन वाली मस्टैंग में चार एग्जॉस्ट आउटलेट मिलेंगे।

केबिन

पहली बार देखते ही नई मस्टैंग के केबिन के डिजायन में कोई बदलाव नज़र नहीं आएगा, लेकिन इस में कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं और नए फीचर जोड़े गए हैं। नई मस्टैंग में पहली बार हीटेड स्टीयरिंग का विकल्प शामिल किया गया है। इसमें 12 इंच की ऑल-डिजिटल एलईडी स्क्रीन और कस्टमाइजेबल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का विकल्प भी मिलेगा। इसे नॉर्मल, स्पोर्ट और ट्रैक ड्राइव मोड के मुताबिक सेट कर सकते हैं।  नई मस्टैंग में पहली बार फोर्ड का सिंक कनेक्ट सिस्टम, फोर्डपास के साथ मिलेगा। फोर्डपास स्मार्टफोन एप के जरिये कार को स्टार्ट, स्टॉप और लॉक करने के अलावा उसकी लोकेशन भी पता लगाई जा सकती है। केबिन को पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाने के लिए इसकें सेंटर कंसोल पर हाथों से सिलाई की गई है, इसमें पैडेड नी बोल्स्टर और एल्यूमिनिम फिनिशिंग वाले डोर हैंडल, रिंग्स और बेजल्स भी दिए गए हैं।

सुरक्षा के लिए नई मस्टैंग में कई सेफ्टी फीचर दिए गए हैं, इस में प्री-कोलाइज़न असिस्ट के साथ पैडेस्ट्रेन डिटेक्शन भी शामिल है, यह टक्कर होने की स्थिति बनने और किसी पैदल यात्री के कार के बहुत पास आने पर अलर्ट करता है। इसके अलावा लेन कीपिंग असिस्टेंस, लेन डिपार्चर वार्निंग और सामने चल रहे वाहन से दूरी का अलर्ट देने वाला सिस्टम भी इस में लगा है।

इंजन

मस्टैंग में अभी तक 3.7 लीटर का वी6 इंजन आता था लेकिन अब नई मस्टैंग में दो नए इंजन के विकल्प मिलेंगे, इन में 2.3 लीटर का 4-सिलेंडर ईकोबूस्ट और 5.0 लीटर का वी8 इंजन शामिल है। इन दोनों इंजन को ज्यादा पावर देने के लिए ट्यून किया गया है, हालांकि कंपनी ने इनके पावर आंकड़े के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। इसके मैनुअल गियरबॉक्स में भी थोड़े बदलाव हुए हैं। ऑटोमैटिक वर्जन में नया 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया गया है। अमेरिका में नई मस्टैंग की बिक्री इसी साल के अंत तक शुरू होगी, भारत में इसे अगले साल उतारा जा सकता है।

यह भी पढ़ें : फोर्ड ने दिया सरप्राइज़, अब मस्टैंग इस अवतार में भी आएगी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फोर्ड मस्टैंग 2016-2020 पर अपना कमेंट लिखें

3 कमेंट्स
1
p
pm dubey
Feb 2, 2017, 4:56:14 PM

bold and beautiful. I am planning to own one.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    k
    kgkmurthy
    Jan 27, 2017, 8:49:00 PM

    i am watching for wagnor cng with petrol if it is available in vijayawada or tadepalligudem or bhimavaram location may please be inform it is helpful to us

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      b
      bondravi
      Jan 27, 2017, 5:18:59 PM

      super

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        कार न्यूज़

        ट्रेंडिंग कूपे कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience