Login or Register for best CarDekho experience
Login

वे 5 सेडान कारें, जो इस साल सबसे ज्यादा सर्च की गईं…

प्रकाशित: दिसंबर 30, 2016 03:44 pm । raunak

भारत में वैसे तो लोग एसयूवी और क्रॉसओवर कारों को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं लेकिन सेडान सेगमेंट यानी लंबी और डिक्की वाली कारों के चाहने वालों की भी यहां कमी नही है। इस के अलावा कॉम्पैक्ट सेडान यानी चार मीटर लंबाई के दायरे में आने वाली कारों में भी अब फुल साइज़ सेडान सेगमेंट वाले फीचर आने लगे हैं, ऐसे में लोग इनकी ओर भी तेज़ी से मुड़ रहे हैं। यहां हम लाए हैं इन दोनों सेगमेंट में आने वाली वे पांच कारें जिनके बारे में कारदेखो पोर्टल पर सबसे ज्यादा जानकारियां खंगाली गईं।

1. मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट डिज़ायर

डिज़ायर न केवल सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान है, बल्कि सर्च के मामले में भी यह सबसे अव्वल है। इस कार के बारे में कारदेखो पोर्टल पर 23.62 लाख सर्च हुईं। डिजायर के पहले नंबर पर होने की कई वजहों में भरोसेमंद टेक्नोलॉज़ी, पेट्रोल और डीज़ल इंजन, अच्छा माइलेज़, अच्छे फीचर्स, ऑटोमैटिक का विकल्प और बड़ा सर्विस नेटवर्क शामिल हैं।

2. होंडा सिटी

होंडा सिटी भारत में शुरू से ही स्टेट सिंबल होने के अलावा सबसे पसंदीदा मिड साइज़ सेडान कार मानी जाती है। इस कार को लेकर 18.70 लाख सर्च हुईं। फिलहाल चौथी पीढ़ी की होंडा सिटी यहां मौजूद है। पहले यह केवल पेट्रोल इंजन में आती थी, अब इस में डीज़ल इंजन का विकल्प भी आ गया है। अगले कुछ महीनों में सिटी का फेसलिफ्ट मॉडल भी आने वाला है।

3. मारूति सुज़ुकी सियाज़

मारुति सुज़ुकी की यह दूसरी कार है, जिसे इस सूची में जगह मिली है। इस सेगमेंट की यह सबसे ज्यादा जगह वाली कार है। इस में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉज़ी भी दी गई है। यह 28.9 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज़ के साथ सबसे ज्यादा माइलेज़ देने वाली डीज़ल कार है। अगले साल सियाज़ का फेसलिफ्ट अवतार आने वाला है। इस कार के खाते में 15.24 लाख सर्च का आंकड़ा दर्ज है।

4. हुंडई वरना

मिड साइज़ सेडान सेगमेंट में हुंडई की वरना भी लोकप्रिय कार है। सर्च के मामले में 13.36 लाख पेज़ व्यूज़ के साथ यह चौथे नंबर पर आती है। एक वक्त में तो यह बिक्री के मामले में होंडा सिटी को भी कड़ी टक्कर दे चुकी है। अगले साल हुंडई भी वरना का नया अवतार लाने वाली है। इसकी टक्कर सियाज़ और सिटी से होगी।

5. होंडा अमेज़

टॉप-5 पोजिशन पर काबिज़ है होंडा की ही कॉम्पैक्ट सेडान अमेज़। कारदेखो पोर्टल पर होंडा अमेज़ को 12.97 लाख बार सर्च किया गया है। यह होंडा की पहली कार थी, जिसमें डीज़ल इंजन दिया गया था। इसी साल अमेज़ का फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च किया गया। अमेज़ में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा भी दी गई है।

Share via

Write your कमेंट

J
jayaprakash jain
Jan 3, 2017, 1:13:28 PM

Liked the simplicity of the article sharing only the relevant information.

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत