एक्सक्लूसिव: स्पाई शाॅट्स में फिर से पकड़ी गई हुडंई क्रिटा
संशोधित: जून 24, 2015 03:10 pm | raunak | हुंडई क्रेटा 2015-2020
- 13 Views
- 11 कमेंट्स
- Write a कमेंट
कारदेखो टीम एक बार फिर से हाजि़र है आपके लिए एक और एक्सक्यूसिव खबर के साथ, जिसमें हमारी टीम ने अपकमिंग हुडंई क्रिटा की कुछ ताजा तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया है। इन स्पाई फोटोज़ में दिखाई गई तीनों कारें (सफेद, लाल और ग्रे) क्रिटा के टाॅप एण्ड वेरिएंट ‘SX’ माॅडल हैं जो दूर से ही काफी खूबरसूरत दिखाई देते हैं। इसकी लाॅन्चिंग के साथ ही हुडंई इण्डिया काॅम्पेक्ट क्राॅसोवर-एसयूवी सेग्मेंट में उतरने जा रही है। क्रिटा अगले महिने की 21 तारीख को देश में लाॅन्च होगी और उसके बाद इसे ग्लोबली लाॅन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि क्रिटा की एकदम कार्बनकाॅपी चाइना में ix25 नाम से पहले ही लाॅन्च हो चुकी है।
बात की जाए ix25 और इण्डियन क्रिटा की तो, पहली नज़र में दोनों एक-समान ही दिखाई देती है, लेकिन वर्ल्ड प्रिमियर बनाने के लिए क्रिटा में कुछ बदलाव किए गए हैं और ज्यादा ग्लासी दिखने के लिए अधिक मात्रा में क्रोम और रियर लाइसेंस प्लेट के एकदम उपर क्रोम स्लेट का इस्तेमाल किया गया है।
क्रिटा में क्रोम वाइजर्स, आकर्षक टेललाइट और फ्रंट-रियर फोग लेम्प्स के साथ खूबसूरत डायमंडकट अलाॅय व्हील्स लगे हैं, जो ऑप्शनल हो सकते हैं। केबिन में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम नेविगेशन के साथ मौजूद है, वहीं ड्यूल टाॅन कलर स्क्रीम में दिया गया डैशबोर्ड एलीट- i20 की यादें ताजा करता दिखाई देता है।
इंजन स्पेशिफिकेशन की बात करें तो इस काॅम्पेक्ट SUV को वरना की तरह दो डीज़ल और एक पेट्रोल सहित 3 इंजन ऑप्शन में उतारे जाने की संभावना है। इसके डीज़ल माॅडल में 1.4 लीटर व 1.6 लीटर CRDI और पेट्रोल ट्रिम में 1.6 लीटर VTVT इंजन लगा होगा। इसका 1.6 लीटर डीज़ल इंजन 126.3bhp पावर और 260Nm टाॅर्क जेनरेट करेगा। इसके 1.6 लीटर डीज़ल इंजन में 6-स्पीड और पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन लगे होंगे। वहीं संभावना जताई जा रही है कि हुडंई अपने दोनों डीज़ल और पेट्रोल माॅडल ऑप्शन को 6-स्पीड आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स के साथ भी उतार सकती है। इस क्राॅम्पेक्ट एसयूवी का सीधा मुकाबला इण्डियन आॅटो मार्केट में रेनो डस्टर, निसान टेरानो, फोर्ड इकोस्पोर्ट (टाॅप वेरिएंट) और अपकमिंग मारूति सुज़ुकी एस-क्राॅस के साथ प्राइस रैंज के तहत महिन्द्रा स्कोर्पियो व 2015-टाटा सफारी से होगा।