Login or Register for best CarDekho experience
Login

इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर काइनेटिक सफर लॉन्च, कीमत 1.38 लाख रूपए

प्रकाशित: जनवरी 25, 2016 08:26 pm । konark

ऑटोमेकर काइनेटि‍क ने बैटरी से चलने वाला थ्री व्हीलर बाजार में उतारा है। कंपनी ने यह ई-आटो सफर नाम से लांच किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.28 लाख रुपए रखी है। कंपनी का दावा है कि सफर को ग्रीज और लो कॉस्‍ट पब्लिक ट्रांसपोर्ट के तौर पर विकसित किया गया है। इससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी।

ग्रीन परियोजना के तहत विकसित किए गए काइनेटिक सफर को ऑटोमैटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआईएआई) से मंजूरी मिल चुकी है। काइनेटिक सफर में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे वाहन में स्टील का इस्‍तेमाल किया गया है। इसकी अधिकतम रफ्तार 25 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

कंपनी का दावा है कि‍ बाजार में बि‍कने वाले आम ई-रिक्शा के मुकाबले काइनेटिक सफर ज्यादा बेहतर है। क्योंकि फ्लाईओवर पर चढ़ने के लिए इसमें अलग तरह का गियरबॉक्स सिस्टम है, जो इसे दूसरी चाइनीज़ ई-रिक्शा से अलग बनाता है। केबिन में ग्लास लगे होने के कारण काइनेटिक सफर हर मौसम में सफर करने के लिए विकसित किया गया है।

कंपनी का कहना है कि उसने यूपी सरकार से इलेक्ट्रिक वाहनों का अब तक सबसे बड़ा सरकारी ऑर्डर हासिल किया है। यह ऑर्डर बोली के आधार पर मिला है, जिसमें 27 हजार वाहनों की आपूर्ति के लिए 400 करोड़ रुपये का मूल्य तय किया गया है। कंपनी को अगले 12 महीनों में यह ऑर्डर पूरा करना होगा। कंपनी अब तक यूपी सरकार को 300 काइनेटिक सफर की डिलिवरी कर चुकी है और प्रति महीने 3000 यूनिट का उत्पादन करने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
इलेक्ट्रिक
न्यू वैरिएंट
Rs.44.90 - 55.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत