• English
  • Login / Register

अमेजन और फ्लिपकार्ट फेस्टिव सेल में इन 8 कार एसेसरीज़ पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

प्रकाशित: अक्टूबर 08, 2021 06:56 pm । cardekho

  • 3.2K Views
  • Write a कमेंट

दशहरा और दिवाली दोनों फेस्टिवल हर किसी के लिए साल का सबसे अच्छा समय होता है जिसके लिए हर कोई इंतज़ार करता है। इस दौरान ग्राहकों को कार एसेसरीज़ और बाकी कई सारे आइटम्स पर बेस्ट डील्स मिलती हैं। यहां हमने अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (आज आखिरी दिन) और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ 2021 (अक्टूबर 10 को खत्म होगी) में डिस्काउंटेड रेट पर मिल रही कार कार एक्सेसरीज की लिस्ट जारी की है। तो चलिए इस पर डालते हैं एक नज़र:-

प्रेशर वॉशर

कीमत : 6,000 रुपये से 20,000 रुपये

हर हफ्ते अपनी कार धोने के लिए आपको प्रेशर वॉशर की आवश्यकता नहीं रहती है, लेकिन यह एक्सेसरी कार को साफ करना काफी आसान बना देती है। यह कार की अलग-अलग जगहों पर जमी हुई गंदगी को हटाने में काफी प्रभावी साबित होती है और हर महीने 400 से 900 रुपये खर्च करने की आवश्यकता को खत्म कर देती है। बिक्री के लिए उपलब्ध कई सारे प्रेशर वॉशर में से हमारी पसंद बॉश कंपनी की है जो 6 महीने की वारंटी के साथ 42 प्रतिशत की छूट पर बिक रही है। यदि आप प्रेशर वॉशर के ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन को खोज रहे हैं तो ऐसे में ब्लैक एंड डेकर के वॉशर को भी खरीद सकते हैं क्योंकि इसे काफी अच्छी रेटिंग मिली है।

अमेज़न बेसिक्स जंपर केबल

कीमत : 729 रुपये

किफ़ायती और निफ़्टी अमेज़न बेसिक्स कार एक्सेसरीज़ लगभग आधी कीमत पर बिक रही हैं जैसे कि यह जंपर केबल जिसकी कीमत मात्र 729 रुपये है। यह सुरक्षा के लिए दी जाने वाली छोटी सी राशि है अगर आपकी कार की बैटरी खत्म हो जाती है। यह जंपर केबल सेट छोटी और कॉम्पैक्ट कारों के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। यह केबल 12 फीट लंबी और 10-गॉज वायर यह सुनिश्चित करता है कि केबल आपके बूट में सामान के नीचे दबी होने पर भी नहीं टूटेगी।

पोर्टेबल जंपर स्टार्टर

कीमत : 3,000 रुपये से 13,500 रुपये

यदि आप शहर से बाहर बहुत ट्रेवल करते हैं तो ऐसे में जम्पर केबल्स सेट आपकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए काफी नहीं है। पोर्टेबल जंप स्टार्टर एक पावर बैंक है जो आपकी बैटरी में 12-वोल्ट का इलेक्ट्रिक करेंट देता है जिससे बैटरी चार्ज हो सके और कार स्टार्ट हो सके। हमारी पसंद 70 एमएआई जंप स्टार्टर की है जिसकी कीमत 7,499 रुपये है। यह 11,100 एमएएच की बिजली स्टोर करता है जो आपकी कार को 40 गुना (दावा) तक स्टार्ट करने के लिए पर्याप्त है। यह 4-लीटर तक के पेट्रोल इंजन और 2-लीटर तक के डीजल इंजन के लिए काम करता है। यह फास्ट चार्जिंग करने में भी सक्षम है और पावर बैंक की तरह ही आपके फोन को 5 वोल्ट पर चार्ज कर सकता है। यदि आप कुछ ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन खोज रहे हैं तो इस बॉश जंप स्टार्टर को देख सकते हैं। यह ना ही पूरी तरह से डेड बैटरी पर काम करने का दावा करता है, बल्कि रोडसाइड ब्रेकडाउन के दौरान समय बचाने में भी मदद कर सकता है।

यह भी पढ़ें : 12 बेस्ट अफोर्डेबल कार एसेसरीज़ जिन्हें आप खरीद सकते हैं ऑनलाइन

अन्य अमेज़न बेसिक एसेसरीज़

कीमत : 189 रुपये से 1,540 रुपये

यह बेल्ट कटर और विंडो ब्रेकर जैसे इमरजेंसी उपकरणों को खरीदने का बेस्ट मौका है जिसकी कीमत 200 रुपये से भी कम है और 1 साल की वारंटी के साथ भी आते हैं। अमेज़न का जैक स्टैंड भी काफी किफायती हो गया है। हर एक जैक स्टैंड की कीमत 1,539 रुपये है। यह ना केवल इमरजेंसी रिपेयर वर्क करने के लिए उपयोगी हैं, बल्कि घर पर छोटे मोटे काम को पूरा करने में भी काफी काम आते हैं। यह एक्सेसरी उन लोगों के लिए भी अच्छी है जो शहर छोड़ रहे हैं और अपनी कार को पार्किंग लॉट या फिर गैरेज में कुछ समय के लिए छोड़ना चाहते हैं। यदि आपकी कार कई महीनों से लेकर सालों तक नहीं चलती है तो टायर धीरे-धीरे डिफ्लेट हो सकते हैं और उन पर क्रैक्स भी आ सकते हैं। अपनी कार को चार जैक स्टैंड पर रखने से ऐसा होने से बचाया जा सकता है और इससे आपके टायर भी लंबे समय तक चलने योग्य बने रह सकते हैं।

टर्टल वैक्स सेरेमिक स्प्रे

कीमत : 1,358 रुपये

यह सेरेमिक स्प्रे कोटिंग कार के कलर को फेड होने से बचाती है और पेंटवर्क को भी एकदम साफ रखती है। यह सुनिश्चित करती है कि कार का पेंट एकदम साफ सुथरा और प्रदूषण मुक्त रहे। यह वर्कशॉप पर सिरेमिक कोटिंग प्राप्त करने से कहीं ज्यादा किफायती ऑप्शन है। इसकी पैकेजिंग का दावा है कि आपको इसे साल में केवल एक बार इस्तेमाल करना है, यह आपकी कार की सफाई और वैक्सिंग में लगने वाले समय को काफी कम कर सकता है।

रेन और फॉग प्रूफ फिल्म

कीमत : 459 रुपये

क्या बारिश आपके विंग मिरर को इस्तेमाल करना मुश्किल कर देती है? यहां देखें चार वाटरप्रूफ फिल्म का सेट जो कार के विंग मिरर और विंडो पर आसानी से फिट हो जाते हैं।

सीट बैक ऑर्गेनाइज़र

कीमत : 470 रुपये से 950 रुपये

कारमेकर के लिए प्रेक्टिकेलिटी बेहद महत्वपूर्ण होती है। अगर आपकी कार में स्टोरेज और बॉटल होल्डर की कमी है तो ऐसे आप में इनमें से किसी भी एक सीट ऑर्गनाइज़र को फ्रंट सीटबैक से जोड़ सकते हैं। यह टेबल ट्रे के साथ भी आता है, वहीं ऑटोफर्निश का दूसरा सीट बैक ऑर्गेनाइज़र ज्यादा किफायती ऑप्शन है।

हमने इन आइटम्स को कैसे पिक किया है?

हमने पूरी रेटिंग पर विचार किया है और कस्टमर रिव्यू को पढ़ा है, साथ ही अपने साथियों से इन आइटम का उपयोग करने के उनके अनुभव के बारे में भी पूछा है। इस लिस्ट के अधिकांश आइटम को उनकी वेबसाइट पर 4.0 या उससे ज्यादा (5 स्टार में से) रेट किया गया है। इन सभी आइटम पर कम से कम सौ कस्टमर रिव्यू उपलब्ध हैं। हर प्रोडक्ट के लिए कई लोकली-मेड और अंतरराष्ट्रीय विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन हमने इस लिस्ट में लो रिस्क वाले आइटम्स को ही चुना है। अमेज़न आपको अपनी कार के विशिष्ट मॉडल को चुनने और उसके अनुसार प्रोडक्ट लिस्ट को फ़िल्टर करने की अनुमति देता है। आप चाहें तो लोगों के कस्मटर रिव्यू भी पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 

ऐसी होगी भारत की पहली फ्लाइंग कार, विनाता एयरोमोबिलिटी ने वीडियो जारी कर दिखाई इसकी झलक

दशहरा और दिवाली दोनों फेस्टिवल हर किसी के लिए साल का सबसे अच्छा समय होता है जिसके लिए हर कोई इंतज़ार करता है। इस दौरान ग्राहकों को कार एसेसरीज़ और बाकी कई सारे आइटम्स पर बेस्ट डील्स मिलती हैं। यहां हमने अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (आज आखिरी दिन) और फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ 2021 (अक्टूबर 10 को खत्म होगी) में डिस्काउंटेड रेट पर मिल रही कार कार एक्सेसरीज की लिस्ट जारी की है। तो चलिए इस पर डालते हैं एक नज़र:-

प्रेशर वॉशर

कीमत : 6,000 रुपये से 20,000 रुपये

हर हफ्ते अपनी कार धोने के लिए आपको प्रेशर वॉशर की आवश्यकता नहीं रहती है, लेकिन यह एक्सेसरी कार को साफ करना काफी आसान बना देती है। यह कार की अलग-अलग जगहों पर जमी हुई गंदगी को हटाने में काफी प्रभावी साबित होती है और हर महीने 400 से 900 रुपये खर्च करने की आवश्यकता को खत्म कर देती है। बिक्री के लिए उपलब्ध कई सारे प्रेशर वॉशर में से हमारी पसंद बॉश कंपनी की है जो 6 महीने की वारंटी के साथ 42 प्रतिशत की छूट पर बिक रही है। यदि आप प्रेशर वॉशर के ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन को खोज रहे हैं तो ऐसे में ब्लैक एंड डेकर के वॉशर को भी खरीद सकते हैं क्योंकि इसे काफी अच्छी रेटिंग मिली है।

अमेज़न बेसिक्स जंपर केबल

कीमत : 729 रुपये

किफ़ायती और निफ़्टी अमेज़न बेसिक्स कार एक्सेसरीज़ लगभग आधी कीमत पर बिक रही हैं जैसे कि यह जंपर केबल जिसकी कीमत मात्र 729 रुपये है। यह सुरक्षा के लिए दी जाने वाली छोटी सी राशि है अगर आपकी कार की बैटरी खत्म हो जाती है। यह जंपर केबल सेट छोटी और कॉम्पैक्ट कारों के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। यह केबल 12 फीट लंबी और 10-गॉज वायर यह सुनिश्चित करता है कि केबल आपके बूट में सामान के नीचे दबी होने पर भी नहीं टूटेगी।

पोर्टेबल जंपर स्टार्टर

कीमत : 3,000 रुपये से 13,500 रुपये

यदि आप शहर से बाहर बहुत ट्रेवल करते हैं तो ऐसे में जम्पर केबल्स सेट आपकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए काफी नहीं है। पोर्टेबल जंप स्टार्टर एक पावर बैंक है जो आपकी बैटरी में 12-वोल्ट का इलेक्ट्रिक करेंट देता है जिससे बैटरी चार्ज हो सके और कार स्टार्ट हो सके। हमारी पसंद 70 एमएआई जंप स्टार्टर की है जिसकी कीमत 7,499 रुपये है। यह 11,100 एमएएच की बिजली स्टोर करता है जो आपकी कार को 40 गुना (दावा) तक स्टार्ट करने के लिए पर्याप्त है। यह 4-लीटर तक के पेट्रोल इंजन और 2-लीटर तक के डीजल इंजन के लिए काम करता है। यह फास्ट चार्जिंग करने में भी सक्षम है और पावर बैंक की तरह ही आपके फोन को 5 वोल्ट पर चार्ज कर सकता है। यदि आप कुछ ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन खोज रहे हैं तो इस बॉश जंप स्टार्टर को देख सकते हैं। यह ना ही पूरी तरह से डेड बैटरी पर काम करने का दावा करता है, बल्कि रोडसाइड ब्रेकडाउन के दौरान समय बचाने में भी मदद कर सकता है।

यह भी पढ़ें : 12 बेस्ट अफोर्डेबल कार एसेसरीज़ जिन्हें आप खरीद सकते हैं ऑनलाइन

अन्य अमेज़न बेसिक एसेसरीज़

कीमत : 189 रुपये से 1,540 रुपये

यह बेल्ट कटर और विंडो ब्रेकर जैसे इमरजेंसी उपकरणों को खरीदने का बेस्ट मौका है जिसकी कीमत 200 रुपये से भी कम है और 1 साल की वारंटी के साथ भी आते हैं। अमेज़न का जैक स्टैंड भी काफी किफायती हो गया है। हर एक जैक स्टैंड की कीमत 1,539 रुपये है। यह ना केवल इमरजेंसी रिपेयर वर्क करने के लिए उपयोगी हैं, बल्कि घर पर छोटे मोटे काम को पूरा करने में भी काफी काम आते हैं। यह एक्सेसरी उन लोगों के लिए भी अच्छी है जो शहर छोड़ रहे हैं और अपनी कार को पार्किंग लॉट या फिर गैरेज में कुछ समय के लिए छोड़ना चाहते हैं। यदि आपकी कार कई महीनों से लेकर सालों तक नहीं चलती है तो टायर धीरे-धीरे डिफ्लेट हो सकते हैं और उन पर क्रैक्स भी आ सकते हैं। अपनी कार को चार जैक स्टैंड पर रखने से ऐसा होने से बचाया जा सकता है और इससे आपके टायर भी लंबे समय तक चलने योग्य बने रह सकते हैं।

टर्टल वैक्स सेरेमिक स्प्रे

कीमत : 1,358 रुपये

यह सेरेमिक स्प्रे कोटिंग कार के कलर को फेड होने से बचाती है और पेंटवर्क को भी एकदम साफ रखती है। यह सुनिश्चित करती है कि कार का पेंट एकदम साफ सुथरा और प्रदूषण मुक्त रहे। यह वर्कशॉप पर सिरेमिक कोटिंग प्राप्त करने से कहीं ज्यादा किफायती ऑप्शन है। इसकी पैकेजिंग का दावा है कि आपको इसे साल में केवल एक बार इस्तेमाल करना है, यह आपकी कार की सफाई और वैक्सिंग में लगने वाले समय को काफी कम कर सकता है।

रेन और फॉग प्रूफ फिल्म

कीमत : 459 रुपये

क्या बारिश आपके विंग मिरर को इस्तेमाल करना मुश्किल कर देती है? यहां देखें चार वाटरप्रूफ फिल्म का सेट जो कार के विंग मिरर और विंडो पर आसानी से फिट हो जाते हैं।

सीट बैक ऑर्गेनाइज़र

कीमत : 470 रुपये से 950 रुपये

कारमेकर के लिए प्रेक्टिकेलिटी बेहद महत्वपूर्ण होती है। अगर आपकी कार में स्टोरेज और बॉटल होल्डर की कमी है तो ऐसे आप में इनमें से किसी भी एक सीट ऑर्गनाइज़र को फ्रंट सीटबैक से जोड़ सकते हैं। यह टेबल ट्रे के साथ भी आता है, वहीं ऑटोफर्निश का दूसरा सीट बैक ऑर्गेनाइज़र ज्यादा किफायती ऑप्शन है।

हमने इन आइटम्स को कैसे पिक किया है?

हमने पूरी रेटिंग पर विचार किया है और कस्टमर रिव्यू को पढ़ा है, साथ ही अपने साथियों से इन आइटम का उपयोग करने के उनके अनुभव के बारे में भी पूछा है। इस लिस्ट के अधिकांश आइटम को उनकी वेबसाइट पर 4.0 या उससे ज्यादा (5 स्टार में से) रेट किया गया है। इन सभी आइटम पर कम से कम सौ कस्टमर रिव्यू उपलब्ध हैं। हर प्रोडक्ट के लिए कई लोकली-मेड और अंतरराष्ट्रीय विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन हमने इस लिस्ट में लो रिस्क वाले आइटम्स को ही चुना है। अमेज़न आपको अपनी कार के विशिष्ट मॉडल को चुनने और उसके अनुसार प्रोडक्ट लिस्ट को फ़िल्टर करने की अनुमति देता है। आप चाहें तो लोगों के कस्मटर रिव्यू भी पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 

ऐसी होगी भारत की पहली फ्लाइंग कार, विनाता एयरोमोबिलिटी ने वीडियो जारी कर दिखाई इसकी झलक

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience