• English
  • Login / Register

अमेरिकन कारमेकर डॉज 2024 तक उतारेगी एक मसल इलेक्ट्रिक कार

प्रकाशित: जुलाई 09, 2021 04:29 pm । भानु

  • 4.2K Views
  • Write a कमेंट

अमेरिकन कारमेकर डॉज की ओर से 2024 तक इलेक्ट्रिक मसल कार उतारी जाएगी। ये खुलासा डॉज की सहयोगी कंपनी स्टेलांटिस के आने वाले 10 साल के लिए बनाए गए इलेक्ट्रिफिकेशन प्लान के जरिए हुआ। यदि किसी और ब्रांड ने 2024 से पहले ऐसी कोई कार लॉन्च नहीं की तो डॉज इलेक्ट्रिक मसल कार उतारने वाली पहली कंपनी का खिताब अपने नाम कर लेगी। डॉज इस कार को 'ई-मसल' नाम से उतार सकती है। 

मसल कारें तैयार करने में महारत हासिल कर चुकी डॉज की ये कारें स्ट्रेथ लाइन स्पीड पर चलने के लिए काफी मशहूर है। इसके पोर्टफोलियो में चैलेंजर और चार्जर दो तरह की मसल कारें मौजूद हैं जिसमें चैलेंजर एक 2 डोर कार है जबकि चार्जर 4 डोर मसल कार है। जहां इन कारों में मल्टीपल इंजन कॉन्फिग्रेशंस दिए गए हैं वहीं ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर कंपनी का हेमी वी8 इंजन है। ये वी8 इंजन स्ट्रेथ लाइन परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है और यहां तक कि डॉज चैलेंजर एसआरटी डेमन दुनिया की सबसे तेज एक्सलरेशन वाली कारों में शुमार है जिसे 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 2.3 सेकंड्स का समय लगता है। 

यह भी पढ़ें: भारत में अपकमिंग कारें 

ऐसे में लोगों के लिए ये आश्चर्य की बात हो सकती है कि डॉज आखिर एक इलेक्ट्रिक कार कैसे तैयार कर रही है। कंपनी से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए वो इलेक्ट्रिफिकेशन का काम कर रही है। कंपनी के इंजीनियरों का मानना है कि अब उन्होनें अपने इंजन से जितनी परफॉर्मेंस निकलवानी थी उतनी वो निकलवा चुके हैं ऐसे में ज्यादा परफॉर्मेंस के लिए इलेक्ट्रिक पावर का इस्तेमाल करना ही होगा। 

डॉज ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक मसल कार के कॉन्सेप्ट की एक क्लिप भी जारी की है। यदि इसपर गौर करें तो इसमें एक लंबा मसल बोनट नजर आ रहा है। इस कार में डॉज की कारों में 1962 से लेकर 1976 के बीच इस्तेमाल किया गया फ्रेटजॉग लोगो भी दिखाई दे रहा है। 

स्पेसिफिकेशन की बात ​करें तो इलेक्ट्रिक मसल कार को स्टैलांटिस ब्रांड के एसटीएलए लार्ज प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा जिससे ये कार 118 केडब्ल्यूएच बैट्री पैक के साथ 800 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। 

डॉज ने ऑफिशियल तौर पर भारत में कभी अपने व्हीकल नहीं उतारे हैं और भारत में मसल कार जैसी दिखने वाली एकमात्र कार फोर्ड मस्टैंग है। 

यह भी पढ़ें:भारत में लेटेस्ट लॉन्च हुई कारें

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience