Login or Register for best CarDekho experience
Login

दिल्ली में डीजल ने तोड़ा रिकॉर्ड, पेट्रोल से भी ज्यादा महंगा हुआ

प्रकाशित: जून 24, 2020 05:19 pm । भानु

  • 23 जून तक लगातार 17वे दिन बढ़ी पेट्रोल की कीमतें
  • 7 जून के बाद से लगातार 18वे दिन तक डीजल की कीमत में 48 पैसे प्रति लीटर का हुआ इजाफा
  • दिल्ली में अब पेट्रोल 79.76 रुपये लीटर और डीजल 79.88 रुपये प्रति लीटर

हाल ही के दिनों में देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Prices in India) में कई बार बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में, पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार 18 दिनों तक बढ़ोतरी हुई है जिसके परिणामस्वरूप अब इनके भाव ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। दिल्ली में अब डीजल की कीमत पेट्राल से भी ज्यादा हो गई है। दिल्ली में डीजल के दाम 79.88 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं वहीं पेट्रोल की प्राइस 79.76 रुपये प्रति लीटर है।

देशभर में डीजल की कीमत में 48 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, जबकि पेट्रोल की कीमत में एकबारगी ठहराव आया था। भले ही फ्यूल प्राइस में हुई वृद्धि पूरे भारत में लागू होती है मगर, लोकल सेल्स टैक्स या वैल्यू एडेड टैक्स (वैट) के आधार पर वो राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। इस प्रकार, अन्य मेट्रो सिटीज़ में, मई 2017 के बाद से रोजाना ईंधन की कीमतों में संशोधन के बावजूद पेट्रोल के मुकाबले डीजल की प्राइस अब भी कम है। पिछले 18 दिनों में डीजल की कीमत 10 रुपये प्रति लीटर से अधिक बढ़ी है। इस बीच ही 17 दिनों में लगातार बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमतों में 8.5 रुपये प्रति लीटर से अधिक की वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की कीमत में लगातार 16वें दिन इजाफा, डीजल ने रिकॉर्ड तोड़ा

फ्यूल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को कुछ यूं समझें कि यदि आपने 7 जून से पहले दिल्ली में रहते हुए अपनी कार में 25 लीटर फ्यूल डलावाया था तो पेट्रोल के लिए आपने 1,780 रुपये और डीजल के लिए 1,735 रुपये का भुगतान किया होगा। आज वहीं दिल्ली में 25 लीटर पेट्रोल डलवाने के लिए आपको 1,994 रुपये और डीजल के लिए 1,997 रुपये का भुगतान करना होगा। इस तरह पिछले तीन सप्ताह में इनकी कीमतों में करीब 200 रुपये से ज्यादा का फर्क आ गया है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 2736 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत