• English
    • Login / Register

    दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल गाड़ी चलाना जल्द होगा महंगा, इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगा बढ़ावा

    प्रकाशित: नवंबर 28, 2018 06:36 pm । jagdev

    21 Views
    • Write a कमेंट

    दिल्ली सरकार ने नई इलेक्ट्रिक व्हीकल ड्राफ्ट पॉलिसी तैयार की है। नई पॉलिसी के अनुसार, पेट्रोल व डीज़ल की खरीद पर अतिरिक्त "प्रदुषण उपकर/टैक्स" चुकाना होगा। यानी देश की राजधानी में पेट्रोल व डीज़ल गाड़ियां चलाना अब और महंगा हो जाएगा। यह नियम अप्रैल 2019 से लागू होगा। इसका उद्देश्य, राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को रोकने व इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना है।

    प्रदूषण टैक्स पेट्रोल की तुलना में डीज़ल पर ज़्यादा होगा। वर्तमान में डीज़ल पर यह 25 पैसा प्रति लीटर है। इस प्रदूषण उपकर की समीक्षा हर साल एक बार की जाएगी और जरूत पढ़ने पर संशोधित भी किया जाएगा। जिसका मतलब है कि पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में हर साल बढ़ोतरी की जा सकती है। 

    प्रदूषण उपकर से प्राप्त राशि को राज्य के ई.वी. फंड में भेजा जाएगा। जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर मिलने वाली सब्सिडी राशि का प्रबंध होगा और इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा। फलस्वरूप, राजधानी में बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगेगी। वर्तमान में बिल को मंजूरी के लिए आगे भेजा गया है।

    यह भी पढ़े : 

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience