• English
  • Login / Register

दिल्ली-एनसीआर में हटा डीज़ल बैन

संशोधित: अगस्त 12, 2016 04:53 pm | arun

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में 2000 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाली डीजल गाड़ि‍यों पर लगा बैन हटा दि‍या है। हालांकि इस फैसले के बाद ग्राहकों के लिए डीजल कार खरीदना थोड़ा महंगा हो जाएगा। क्योंकि अब उन्हें कोर्ट के आदेशानुसार कार की एक्स-शोरूम कीमत पर 1 प्रतिशत ग्रीन सेस (एक प्रकार का टैक्स) देना होगा। जो सेंट्रल पाॅल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सरकारी खाते में डिपोजिट किया जाएगा। 2000 सीसी से कम क्षमता वाली डीज़ल कारों पर भी ग्रीन सेस लगाया जाए या नहीं, इस बारे में निर्णय बाद में लिया जाएगा।

क्या है मामला

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते पाॅल्यूशन के कारण सप्रीम कोर्ट ने 2000 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाली डीज़ल गाड़ियों पर बैन लगाया था। यह बैन पिछले आठ महीनों से लागू था। इसके चलते लगभग सभी कंपनियों की बिक्री काफी प्रभावित हुई। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान टोयोटा, मर्सिडीज़-बेंज और बीएमडब्ल्यू जैसे लग्ज़री ब्रांड को हुआ। इनके अलावा महिन्द्रा को भी नुकसान का सामना करना पड़ा था।

डीज़ल बैन के कारण टोयोटा और मर्सिडीज़-बेंज ने तो भारत में नए निवेश पर भी रोक लगा दी थी। वहीं महिन्द्रा ने इस स्थिति से उभरने के लिए पेट्रोल इंजन पर ध्यान देना शुरू कर दिया था। इसके तहत कंपनी ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी स्काॅर्पियो और एक्सयूवी-500 को 1.99 लीटर वाले पेट्रोल इंजन से लैस किया था।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience