• English
  • Login / Register

डेटसन ने पेश किया गो NXT लिमिटेड फेसटिवल एडिशन, कीमत 4.09 लाख रूपए

संशोधित: सितंबर 07, 2015 10:48 am | manish

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

डेटसन इण्डिया ने अपकमिंग फेसटिवल सीज़न को देखते हुए देश में गो एनएक्सटी का लिमिटेड फेसटिवल एडिशन पेश किया है जिसकी कीमत 4.09 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस लिमिटेड एडिशन की केवल 1000 यूनिट ही बनाई जाएंगी जो दिसम्बर-2015 तक बिक्री के लिए देशभर के 196 डेटसन आउटलेट पर उपलब्ध होंगी। इस नए एडिशन में करीब 20,000 रूपए तक की एसेसरीज़ जोड़ी गई हैं जो डेटसन गो (T) वेरिएंट में केवल 5,000 के नाममात्र कीमत पर पाई जा सकती है।

नई डेटसन गो में किए गए कुछ खास बदलावों में रिमोट सेन्ट्रल लाॅकिंग, साइड मोल्डिंग, एग्जाॅस्ट पर क्रोम फिनिश टच, रिवर्स पार्किंग सेन्सर्स के अलावा, इंटिरियर में रियर पार्सल ट्रे, रिडिज़ाइन गियर लीवर, पियानो ब्लैक फिनिश डैशबोर्ड जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

इंजन से बिना कोई छेड़छाड़ किए इसे पिछले वेरिएंट के समान ही उतारा गया है। 2015-डेटसन गो में  1.2 लीटर 3 सिलेण्डर इंजन लगा है जो 67.1 बीएचपी पावर के साथ 104एनएम टाॅर्क जनरेट करता है। इस कार में 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स लगे हैं, साथ ही यह माॅडल 20.63 की माइलेज़ देने में भी सक्षम है।

लाॅन्चिंग के इस मौके पर निसान मोटर्स इण्डिया प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक अरूण मलहोत्रा ने बताया कि ‘‘भारत में अधिकांश लोग अपने सपनों की चीजों को त्यौहारी सीज़न में ही लेना पसंद करते हैं। इस परम्परा को बरकरार रखते हुए हमने डेटसन गो का लिमिटेड फेसलिटवल एडिशन लाॅन्च कर उनकी खुशियों को एक नयापन देने की कोशिश की है।’’

इसके अलावा, डेटसन इसी त्यौहारी सीजऩ के उपलक्ष्य में दक्षिणी भारत डीलरशिप पर तीन दिवसीय कार्निवल का आयोजन कर रहा है जो देर रात तक खुले रहेंगे। इन डीलरषिप पर ग्राहकों को अपनी कार बुक कराने के साथ ही 3,500 रूपए से लेकर 12,000 रूपए तक की एसेसरीज़ गिफ्ट जीतने का मौका भी मिलेगा।  

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience