• English
    • Login / Register

    हुंडई अल्कजार को इन एसेसरीज पैक से बनाए और भी खास

    संशोधित: जून 30, 2021 11:36 am | स्तुति | हुंडई अल्कजार 2021-2024

    • 655 Views
    • Write a कमेंट

    • हुंडई अल्कजार कार के साथ चार एसेसरीज पैक्स डार्क, सुप्रीम, मैजेस्टिक और एलीवेट दिए जा रहे हैं।
    • इस एसयूवी के साथ मिल रही एक्सटीरियर एसेसरीज में डोर वाइज़र, बॉडी साइड मोल्डिंग और क्रोम गार्निश शामिल हैं।
    • इसकी इंटीरियर एसेसरीज़ में सीट कवर, फ्लोर मैट और सनशेड शामिल हैं।
    • भारत में हुंडई अल्कजार की प्राइस 16.30 लाख से 20.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।

    हुंडई ने अल्कजार एसयूवी को 18 जून को लॉन्च किया था। यह क्रेटा बेस्ड थ्री-रो एसयूवी कार तीन वेरिएंट्स प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में आती है। भारत में इस कार की प्राइस 16.30 लाख से 20.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है।  

    कंपनी इस गाड़ी के साथ चार ऑफिशियल एसेसरीज पैक्स की पेशकश भी कर रही है जिनमें यह शामिल हैं :-

    डार्क पैक 

    सुप्रीम पैक 

    मैजेस्टिक पैक

    एलीवेट पैक   

    इस पैक के तहत 3डी फ्लोर मैट, हेडलैंप गार्निश, नंबर प्लेट गार्निश और डोर डोर-साइड मोल्डिंग शामिल हैं। इसकी प्राइस 12,715 रुपए है। 

    सुप्रीम पैक में सभी डार्क पैक वाले आइटम्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें बूट मैट, साइड फेंडर क्रोम, डोर वाइज़र, सनशेड (रियर क्वॉर्टर ग्लास और रियर विंडशील्ड के लिए), प्रीमियम सीट कवर और कार पिलो भी दिए जा रहे हैं।  इसकी प्राइस 30,898 रखी गई है। 

    मैजेस्टिक पैक में बूट मैट, हेडलैम्प गार्निश, नंबर प्लेट गार्निश, टेललैंप गार्निश, डोर वाइज़र, क्रोम डोर-साइड मॉडलिंग, टू-टोन फ्लोर मैट, सनशेड (रियर क्वॉर्टर ग्लास और रियर विंडशील्ड के लिए), कार परफ्यूम और कार पिलो शामिल हैं। इसकी प्राइस 24,900.रुपए है। 

    एलीवेट पैक में 3डी फ्लोर मैट, डोर वाइज़र, हेडलैम्प गार्निश, टेललैंप गार्निश, क्रोम डोर साइड मोल्डिंग, कार परफ्यूम और कार पिलो शामिल हैं। इस पैक की प्राइस 15,502 रुपए रखी गई है। .

    इन चार पैक्स के अलावा कंपनी सिंगल-यूनिट एक्सटीरियर और इंटीरियर एसेसरीज़ की पेशकश भी कर रही है। इनमें यह शामिल हैं :- 

    एसेसरी आइटम 

    कीमत 

    हेडलैंप गार्निश 

    919 रुपए 

    फॉग लैंप गार्निश 

    599  रुपए  

    क्रोम डोर साइड मोल्डिंग 

    4,999 रुपए 

    ब्लैक डोर साइड मोल्डिंग 

    1,799 रुपए 

    ओआरवीएम (आउटसाइड रियरव्यू मिरर) गार्निश  

    699  रुपए  

    क्रोम विंडो बेल्टलाइन  

    2,599 रुपए  

    साइड फेंडर क्रोम 

    999 रुपए 

    नंबर प्लेट गार्निश 

    1,299 रुपए 

    टेललैंप गार्निश  

    2,499 रुपए 

    रियर रिफ्लेक्टर गार्निश 

    999 रुपए 

    क्रोम बंपर कॉर्नर गार्निश  

    1,699 रुपए 

    रियर बूट गार्निश 

    1,299 रुपए 

    मड गार्ड 

    199 रुपए 

    डोर वाइज़र 

    1,549 रुपए 

    रियर एरो डिफ्यूज़र 

    899 रुपए 

    फिंगर गार्ड  

    799 रुपए 

    डोर ऐज गार्ड 

    399 रुपए 

    बोनट स्कूप (डमी) 

    999 रुपए 

    बॉडी कवर  

    1,599 रुपए से 3,799 रुपए 

    सीट कवर 

    8,899 रुपए से 10,999 रुपए 

    टू-टोन मैट 

    8,999 रुपए 

    3डी मैट 

    2,999 रुपए 

    डिज़ाइनर फ्लोर मैट (सभी वैदर)

    2,799 रुपए 

    फ्लोर मैट

    4,999 रुपए 

    डिज़ाइनर फ्लोर मैट

    1,399  रुपए  से 3,999 रुपए 

    ऑल वैदर मैट  

    1,599 रुपए  से 1,999 रुपए 

    बूट मैट 

    499 रुपए 

    3डी बूट मैट  

    899 रुपए 

    रियर सिल गार्ड 

    1,299 रुपए 

    सनशेड 

    1,499 रुपए  से 3,499 रुपए 

    इमरजेंसी सेफ्टी किट  

    4,999 रुपए 

    कार वैक्यूम क्लीनर 

    1,999 रुपए 

    मोबाइल चार्जर 

    688 रुपए 

    बैक सीट ऑर्गेनाइज़र 

    799 रुपए 

    बूट ऑर्गेनाइज़र 

    1,652 रुपए 

    टायर इन्फ्लेटर 

    3,043 रुपए 

    टायर पंक्चर रिपेयर किट 

    299 रुपए 

    सीटबेल्ट कवर 

    379 रुपए 

    कार केयर किट 

    1,399

    टिश्यू बॉक्स 

    599 रुपए 

    एयर प्यूरीफायर 

    5,999 रुपए 

    इस एसयूवी कार में दो इंजन ऑप्शंस 2.0-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल दिए गए हैं। इसमें दिया गया पेट्रोल इंजन एलांट्रा और ट्यूसॉन का अपडेटेड वर्जन है। यह इंजन 159 पीएस की पावर और 191 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं डीजल इंजन इसमें क्रेटा वाला दिया गया है जिसका पावर आउटपुट  115 पीएस और 250 एनएम है। इन दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं। अल्कजार कार में तीन ड्राइव मोड (इको, सिटी व स्पोर्ट) और तीन ट्रैक्शन मोड (स्नो, सैंड व मड) दिए गए हैं।

    भारत में हुंडई अल्कजार की प्राइस 16.30 लाख से 20.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 से है।

    was this article helpful ?

    हुंडई अल्कजार 2021-2024 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on हुंडई अल्कजार 2021-2024

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience