क्या होंडा एलिवेट होगी भारत की अगली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली एसयूवी कार?
होंडा सिटी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली सेडान है, तो क्या एलिवेट को भी इतनी रेटिंग मिलेगी?
- होंडा ने ग्लोबल सेफ्टी स्टैंडर्ड पर एलिवेट का क्रैश टेस्ट किया है।
- इसका फ्रंट ऑफसेट, साइड, फ्लेट और रियर बैरियर, साइड पोल और पेडेस्ट्रीयन प्रोटेक्शन टेस्ट किया गया है।
- सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा, आईएसओफिक्स और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।
- होंडा एलिवेट की कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
इन दिनों लोग कार खरीदते वक्त सेफ्टी को ज्यादा अहमियत देने लगे हैं। ऐसा लगता है कि होंडा एलिवेट भी लोगों की इस उम्मीद पर खरा उतरेगी। होंडा ने इस एसयूवी कार का इंटरनल क्रैश टेस्ट किया है और कंपनी ने इसे क्रैश टेस्ट एजेंसी से अच्छी सेफ्टी रेटिंग मिलने की उम्मीद जताई है।
इंटरनल टेस्ट रिजल्ट
होंडा ने एलिवेट एसयूवी का 32 से 64 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर फ्रंट ऑफसेट (चाइल्ड डमी के साथ), साइड, फ्लेट और रियर बैरियर, और साइड पोल इंपेक्ट टेस्ट किया है। इस एसयूवी कार ने ये सभी क्रैश टेस्ट पास कर लिए हैं। साथ ही इसने पेडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन टेस्ट भी पास कर लिया है।
इसे होंडा के ट्रेडमार्क वाले एसीई (एडवांस्ड कंपेटिबिलिटी इंजीनियरिंग) बॉडी स्ट्रक्चर पर तैयार किया गया है।
क्या ये होगी अगली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली एसयूवी?
होंडा के इंटरनल क्रैश टेस्ट रिजल्ट को देखकर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ये एसयूवी कार आराम से 4 या 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर सकती है। हालांकि इसके वास्तविक रिजल्ट ग्लोबल एनकैप टेस्ट या अपकमिंग भारत एनकैप क्रैश टेस्ट के बाद ही पता चलेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पांचवी जनरेशन होंडा सिटी को एशियन एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। जैज और अमेज को भी 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है, ऐसे में हमें उम्मीद है कि एलिवेट भी सुरक्षित कार साबित होगी।
यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट एसयूवी में नहीं मिलेंगे ये 10 फीचर, डालिए एक नजर
एलिवेट सेफ्टी फीचर
होंडा एलिवेट कार में छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दिया गया है, जिसके तहत ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटो हाई-बीम जैसे फंक्शन मिलेंगे।
लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
होंडा एलिवेट की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। भारत में इस एसयूवी कार को सितंबर के शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से रहेगा।