कम्पेरिज़न: महिन्द्रा TUV 300 VS हुंडई क्रेटा VS मारूति एस-क्राॅस VS रेनो डस्टर VS फोर्ड ईकोस्पोर्ट VS निसान टेरानो
प्रकाशित: सितंबर 10, 2015 05:45 pm । raunak
- 19 Views
- 5 कमेंट्स
- Write a कमेंट
देश की सबसे बड़ी आॅटो कंपनियों में शुमार और सबसे बड़ी यूटिलिटी आॅटो मेकर कंपनी महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने सब-4 मीटर सेग्मेंट में उतरते हुए अपनी काॅम्पेक्ट एसयूवी ‘TUV 300’ को आज लाॅन्च कर दिया है। इसे 6.90 लाख रूपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) की किफायती कीमत पर बिक्री के लिए उतारा गया है, साथ ही आॅप्शनल ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस (ABS) के साथ ही इस सेग्मेंट में पहली बार आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स प्रभावित करने वाले फीचर्स हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं काॅम्पेक्ट एसयूवी सेग्मेंट में मौजूद माॅडल का कम्पेरिज़न, जिसमें हम आपको बताएंगे कि क्यों है TUV 300 अपने सेग्मेंट में सबसे अलग और क्या है इसमें खास। इस कम्पेरिज़न में हमने महिन्द्रा TUV 300 के अलावा हुडंई क्रेटा, मारूति एस-क्राॅस, रेनो डस्टर, फोर्ड ईकोस्पोर्ट व निसान टेरानो को भी शामिल किया है जिसमें डायमेंशन से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तक सभी तरह का कम्पेरिज़न किया जाएगा। आइए चलते हैं आगे।