• English
  • Login / Register

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी 7 अप्रैल को हो सकती है लॉन्च

संशोधित: अप्रैल 08, 2021 01:15 pm | सोनू | सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022

  • 3.2K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट: सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी प्राइस 29.90 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 31.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

  • सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस के प्रोडक्शन मॉडल से 1 फरवरी को पर्दा उठा था।
  • यह दो वेरिएंट फील और शाइन में आएगी।
  • इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन, 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ मिलेगा।
  • इसकी प्राइस 28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

Citroen C5 Aircross

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross) भारत में लॉन्च के लिए तैयार किया है, जानकारी मिली है कि कंपनी अपनी इस अपकमिंग कार को 7 अप्रैल 2021 को पेश कर सकती है। सिट्रोन ने इस कार के प्रोडक्शन मॉडल से 1 फरवरी को पर्दा उठाया था और 50,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। कंपनी 6 अप्रैल से पहले बुकिंग करा चुके ग्राहकों को इस कार के साथ 5 साल/50,000 किलोमीटर (जो पहले हो) का फ्री मेंटेनेंट पैकेज भी देगी।

Citroen C5 Aircross cabin

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ (टॉप मॉडल शाइन तक सीमित) जैसे फीचर मिलेंगे। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इस एसयूवी कार में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, छह एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलेंगे।

सी5 एयरक्रॉस कार केवल डीजल इंजन में मिलेगी। इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 177 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। इस फोर व्हीलर गाड़ी में शिफ्ट-बाय-वायर गियर शिफ्ट और मल्टीपल ड्राइव मोड मिलेंगे।

Citroen C5 Aircross rear

सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस दो वेरिएंट फील और शाइन में आएगी। इसकी शुरूआती कीमत 28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन जीप कंपास (टॉप लाइन मॉडल) और फॉक्सवैगन टिग्वान 2021 से होगा।

यह भी देखें: सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
s
sharad paliwal
Mar 8, 2021, 9:18:37 PM

Price more than 22 lakhs will be counter productive

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience