भारत में सी5 एयरक्रॉस होगी सिट्रॉएन की पहली कार, 2020 में होगी लॉन्च

संशोधित: अप्रैल 03, 2019 06:28 pm | सोनू | सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022

  • 550 Views
  • Write a कमेंट

फ्रांस की कार कंपनी सिट्रॉएन जल्द ही भारतीय कार बाजार में कदम रखने वाली है। कंपनी ने घोषणा की है कि भारत में सिट्रॉएन की पहली कार सी5 एयरक्रॉस होगी। यह एक मिड साइज एसयूवी है। भारत में इसे 2020 के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 20 लाख रूपए से 25 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन और टाटा हैरियर से होगा।

सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस को कुछ समय पहले भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। यह कार ब्रिटेन में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। ब्रिटेन में बिकने वाले मॉडल से अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत आने वाली कार कैसी होगी।

साइज

  सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस (ब्रिटेन मॉडल) जीप कंपास हुंडई ट्यूसॉन टाटा हैरियर
लंबाई 4500 एमएम 4395 एमएम 4475 एमएम 4598 एमएम
चौड़ाई 1859 एमएम 1818 एमएम 1850 एमएम 1894 एमएम
ऊंचाई 1670 एमएम 1640 एमएम 1660 एमएम 1706 एमएम
व्हीलबेस 2730 एमएम 2636 एमएम 2670 एमएम 2741 एमएम

ब्रिटेेन में बिकने वाली सी5 एयरक्रॉस का डिजाइन शार्प और आकर्षक है। इस में आगे की तरफ स्प्लिट हैडलैंप दिए गए हैं। साइड में एयरबंप्स लगे हैं। एयरबंप्स को हवा से भरे पतले थर्मोप्लास्टिक पॉलीयुरेथिन से तैयार किया गया है। इन्हें दरवाजें के नीचे की तरफ पोजिशन किया गया है, जो दरवाजों को स्क्रेच से बचाएंगे। कार में प्रीमियम अहसास लाने के लिए जगह-जगह रेड टच दिया गया है। यही रणनीति कंपनी ने कार के केबिन में भी अपनाई है। कार के आगे वाले एसी वेंट के चारों ओर रेड हाइलाइटर दिए गए हैं। स्टीयरिंग व्हील का डिजाइन नया और यूनिक है।

ब्रिटेन में उपलब्ध सी5 एयरक्रॉस में अच्छे खासे फीचर दिए गए हैं, अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इनसे मिलते-जुलते फीचर कंपनी भारतीय मॉडल में देगी। ब्रिटेन में उपलब्ध सी5 में मल्टीपल एयरबैग, ईएसपी, ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ट्रैफिक साइड रिकग्निशन, एक्टिव लैन असिस्ट और एक्टिव ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं। इनके अलावा पैनारोमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, हैंड्स-फ्री पार्किंग और 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर भी इस में दिए गए हैं। ब्रिटेन के मॉडल में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। चर्चाएं हैं कि भारत आने वाली सी5 एयरक्रॉस में इन में से अधिकांश फीचर मिलेंगे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिट्रॉएन सी5 एयरक्रॉस कुल चार इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, इन में दो पेट्रोल और दो डीज़ल इंजन का विकल्प शामिल है।

पेट्रोल में पहला है 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन, इसकी पावर 130 पीएस और टॉर्क 230 एनएम है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। दूसरा है 1.6 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन, इसकी पावर 180 पीएस और टॉर्क 250 एनएम है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

डीज़ल में पहला है 1.5 लीटर का इंजन, इसकी पावर 130 पीएस और टॉर्क 300 एनएम है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। दूसरा है 2.0 लीटर का इंजन, इसकी पावर 176 पीएस और टॉर्क 400 एनएम है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत आने वाली सी5 एयरक्रॉस में 1.6 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। 

यह भी पढें : ऐसी होगी एमजी की हेक्टर एसयूवी, मई 2019 में होगी लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience