ऑटो एक्सपो 2020 में ग्रेट वॉल मोटर्स शोकेस करेगी अपनी ये कारें
संशोधित: जनवरी 29, 2020 11:17 am | nikhil
- 372 Views
- Write a कमेंट
एमजी मोटर्स के बाद अब चीन की ग्रेट वॉल मोटर्स (जीडब्ल्यूएम) भारतीय बाजार में प्रवेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने तलेगांव में स्थ्ति शेवरले का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी खरीद लिया है। ये तो पहले से पता था कि जीडब्ल्यूएम ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी कारें पदर्शित करने वाली है। लेकिन अब हम आपको इन कारों से जुड़ी जानकरियां साझा करने वाले हैं:-
द मोटर शो के दौरान जीडब्ल्यूएम के पवेलियन में आकर्षण का मुख्य केंद्र "हवल कॉन्सेप्ट एच'' होगी। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस को टक्कर देगी।
कॉन्सेप्ट एच के अलावा, इस दौरान एच9 (टोयोटा फॉर्च्यूनर प्रतिद्वंद्वी) और एफ7 (जीप कंपास प्रतिद्वंद्वी) एसयूवी को भी प्रदर्शित किया जा सकता है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक व्हीकल के बेड़े में कंपनी ओरा आर1 को शोकेस कर सकती है।
जीडब्ल्यूएम एक्सपो में अपना कॉन्सेप्ट विज़न 2025 भी शोकेस करेगी। इस कॉन्सेप्ट कार को कंपनी ने 2019 शंघाई मोटर शो में भी प्रदर्शित किया था। इसमें फुल-विंडस्क्रीन हेड-अप-डिस्प्ले, फेशियल रिकग्निशन, बायोमेट्रिक टेक्नोलॉजी जैसी कई आधुनिक तकनीकें शामिल हैं।
ऑटो एक्सपो में जीडब्ल्यूएम भारतीय बाजार को लेकर अपना फ्यूचर प्लान भी साझा करेगी। उम्मीद है कि हमे 2021 की शुरुआत में जीडब्ल्यूएम की कारें भारतीय सड़कों पर दौड़ती नज़र आएगी।
साथ ही पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2020 में दिखेगी नई महिंद्रा एक्सयूवी500, जानिए क्या होगा खास