Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो-2018 से पहले भारत में दस्तक देंगी ये चार कारें...

प्रकाशित: दिसंबर 26, 2017 12:24 pm । cardekho

Lamborghini Urus

ऑटो एक्सपो-2018 को महज दो महीने शेष बचे हैं। जैसे-जैसे एक्सपो के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे ही भारत के कार बाजार में नई कारों की चर्चाएं भी तेज होती जा रही है। यहां हम बात करेंगे उन चार कारों के बारे में जो इन दिनों काफी चर्चाओं मे हैं। दिलचस्त बात ये है कि इन कारों को ऑटो एक्सपो-2018 से पहले लॉन्च किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इनके बारे में...

Datsun redi-GO

डैटसन रेडी-गो 1.0 लीटर एएमटी

डैटसन इन दिनों रेडी-गो 1.0 लीटर के एएमटी वर्जन पर काम कर रही है, चर्चाएं हैं कि भारत में इसे जनवरी 2018 के बीच में लॉन्च किया जाएगा। इस में मौजूदा मॉडल वाला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसका मुकाबला रेनो क्विड और ऑल्टो के10 से होगा। रेडी-गो एएमटी मौजूदा मॉडल से करीब 30,000 महंगी होगी।

Lexus LS 500h

लेक्सस एलएस 500एच

टोयोटा के लग्ज़री ब्रांड लेक्सस ने घोषणा की है कि वह भारत में अपनी फ्लैगशिप सेडान एलएस 500एच को उतारेगी। एलएस 500एच हाइब्रिड सेडान है, इसे 15 जनवरी 2018 को लॉन्च किया जाएगा। इस में 3.5 लीटर का वी6 पेट्रोल इंजन, दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलेगा। इनकी संयुक्त पावर 355 पीएस होगी। एनएक्स 300एच एसयूवी की तरह इस में भी ई-सीवीटी गियरबॉक्स मिलेगा। एलएस 500एच की कीमत करीब एक करोड़ रूपए के आसपास होगी। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज, मर्सिडीज़-बेंज एस-क्लास और ऑडी ए8 से होगा।

Lamborghini Urus

लैम्बॉर्गिनी यूरूस

लैम्बॉर्गिनी की पहली 7-सीटर एसयूवी यूरूस 11 जनवरी 2018 को भारत में लॉन्च होगी। लैम्बॉर्गिनी यूरूस में 4.0 लीटर का वी8 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 650 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। भारत में इसकी कीमत तीन करोड़ रूपए के आसपास होगी।

Audi Q5

ऑडी क्यू5

नई ऑडी क्यू5 18 जनवरी 2018 को भारत में लॉन्च होगी। इस में 2.0 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा, इनकी पावर क्रमशः 252 पीएस और 190 पीएस होगी। दोनों इंजन 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे। नई क्यू5 की कीमत 55 लाख रूपए के आसपास होगी। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स3, मर्सिडीज़-बेंज जीएलसी, वोल्वो एक्ससी60 और लेक्सस एनएक्स 300एच से होगा।

यह भी पढें : नई वोल्वो एक्ससी60 लॉन्च, कीमत 55.9 लाख रूपए

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.82 - 16.55 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत