• English
  • Login / Register

जानें फरवरी 2019 में किन फुल-साइज एसयूवी की रही सबसे ज्यादा डिमांड

प्रकाशित: मार्च 30, 2019 09:50 am । nikhilटोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021

  • 772 Views
  • Write a कमेंट

जब बात आती है फुल-साइज एसयूवी की तो भारतीय बाजार में कुछ चुनिंदा नाम ही है जो ग्राहकों के बीच अपनी लोकप्रियता बना पाए हैं और इनमें सबसे ऊपर शुमार है टोयोटा की फॉर्च्यूनर। पिछले कुछ बीतें महीनो की तरह फरवरी 2019 के सेल्स आंकड़ों भी यही बताते है। फरवरी महीने में टोयोटा फॉर्च्यूनर की बिक्री मुकाबले में मौजूद फोर्ड एंडेवर से लगभग दो गुना रही।

आइए एक नज़र डालें फरवरी 2019 के सेल्स आंकड़ों पर और जानें सेगमेंट में किस एसयूवी का कैसा रहा हाल: -

Mahindra Alturas G4

 

फरवरी 2019

जनवरी 2019

मासिक वृद्धि (%)

वर्तमान मार्किट शेयर (%)

पिछले साल का मार्केट शेयर (%)

सालाना मार्केट शेयर (%)

औसत बिक्री (6 महीने)

फोर्ड एंडेवर

848

0

0

26.22

27.02

-0.8

499

होंडा सीआर-वी 

59

122

-51.63

1.82

0.46

1.36

112

महिंद्रा अल्टुरस जी4

430

321

33.95

13.3

0

13.3

0

स्कोडा कोडिएक

158

143

10.48

4.88

7.4

-2.52

164

टोयोटा फॉर्च्यूनर

1738

1649

5.39

53.75

65.1

-11.35

1602


Toyota Fortuner

  • टोयोटा फॉर्च्यूनर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। वर्तमान में फॉर्च्यूनर सेगमेंट की कुल बिक्री में 53% की हिस्सेदारी रखती है। हालांकि पिछले साल यह आंकड़ा 65% तक था, जो नए कारों के लॉन्च के चलते थोड़ा कम हुआ है। लेकिन जनवरी 2019 की तुलना में फरवरी में फॉर्च्यूनर की सेल्स में 5.39% की वृद्धि दर्ज की गई।   

Ford Endeavour

  • फोर्ड ने हाल ही में एंडेवर के फेसलिफ्ट वर्ज़न को भी लॉन्च किया है, जिसकी बदौलत फरवरी 2019 में फोर्ड ने एंडेवर की 848 यूनिट बेचीं, जो फॉर्च्यूनर से लगभग आधी लेकिन सेगमेंट में मौजूद अन्य कारों से कही ज्यादा है। वर्तमान में एंडेवर की बिक्री सेगमेंट की कुल बिक्री का 26% है। फॉर्च्यूनर की तरह, एंडेवर और महिंद्रा अल्टुरस जी4 की बिक्री में लगभग 2 गुना अंतर है। 
  • महिंद्रा अल्टुरस जी4 सेगमेंट में सबसे नई कार है। कंपनी ने इसे 2018 के अंत में लॉन्च किया था। फरवरी 2019 में अल्टुरस जी4 की बिक्री में जनवरी की तुलना में 33% की वृद्धि दर्ज हुई /  

  • वर्तमान सेल्स पैटर्न के अनुसार यह स्पष्ट है कि इस सेगमेंट के खरीदार ऐसी कार चाहते हैं जिनकी डिज़ाइन अन्य कारों पर प्रभावी हो। ऐसे में स्कोडा कोडिएक और होंडा सीआर-वी सेगमेंट की अन्य कारों की तुलना में छोटी और कम प्रभावी लगती है। जिसका असर उनकी लोकप्रियता पर भी साफ़ दिखता है। 

  • स्कोडा कोडिएक सेगमेंट में सबसे महंगी कार होने के बावजूद भी 150 यूनिट की औसत सेल्स हासिल करने में सक्षम है। वहीं, फ़रवरी में होंडा सीआर-वी की बिक्री में जनवरी 2019 की 122 यूनिट सेल्स की तुलना में 51% की कमी आई। 

यह भी पढ़ें: फोर्ड एंडेवर Vs टोयोटा फॉर्च्यूनर Vs इसुज़ु एमयू-एक्स Vs महिन्द्रा अल्टुरस जी4

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा फॉर्च्यूनर 2016-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience