• English
    • Login / Register

    दिसंबर 2018 सेल्स रिपोर्ट: टॉप पर रही मारूति ऑल्टो, जानें कैसा रहा सेगमेंट की बाकी कारों का हाल

    संशोधित: जनवरी 11, 2019 12:54 pm | sonny

    19 Views
    • Write a कमेंट

    कार कंपनियों ने दिसंबर 2018 की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। नवंबर 2018 की तुलना में दिसंबर 2018 में हैचबैक सेगमेंट की बिक्री में 26.42 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। हर बार की तरह इस बार भी सेगमेंट में मारूति सुज़ुकी ऑल्टो टॉप पर रही। रेनो क्विड लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।

    Maruti Alto 800 Road Test Images

    यहां देखिए दिसंबर 2018 में किस कार को कितनी बिक्री के आंकड़े मिले :-

      दिसंबर 2018 नवंबर 2018 मासिक वृद्धि (%) वर्तमान मार्केट शेयर (%) पिछले साल का मार्केट शेयर (%) सालाना मार्केट शेयर (%) औसत बिक्री (6 माह)
    मारूति सुज़ुकी ऑल्टो 25121 18643 34.74 78.33 58.58 19.75 22212
    रेनो क्विड 5832 5419 7.62 18.18 20.02 -1.84 5562
    डैटसन रेडी-गो 1114 1302 -14.43 3.47 5.05 -1.58 1420
    हुंडई इयॉन 0 1 -100 0 16.33 -16.33 2163
    कुल 32067 25365 26.42 --- --- --- ---
    • मारूति ऑल्टो का दबदबा बरकरार: मारूति सुज़ुकी ऑल्टो हर बार की तरह इस बार भी लिस्ट में टॉप पर है। दिसंबर में ऑल्टो की 25121 यूनिट बिकी जो नवंबर 2018 की तुलना में 6478 यूनिट ज्यादा है। इसकी मासिक ग्रौथ में 34.74 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
    • रेनो क्विड की बिक्री भी बढ़ी: नवंबर 2018 में रेनो क्विड की मांग में कमी देखने को मिली थी, वहीं दिसंबर 2018 इसके लिए अच्छा रहा। दिसंबर में क्विड की मांग में इजाफा हुआ। नवंबर 2018 में रेनो क्विड की 5419 यूनिट बिकी थी, जो दिसंबर 2018 में 5832 यूनिट तक पहुंच गई।

    • डैटसन रेडी-गो की मांग घटी: लिस्ट में डैटसन रेडी-गो तीसरे नंबर पर है। दिसंबर 2018 में इसे नवंबर की तुलना में कम बिक्री मिली। नंवबर में इसकी बिक्री का आंकड़ा 1302 यूनिट था जो दिसंबर में घटकर 1114 यूनिट पर पहुंच गया। इसकी मासिक ग्रौथ में 14.43 प्रतिशत की कमी आई है।

    Hyundai EON Road Test Images

    • हुंडई इयॉन को नहीं मिली बिक्री: दिसंबर 2018 में हुंडई इयॉन की एक भी यूनिट नहीं बिकी। नवंबर 2018 में भी कंपनी इसकी महज एक यूनिट बेच पाई थी।

    यह भी पढें : दिसंबर 2018 में इन सब कॉम्पैक्ट एसयूवी और क्रॉसओवर की रही सबसे ज्यादा मांग

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience