अब एप पर भी होगी लग्जरी कारों की नीलामी
संशोधित: फरवरी 23, 2016 04:40 pm | cardekho
- 131 Views
- Write a कमेंट
अगर आप लग्जरी कार किफायती दाम पर खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। देश की अग्रणी ऑटोमोबाइल वेबसाइट 24 फरवरी बुधवार को लग्जरी कारों की ऑनलाइन नीलामी आयोजित करेगी। इसमें ऑडी, जगुआर और बीएमडब्ल्यू जैसे बड़े ब्रांड्स की यूज़्ड लग्जरी कारें बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। अच्छी रनिंग कंडिशन की इन कारों की नीलामी कारदेखो ऑक्शन पोर्टल पर होगी। इसके साथ ही कारदेखो ऑक्शन एप के जरिये भी नीलामी में हिस्सा लिया जा सकेगा। निजी ग्राहकों के अलावा यूज़्ड कार डीलर भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
कारदेखो ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर दिल्ली-एनसीआर में 250 से ज्यादा यूजर्स रजिस्टर्ड हैं। वहीं पूरे देश में यह आंकड़ा तीन हजार यूजर्स से भी ज्यादा का है। इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में कार डीलर्स भी मौजूद हैं। कंपनी ने इसके लिए नई कार डीलरशिपों के अलावा शीर्ष कार लीज़ पर देने वाली कंपनियों और कॉर्पोरेट फर्मों के साथ भी करार किया हुआ है। निजी खरीदार जो अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज कर नई कार खरीदना चाहते हैं, उन्हें इस प्लेटफॉर्म के जरिये अपनी पुरानी कार के अच्छे दाम मिल सकते हैं।
इस प्लेटफॉर्म के कई और फायदे हैं जो यूज्ड कार खरीदने और बेचने वाले लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। इनमें ग्राहकों की बड़ी संख्या, जांची परखी कारें, कार से जुड़े कागजातों और ट्रांसफर प्रक्रिया की जांच-पड़ताल और हर मामले में पूरी पारदर्शिता शामिल है।
कारदेखो इस से पहले भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रीमियम लग्जरी कारों की सफल नीलामी आयोजित कर चुका है। इसे ग्राहकों और डीलर्स की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। इस नीलामी में पोर्श, बीएमडब्ल्यू, ऑडी और जगुआर की कारों के लिए देशभर के कार फैंस ने हिस्सा लिया था। उम्मीद है कि इस नीलामी को भी वैसी सफलता मिलेगी।