कारदेखो ग्रुप ने ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस मोबिलिटी सॉल्यूशंस से उठाया पर्दा, जानिए इसके बारे में
भारत के सबसे तेजी से बढ़ते ऑटो टेक और फिनटेक सॉल्यूशन प्रोवाइडर कारदेखो ग्रूप ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में ट्रांसफॉर्मेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इनोवेशन से पर्दा उठाया है। कंपनी का ये इनोवेशन ऑटोमेकर्स के ऑटोमोटिव,डीलरशिप्स और कंज्यूमर्स के ऑटोमोटिव इकोसिस्टम में एक नया आयम स्थापित करेगा।
इन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस को ऑपरेशंस को स्ट्रीमलाइन करने, ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने और कार्रवाई योग्य अंतर्दृष्टि प्रदान करने के लिए एडवांस्ड एनालिटिक्स, इमर्सिव एआर/वीआर टेक्नोलॉजी और कई तरह की भाषाओं में एआई वॉयस असिस्टेंट का उपयोग करके विभिन्न उद्योगों में मुख्य चुनौतियों का समाधान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
कारमेकर्स के लिए कारदेखो का एआई टूल मार्केट के अंदर की गहराई,इमर्सिव ब्रांड बिल्डिंग एक्सपीरियंस,कॉस्ट इफेक्टिव मार्केटिंग और गो टू मार्केट स्ट्रेटिजी मुहैया कराएगा। डीलरशिप की बात करें तो इससे कारमेकर्स को लीड कन्वर्जन में बढ़ोतरी,24 घंटे एआई सपोर्ट और बेहतर इंवेट्री मैनेजमेंट मिलेगा जिससे उनका कामकाज स्मूद रहेगा और कस्टमर्स का विश्वास बढ़ेगा। दूसरी तरफ कस्टमर्स का कार खरीदने तक का सफर इससे आसान बन जाएगा जहां उन्हें पर्सनलाइज्ड रेकमेंडेशंस,वर्चुअल शोरूम,भरोसेमंद असिस्टेंस,ट्रांसपेरेंट ट्रांजेक्शन और कई तरह के चैनल का एसेस मिलेगा।
कारदेखो ग्रुप के न्यू ऑटो सेगमेंट के सीईओ मयंक जैन ने कहा कि "जैसे-जैसे इंडस्ट्री 2025 और उससे आगे के लिए तैयार हो रही है, अपने ग्राहकों के करीब आने के लिए नई तकनीकों को अपनाना ब्रांडों के लिए प्रासंगिक बने रहने के लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। एआई आगे चलकर इंडस्ट्री में सभी सिस्टम और प्रोसेस की आधारशिला होगी जो कि विशेष रूप से कस्टमर एक्सपीरियंस में अपना अहम योगदान निभाएगा। कारदेखो में, हम एआई में अग्रणी प्रगति और एआई-पावर्ड प्रोडक्ट्स के हमारे बड़ी रेंज के माध्यम से मोबिलिटी लैडस्केप को नया आकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ये इनोवेशंस ब्रांड्स और यूजर्स को अधिक सार्थक संबंध बनाने में सक्षम बनाते हैं।"
कारदेखो एग्जिबिशन में आने वाले विजिटर्स एक आकर्षक एआई एक्सपीरियंस जोन का आनंद ले सकते हैं जिसमें लाइव डेमोनस्ट्रेशन, एक एआर/वीआर स्टूडियो और इन टेक्नोलॉजी रियल लाइफ एप्लिेशन को डिस्प्ले करने वाली एक्टिविटीज शामिल हैं। स्टेकहोल्डर्स भी कारदेखोकी स्मार्ट और टेक्नोलॉजी पर बेस्ड मोबिलिटी इकोसिस्टम का अनुभव कर सकते हैं। उपर बताई गई हमारी इनोवेटिव टेक्नोलॉजी को देखने के लिए आप हॉल नंबर 11 पर विजिट कर सकते हैं।