• English
  • Login / Register

कारदेखो ग्रुप ने शेयर्ड मोबिलिटी प्लेटफॉर्म रेव का किया अधिग्रहण

प्रकाशित: दिसंबर 04, 2023 12:19 pm । भानु

  • 155 Views
  • Write a कमेंट

Revv CarDekho

भारत की सबसे तेज बढ़ती और काफी पॉपुलर ऑटो टेक सॉल्यूशन कंपनी कारदेखो ग्रुप ने शेयर्ड मोबिलिटी प्लेटफॉर्म रेव को अपने समूह में मिलाकर ऑटोमोटिव एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने का फैसला किया है। 

कारदेखो, बाइकदेखो, गाड़ी.कॉम, जिगव्हील्स, पावरड्रिफ्ट, इंश्योरेंसदेखो और रूपी जैसे प्लेटफॉर्म्स को खड़ा करने वाला ये ग्रुप अब अपने हाउस ऑफ ब्रांड्स के अंतर्गत रेव की शेयर्ड मोबिलिटी की सर्विसेज भी मुहैया कराएगा। इस पा​र्टनरशिप से कारदेखो ग्रुप इस इकोसिस्टम में अपनी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल की सूझबूझ का परिचय देगा। इस ​अधिग्रहण के अंतर्गत रेव में ज्यादातर हिस्सेदारी का कारदेखो के पास रहेगी। 

बता दें कि शेयर्ड मोबिलिटी इंडस्ट्री में रेव एक बेहतर तरीके से स्थापित कंपनी है जिसके फ्लीट में अलग अलग तरह के काफी व्हीकल्स हैं। इस कंपनी की फ्लैक्सिबिलिटी, अफोर्डेबिलिटी और पूरे भारत में एक बड़े नेटवर्क की मौजूदगी से भारत के मोबिलिटी इंडस्ट्री को एक अहम हिस्सा बनाने के कारदेखो के मिशन को पूरा करने में मदद मिलेगी। इससे पारदर्शिता और और ओवरऑल कस्टमर एक्सपीरियंस तो बढ़ेगा ही, साथ ही एक तनाव मुक्त और अफोर्डेबल सेल्फ ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा। 

Revv CarDekho

कारदेखो ग्रुप के को फाउंंडर और सीईओ अमित जैन ने कहा कि  "मोबिलिटी सॉल्यूशंस में एक दमदार इकोसिस्टम तैयार करने के लिए हमारा फोकस रहेगा कि भारत में लोगों को एक अच्छा कस्टमर एक्सपीरियंस मिले जो नई जनरेशन की मोबिलिटी की जरूरतों को पूरा कर सके। ऐसे में टेक्नोलॉजी को इसमें शामिल करते हुए हम ना सिर्फ हमारी सर्विसेज को बढ़ा रहे हैं बल्कि एक बेहतर अनुभव भी देने का प्रयास करने जा रहे हैं। रेव को हमारे ग्रुप में शामिल करते हुए हम शेयर्ड मोबिलिटी सर्विसेज के तहत जनरेशन जेड कस्टमर्स की नई जरूरतों को पूरा करेंगे।’’

रेव के कारदेखो ग्रुप से स्मूद कस्टमर एक्सपीरियंस देने के लिए पूरे ऑटोमो​बाइल इकोसिस्टम को तैयार करने में टेक्नोलॉजी का एक अहम हिस्सा रहने वाला है।

“इस बारे में रेव के फाउंडर का कहना है कि कारदेखो ग्रुप के साथ जुड़ने से हम काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं। इस अलायंस के तहत पूरे देश में कस्टमर एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतर करने की दिशा में संभावनाओं की तलाश की जाएगी। हमारी शेयर्ड मोबिलिटी में पकड़ और कारदेखो की टेक्नोलॉजी में पकड़ के साथ उनकी इंडियन ऑटोमो​बाइल कस्टमर के प्रति समझ के दम पर हम फ्लैक्सिबल, अफोर्डेबल और टेक्नोलॉजी से लैस मोबिलिटी सॉल्यूशंस देने की दिशा में एक नया आयाम स्थापित करेंगे।”

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience