Login or Register for best CarDekho experience
Login

कार स्क्रैपेज पॉलिसी से जुड़े वो सभी सवाल जिनके जवाब आपको मिलेंगे यहां

प्रकाशित: अगस्त 23, 2021 06:05 pm । भानु

क्या है कार स्क्रैपेज पॉलिसी?

ये तो हम सब जानते हैं कि सरकार व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी लाने वाली है। इस पॉलिसी का मकसद ऐसे व्हीकल्स को चलन से बाहर करने से है जो वातावरण में ज्यादा पॉल्युशन फैलाते हैं। इस पॉलिसी के तहत 20 साल से ज्यादा पुराने वाहन अगर फिट नहीं पाए गए तो उन्हें स्क्रैप यानी कबाड़ में तब्दील कर दिया जाएगा। इसके बाद सरकार की ओर से लोगों को नई कार खरीदने के लिए इंसेटिव भी दिया जाएगा।

मगर एक कार ओनर होने के नाते इन सबका आप पर कितना असर पड़ेगा ये जानने के लिए आप इस पूरी पॉलिसी के बारे में जानें आगे:

किन कंडीशन में मेरी कार को कबाड़ में तब्दील कर दिया जाएगा?

  • आप की कार को स्क्रैप करने के पीछे की वजह हो सकती है:
  • उसके रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का एक्सपायर हो जाना
  • उसका फिटनैस टेस्ट में इंस्पेक्शन के दौरान फेल हो जाना
  • किसी सड़क दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा के दौरान उसका डैमेज हो जाना
  • या फिर आपकी कार जब्त हो जाने पर

इन सब परिस्थितियों के अलावा डीकमिशंड किए गए सरकारी व्हीकल्स को भी स्क्रैप किया जाएगा। इंस्पेक्शन के दौरान फिटनैस में फेल होने वाली कारों को सड़क पर ड्राइव करने की अनुमति बिल्कुल नहीं दी जाएगी।

मेरी कार को कहां स्क्रैप या टेस्ट कराया जा सकेगा?

एक बार आपकी कार का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एक्सपायरी डेट नजदीक आने लगेगी तो उस दौरान आपको रजिस्टर्ड ऑटोमेटेड व्हीकल इंस्पेक्शन सेंटर जाना होगा। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार पहले चरण में करीब 75 इंस्पेक्शन सेंटर्स खोलेगी जिनमें से 26 सेंटर्स पहले से ही खोल दिए गए हैं। इसके बाद पूरे भारत में ऐसे करीब 400 से 500 सेेंटर्स हो जाएंगे।

आपको अपनी कार को स्क्रैप कराने के लिए अपने नजदीक रजिस्टर्ड स्क्रैप सेंटर खुलने का इंतजार करना होगा। सरकार की आने वाले 4 से 5 सालों में 50 से 70 स्क्रैपिंग प्लांट्स खोलने की योजना है। इन सभी स्क्रैपिंग और इंस्पेक्शन सेंटर का पूरा ब्यौरा VAHAN के डेटाबेस से कनेक्टेड होगा। आप अपनी कार को सरकार के CERO MSTC और मारुति सुजुकी और टोयोटा के नोए​डा स्थित मौजूदा रजिस्टर्ड प्लांट्स में भी स्क्रैप करा सकेंगे। टाटा गुजरात में व्हीकल स्क्रैप प्लांट शुरू करेगी

इंस्पेक्शन के दौरान किन आधार पर किया जाएगा व्हीकल का टेस्ट?

टेस्टिंग की पूरी प्रक्रिया को लेकर अभी तक कोई ठोस रोडमैप तो तैयार नहीं किया गया है। मगर माना जा रहा है कि ये सेफ्टी और एमिशन टेस्टिंग की प्रक्रिया की तरह हो सकती है। ऐसे में कारों में सीट बेल्ट,एयरबैग्स जैसे सेफ्टी किट्स चैक किए जाएंगे और बीएस4 और बीएस6 नॉर्म्स के ​अनुसार पॉल्युशन टेस्ट भी किया जाएगा। इसके अलावा हेडलाइट्स अलाइनमेंट जैसी चीजें भी देखी जाएगी। साथ ही में आपकी कार के ब्रेक्स और इंजन कंपोनेंट्स को भी चैक किया जा सकता है कि कहीं उनमें कोई डैमेज या जंग तो नहीं लगी है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स की भी जांच की जा सकती है।

15 साल पुरानी कार का इंस्पेक्शन कराने में कितना खर्च आएगा?

फिटनेस इवेल्यूएशन और रजिस्ट्रेशन रिन्युअल में होने वाले संभावित खर्चे का पूरा ब्यौरा इस प्रकार से है:

2 व्हीलर्स: फिटनैस टेस्टिंग के 500 रुपये + आरसी रिन्युअल के 1,000 रुपये (कुल 1,500 रुपये)

4 व्हीलर्स: 1500 रुपये फिटनेस टेस्टिंग + 7000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये आरसी रिन्युअल (कुल 8,500 रुपये से लेकर 13,500 रुपये)

यदि आपके पास कोई इंपोर्टेड मोटरबाइक है तो आपको आरसी रिन्युअल के लिए 10,000 रुपये तक का भुगतान करना पड़ सकता है। वहीं इंपोर्टेड कारों से इस काम के लिए 40,000 रुपये तक लिए जा सकते हैं। इसके अलावा आपको 5 साल का रोड टैक्स भी भरना होगा। 50 साल से ज्यादा पुरानी विंटेज कारों के लिए रजिस्ट्रेशन रिन्युअल नियम आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर जान सकते हैं।

यदि मेरी कार इंस्पेक्शन में पास हुई तो कितने सालों तक मैं उसे ड्राइव कर सकता हूं?

यदि आपकी 15 साल पुरानी कार इंस्पेक्शन में पास हो गई तो आपको नई आरसी मिल जाएगी जो कि अगले 5 सालों के लिए मान्य रहेगी। इसके बाद फिर आपको रजिस्ट्रेशन रिन्युअल के लिए अपनी कार को इंस्पेक्ट कराना होगा जिसके बाद अगले पांच साल के लिए आपको फीस और रोड टैक्स भी भरने होंगे।

यह भी पढ़ें:किसी लग्जरी लाउंज से कम नहीं है महिंद्रा थार का ये मॉडिफाइड वर्जन

यदि मेरी कार इंस्पेक्शन में फेल हो गई तो मेरे पास दूसरा विकल्प क्या होगा?

हर कार को जरूरी रिपेयरिंग के बाद एक बार फिर से टेस्ट कराने का मौका मिलेगा। री टेस्ट में फेल होने के बाद कार को री रजिस्टर नहीं किया जाएगा और उसे एंड ऑफ लाइफ व्हीकल करार दे दिया जाएगा जिसे सार्वजनिक जगहों पर ड्राइव नहीं किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:गोल्डन बॉय नीरज को मिलने वाली एक्सयूवी700 कुछ ऐसी आ सकती है नजर

कार को स्क्रैप करने की पूरी प्रक्रिया क्या होगी?

आपके शहर के आसपास कई सारे व्हीकल स्क्रैप यार्ड मौजूद हैं। मगर आपको व्हीकल स्क्रैप कराने पर सरकार की ओर से दिए जाने वाली इंसेटिव स्क्रीन का फायदा उठाना है तो आपको रजिस्टर्ड स्क्रैपिंग स्टेशन से ही व्हीकल को स्क्रैप कराना होगा। यहां से आपकी गाड़ी का डेटा सरकार की वाहन वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा जहां आपकी पहचान भी सुनिश्चित की जाएगी। आप यहां क्लिक कर फॉर्म्स और डॉक्यूमेंटेशन के बारे में अधिक जान सकते हैं। एक बार वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद आपको एक स्क्रैप सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा। इसके बाद रजिस्टर्ड स्क्रैप प्लांट से आपकी कार की स्क्रैप वेल्यु निकाली जाएगी जिसका पूरा अमाउंट आपके बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा। आप चाहे तो चैक भी ले सकते हैं।

मेरी पुरानी कार स्क्रैप हो जाने के बाद कितने समय में मेरे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा?

स्क्रैप सर्टिफिकेट लेने के बाद जब आप नई कार खरीदने जाएंगे तो आपको राज्य सरकार की ओर से रोड टैक्स में पहले 15 सालों के लिए 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। सरकार की ओर से रजिस्ट्रेशन फीस भी माफ की जा सकती है वहीं कार मैन्युफैक्चरर्स को 15 प्रतिशत का डिस्काउंट देने के लिए भी कहा गया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि कौनसी कंपनियां ​व्हीकल स्क्रैप करा चुके कस्टमर्स को डिस्काउंट देती है।

व्हीकल स्क्रैप सेंटर पर मेरी कार के साथ क्या किया जाएगा?

व्हीकल स्क्रैप सेंटर पर आपकी कार को पूरी तरह से नष्ट किया जाएगा और उसमें से पार्ट्स और कंपोनेंट्स निकाले जाएंगे। इंजन ऑइल,ब्रेक फ्लूइड और फ्यूल को भी पूरी तरह से सुखा दिया जाएगा। कारों की बैट्री,टायर और वहील्स भी निकाल लिए जाएंगे। गाड़ियों के इंजन,ट्रांसमिशन,इंफोटेनमेंट सिस्टम,अल्टर्नेटर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल पार्ट्स को बेचा जाएगा। इस चीज से स्क्रैपिंग सेंटर्स को काफी फायदा पहुंचेगा।

एक बार कार को पूरी तरह से कबाड़ में तैयार करने के बाद इन्हे एक ऑफ साइट प्लांट पर ले जाया जाएगा। यहां एसी यूनिट,पाइप और हीटर कोर जैसे दोबारा से इस्तेमाल किए जा सकने वाले पार्ट्स को भी अलग कर लिया जाएगा। प्लास्कि और कांच के पार्ट्स हटा दिए जाएंगे। इसके बाद बाकी बची कार से नया मैटल तैयार किया जाएगा।

Share via

Write your कमेंट

P
praveen
Dec 9, 2022, 5:09:30 PM

I have a 2007 model car, now looking to buy a new car. The dealer isn't aware of this new policy. When and how can I get the benefits

S
sumit jain
Mar 30, 2022, 10:26:05 PM

When this policy will start in delhi

V
vibh rajput
Dec 8, 2021, 7:40:24 PM

when will this policy start ?

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत